IND vs PAK: पाकिस्तानी कप्तान सलमान अली आगा को सुपर 4 में भारत के खिलाफ हार के बाद होश आया और इसके बाद वे पोस्ट मैच सेरेमनी में मौजूद रहे
कब सुधरेगा ये पाकिस्तान? सुपर-4 में भारत से हार के बाद सलमान आगा के होश आए ठिकाने, मुंह उठाए पहुंचे पोस्ट मैच सेरेमनी में

भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप 2025 के सुपर 4 का मुकाबला दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला गया। इस मुकाबले में भारतीय टीम ने दमदार प्रदर्शन किया और आसानी से जीत दर्ज कर अंक तालिका में 2 अंक अपने नाम किए।
इस मैच में भारतीय टीम का दबदबा एक बार फिर देखने को मिला। मुकाबले के अंत में भारतीय टीम ने पाकिस्तान के खिलाड़ियों से हाथ मिलाने से इनकार किया। हालांकि, इस बार पाक कप्तान सलमान आगा पोस्ट मैच में उपस्थित रहे।
IND vs PAK: प्रेस कॉन्फ्रेंस में आए सलमान आगा
भारत और पाकिस्तान के बीच जब एशिया कप 2025 के ग्रुप स्टेज का मुकाबला खेला गया था, तब भारतीय टीम ने पाकिस्तान के खिलाड़ियों से हाथ मिलाने से इनकार किया था। इसके बाद पाक कप्तान सलमान आगा न तो प्रेस कॉन्फ्रेंस में आए और न ही पोस्ट-मैच मीडिया का सामना किया।
इसकी वजह से उनकी काफी आलोचना हुई और यह मुद्दा सोशल मीडिया पर भी काफी चर्चा में रहा। हालांकि, भारत के खिलाफ सुपर 4 के मुकाबले में हार के बाद, सलमान आगा इस बार पोस्ट मैच सेरेमनी और प्रेस कॉन्फ्रेंस में मीडिया का सामना करने पहुंचे और सभी सवालों का जवाब दिया।
IND vs PAK: पिछले मुकाबले में हुआ था विवाद
पाकिस्तान के खिलाफ ग्रुप स्टेज के मुकाबले के बाद टीम इंडिया ने पाकिस्तानी खिलाड़ियों से हाथ मिलाने से इनकार कर दिया था। इसके बाद भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने जीत भारतीय सेना को समर्पित की थी। हालांकि, इस कदम के बाद विवाद शुरू हो गया।
भारतीय टीम का हाथ नहीं मिलना पाकिस्तान को पसंद नहीं आया और उन्होंने टीम इंडिया और मैच रेफरी के खिलाफ आईसीसी में शिकायत दर्ज करवाई। इसके अलावा, मांग पूरी न होने पर उन्होंने यूएई के खिलाफ मुकाबला खेलने से इनकार भी किया था। लेकिन अंत में उन्हें मैच खेलना पड़ा, और इस दौरान उन्हें एक बार फिर अपनी बेज्ज़ती सहनी पड़ी।