IPL: बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान (Salman Khan) ने एक दिलचस्प खुलासा किया है। उन्होंने यह खुलासा आईपीएल टीम को लेकर किया है। जो अब सुर्खियां बटोर रहा है।
शाहरुख खान के बाद अब सलमान खान भी खरीदेंगे IPL टीम? सल्लू भाई ने तोड़ी चुप्पी, किया बड़ा खुलासा

Salman Khan IPL Team: भारत में क्रिकेट शुरू से ही किसी न किसी तरह से फिल्मी दुनिया से जुड़ा रहा है। देश में इंडियन प्रीमियर लीग की शुरुआत के बाद ये और भी बढ़ गया। आईपीएल 2008 की शुरुआत में कई बिजनेसमैन के साथ-साथ बॉलीवुड हस्तियों ने भी आईपीएल टीमें खरीदीं। इनमें शाहरुख खान, जूही चावला, प्रीति जिंटा और शिल्पा शेट्टी शामिल थीं। लेकिन अब सलमान खान ने भी आईपीएल टीम को लेकर अपनी चुप्पी तोड़ी है।
बॉलीवुड स्टार सलमान खान (Salman Khan) ने आईपीएल 2008 का एक किस्सा शेयर किया। इसके साथ ही उन्होंने एक बड़ा खुलासा भी किया। सलमान ने ये भी बताया कि आईपीएल में टीम खरीदने को लेकर उनका क्या इरादा है।
आईपीएल टीम खरीदेंगे सलमान खान?
बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान (Salman Khan) ने हाल ही में खुलासा किया है कि उन्हें इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) की शुरुआत के समय एक टीम खरीदने का ऑफर मिला था, लेकिन उन्होंने इसे ठुकरा दिया। साल 2008 में जब आईपीएल का पहला सीजन शुरू हुआ था, तब यह प्रस्ताव सलमान के पास आया था।

हाल ही में मुंबई में एक इवेंट के दौरान जब सलमान खान से पूछा गया कि क्या वह भविष्य में आईपीएल टीम खरीदने की योजना बना रहे हैं, तो 59 वर्षीय एक्टर ने मुस्कुराते हुए कहा, “आईपीएल के लिए too old हो गए हम।” उन्होंने आगे जोड़ा, “ऑफर उस वक्त मिला था, लेकिन लिया नहीं। ऐसा नहीं है कि हमें कोई पछतावा है, हम खुश हैं।”
‘बिग बॉस 19’ के साथ आ रहे हैं सलमान खान
इसके अलावा, सलमान खान (Salman Khan) एक बार फिर रियलिटी शो बिग बॉस 19 को होस्ट करने के लिए तैयार हैं। यह शो 24 अगस्त से शुरू होगा, जो पहले जियो सिनेमा पर स्ट्रीम होगा और बाद में कलर्स टीवी पर प्रसारित होगा। इस सीजन की थीम 'घरवालों की सरकार' होगी और प्रोमो में संसद भवन की झलक दिखाई गई है। फैंस ये जानने के लिए उत्सुक हैं कि इस बार शो में कौन से नए चेहरे नजर आएंगे।
Iss baar Bigg Boss ke ghar ka drama hoga - Democrazy! Iss naye twist ke liye kya aap hai taiyaar?
— Salman Khan (@BeingSalmanKhan) August 9, 2025
Dekhiye #BiggBoss19, 24th August se, sirf #JioHotstar aur @ColorsTV par.@danubeprop #Vaseline @CitroenIndia #BiggBossOnJioHotstar #BB19OnJioHotstar pic.twitter.com/M0gQJXsKpZ
Salman Khan का अगला प्रोजेक्ट
सलमान खान इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म 'बैटल ऑफ गलवान' की शूटिंग में बिजी हैं। ये फिल्म 2020 में गलवान घाटी में हुए भारत-चीन संघर्ष पर आधारित है। अपूर्व लाखिया (शूटआउट एट लोखंडवाला फेम) द्वारा निर्देशित इस फिल्म में सलमान (Salman Khan) के लिए कई खतरनाक एक्शन सीन और मुश्किल शूटिंग लोकेशन हैं। यह फिल्म सलमान खान के अब तक के करियर की सबसे शारीरिक रूप से चुनौतीपूर्ण भूमिकाओं में से एक है। सलमान ने कहा कि उन्हें इस भूमिका के लिए बहुत मेहनत करनी पड़ी है और वह इसे करने के लिए उत्साहित हैं।
Read More Here:
लाखों में बिकी शुभमन गिल की ये जर्सी, रेस में जसप्रीत बुमराह का नाम भी शामिल