शाहरुख खान के बाद अब सलमान खान भी खरीदेंगे IPL टीम? सल्लू भाई ने तोड़ी चुप्पी, किया बड़ा खुलासा

IPL: बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान (Salman Khan) ने एक दिलचस्प खुलासा किया है। उन्होंने यह खुलासा आईपीएल टीम को लेकर किया है। जो अब सुर्खियां बटोर रहा है।

iconPublished: 11 Aug 2025, 10:09 AM
iconUpdated: 11 Aug 2025, 10:12 AM

Salman Khan IPL Team: भारत में क्रिकेट शुरू से ही किसी न किसी तरह से फिल्मी दुनिया से जुड़ा रहा है। देश में इंडियन प्रीमियर लीग की शुरुआत के बाद ये और भी बढ़ गया। आईपीएल 2008 की शुरुआत में कई बिजनेसमैन के साथ-साथ बॉलीवुड हस्तियों ने भी आईपीएल टीमें खरीदीं। इनमें शाहरुख खान, जूही चावला, प्रीति जिंटा और शिल्पा शेट्टी शामिल थीं। लेकिन अब सलमान खान ने भी आईपीएल टीम को लेकर अपनी चुप्पी तोड़ी है।

बॉलीवुड स्टार सलमान खान (Salman Khan) ने आईपीएल 2008 का एक किस्सा शेयर किया। इसके साथ ही उन्होंने एक बड़ा खुलासा भी किया। सलमान ने ये भी बताया कि आईपीएल में टीम खरीदने को लेकर उनका क्या इरादा है।

आईपीएल टीम खरीदेंगे सलमान खान?

बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान (Salman Khan) ने हाल ही में खुलासा किया है कि उन्हें इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) की शुरुआत के समय एक टीम खरीदने का ऑफर मिला था, लेकिन उन्होंने इसे ठुकरा दिया। साल 2008 में जब आईपीएल का पहला सीजन शुरू हुआ था, तब यह प्रस्ताव सलमान के पास आया था।

Salman Khan breaks silence on IPL Team during World Padel League Season 3 kickoff press conference

हाल ही में मुंबई में एक इवेंट के दौरान जब सलमान खान से पूछा गया कि क्या वह भविष्य में आईपीएल टीम खरीदने की योजना बना रहे हैं, तो 59 वर्षीय एक्टर ने मुस्कुराते हुए कहा, “आईपीएल के लिए too old हो गए हम।” उन्होंने आगे जोड़ा, “ऑफर उस वक्त मिला था, लेकिन लिया नहीं। ऐसा नहीं है कि हमें कोई पछतावा है, हम खुश हैं।”

‘बिग बॉस 19’ के साथ आ रहे हैं सलमान खान

इसके अलावा, सलमान खान (Salman Khan) एक बार फिर रियलिटी शो बिग बॉस 19 को होस्ट करने के लिए तैयार हैं। यह शो 24 अगस्त से शुरू होगा, जो पहले जियो सिनेमा पर स्ट्रीम होगा और बाद में कलर्स टीवी पर प्रसारित होगा। इस सीजन की थीम 'घरवालों की सरकार' होगी और प्रोमो में संसद भवन की झलक दिखाई गई है। फैंस ये जानने के लिए उत्सुक हैं कि इस बार शो में कौन से नए चेहरे नजर आएंगे।

Salman Khan का अगला प्रोजेक्ट

सलमान खान इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म 'बैटल ऑफ गलवान' की शूटिंग में बिजी हैं। ये फिल्म 2020 में गलवान घाटी में हुए भारत-चीन संघर्ष पर आधारित है। अपूर्व लाखिया (शूटआउट एट लोखंडवाला फेम) द्वारा निर्देशित इस फिल्म में सलमान (Salman Khan) के लिए कई खतरनाक एक्शन सीन और मुश्किल शूटिंग लोकेशन हैं। यह फिल्म सलमान खान के अब तक के करियर की सबसे शारीरिक रूप से चुनौतीपूर्ण भूमिकाओं में से एक है। सलमान ने कहा कि उन्हें इस भूमिका के लिए बहुत मेहनत करनी पड़ी है और वह इसे करने के लिए उत्साहित हैं।

Read More Here:

SHARAFUDDIN ASHRAF EXCLUSIVE INTERVIEW: भारत-अफगानिस्तान के बीच होगा एशिया कप 2025 का फाइनल! क्या बोले शराफुद्दीन अशरफ?

लाखों में बिकी शुभमन गिल की ये जर्सी, रेस में जसप्रीत बुमराह का नाम भी शामिल

पाकिस्तान क्रिकेट पर लगा करप्शन का ठप्पा! ECB ने भ्रष्टाचार के आरोप में लगाया 5 साल का बैन, जानें पूरा मामला

आकाश दीप पर ICC लगाएगा बैन? ओवल टेस्ट में बेन डकेट को आउट करने के बाद कंधे पर हाथ रखने पर कोच ने की बोर्ड से सजा की मांग

Follow Us Google News