कब सुधरेगा ये पाकिस्तान? सुपर-4 में भारत से हार के बाद सलमान आगा के होश आए ठिकाने, मुंह उठाए पहुंचे पोस्ट मैच सेरेमनी में

IND vs PAK: पाकिस्तानी कप्तान सलमान अली आगा को सुपर 4 में भारत के खिलाफ हार के बाद होश आया और इसके बाद वे पोस्ट मैच सेरेमनी में मौजूद रहे

iconPublished: 22 Sep 2025, 01:21 AM
iconUpdated: 22 Sep 2025, 01:30 AM

भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप 2025 के सुपर 4 का मुकाबला दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला गया। इस मुकाबले में भारतीय टीम ने दमदार प्रदर्शन किया और आसानी से जीत दर्ज कर अंक तालिका में 2 अंक अपने नाम किए।

इस मैच में भारतीय टीम का दबदबा एक बार फिर देखने को मिला। मुकाबले के अंत में भारतीय टीम ने पाकिस्तान के खिलाड़ियों से हाथ मिलाने से इनकार किया। हालांकि, इस बार पाक कप्तान सलमान आगा पोस्ट मैच में उपस्थित रहे।

IND vs PAK: प्रेस कॉन्फ्रेंस में आए सलमान आगा

भारत और पाकिस्तान के बीच जब एशिया कप 2025 के ग्रुप स्टेज का मुकाबला खेला गया था, तब भारतीय टीम ने पाकिस्तान के खिलाड़ियों से हाथ मिलाने से इनकार किया था। इसके बाद पाक कप्तान सलमान आगा न तो प्रेस कॉन्फ्रेंस में आए और न ही पोस्ट-मैच मीडिया का सामना किया।

Image

इसकी वजह से उनकी काफी आलोचना हुई और यह मुद्दा सोशल मीडिया पर भी काफी चर्चा में रहा। हालांकि, भारत के खिलाफ सुपर 4 के मुकाबले में हार के बाद, सलमान आगा इस बार पोस्ट मैच सेरेमनी और प्रेस कॉन्फ्रेंस में मीडिया का सामना करने पहुंचे और सभी सवालों का जवाब दिया।

IND vs PAK: पिछले मुकाबले में हुआ था विवाद

पाकिस्तान के खिलाफ ग्रुप स्टेज के मुकाबले के बाद टीम इंडिया ने पाकिस्तानी खिलाड़ियों से हाथ मिलाने से इनकार कर दिया था। इसके बाद भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने जीत भारतीय सेना को समर्पित की थी। हालांकि, इस कदम के बाद विवाद शुरू हो गया।

India Pakistan Handshake Controversy: Pakistan File Complaint Over Indian Team's Post-Match Handshake Snub | Cricket News - News18

भारतीय टीम का हाथ नहीं मिलना पाकिस्तान को पसंद नहीं आया और उन्होंने टीम इंडिया और मैच रेफरी के खिलाफ आईसीसी में शिकायत दर्ज करवाई। इसके अलावा, मांग पूरी न होने पर उन्होंने यूएई के खिलाफ मुकाबला खेलने से इनकार भी किया था। लेकिन अंत में उन्हें मैच खेलना पड़ा, और इस दौरान उन्हें एक बार फिर अपनी बेज्ज़ती सहनी पड़ी।

Read more: IND vs PAK Highlights: अभिषेक शर्मा के तूफान में उड़ा पाकिस्तान, सुपर-4 में भारत ने 6 विकेट से रौंदा; पाक गेंदबाजों की उड़ी नींद

IND vs PAK: एक या दो नहीं... टीम इंडिया ने छोड़े टोटल 4 कैच और 2 रन आउट, जानिए किस-किस खिलाड़ी ने किया ब्लंडर

Follow Us Google News