Virat Kohli: सैयारा तू तो बदला नहीं...' बिना खाता खोले आउट हुए विराट कोहली तो सोशल मीडिया पर हुई मीम्स की बरसात

Virat Kohli: पर्थ वनडे मुकाबले में जब टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली बिना खाता खोले पवेलियन से रवाना हुए उनके फैंस का जो हाल था वो शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता।

icon द्वारा Shubhamvada
iconPublished: 19 Oct 2025, 01:32 PM
iconUpdated: 19 Oct 2025, 01:48 PM

Virat Kohli: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे पहले वनडे मुकाबले में बारिश ने नाक में दम करके रखा है। जैसे मैच शुरू होता है और 2-3 ओवर का खेल पाता है फिर बारिश आ जाती है और गेम का सारा फ्लो तोड़ देती है।

पर्थ वनडे मुकाबले में टीम इंडिया की शुरुआत बेहद खराब रही। रोहित शर्मा के रूप में टीम इंडिया को पहला तो विराट कोहली के रूप में भारत को दूसरा झटका लगा। किंग कोहली बिना खाता खोले ही पवेलियन रवाना हो गए। विराट के डक आउट होने के बाद सोशल मीडिया पर फैंस ने तरह-तरह के रिएक्शन देने भी शुरू कर दिए।

Virat Kohli Duck
Virat Kohli Duck Out

रोहित-Virat Kohli का फ्लॉप कमबैक

रोहित शर्मा जब 8 रन बनाकर आउट हुए तो विराट कोहली (Virat kohli) तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे। फैंस को ऐसा लगा उनका 7 महीने का लंबा इंतजार खत्म हुआ और आज वो अपने हीरो को मैदान पर लंबे-लंबे चौके-छक्के लगाते देखेंगे। पर ऐसा कुछ हो पाता उससे पहले कोहली 8 गेंदों पर बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए।

सोशल मीडिया पर आई रिएक्शन की बाढ़

रोहित-कोहली के कमबैक पर ये नजारा देखकर एक ओर जहां कुछ फैंस का दिल ही टूट गया तो वहीं कुछ फैंस ने सोशल मीडिया पर ऐसे रिएक्शन दिए जिसे देखकर हंसी रुकने का नाम नहीं ले रही है। आइए इन रिएक्शन का उदाहरण आपको भी दिखाते हैं।

1760848292245 Virat Kohli India Australia 1st ODI 3
1760848273415 Virat Kohli India Australia 1st ODI 2

बारिश ने किया मैच का मजा किरकिरा

बात करें मुकाबले की तो बारिश ने पर्थ वनडे को मजाक बना दिया है। ये कहना गलत नहीं होगा। ऐसा इसलिए क्योंकि अब तक 4 बार मुकाबला बारिश के चलते रोका जा चुका है। जब भी बारिश से मैच रुका है, ओवर में कटौती देखने को मिली है। ऑस्ट्रेलिया के कप्तान मिशेल मार्श ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया। भारत ने पहले बैटिंग करते हुए खबर लिखे जाने तक 16.4 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 52 रन बना दिए हैं।

Read More: Virat Kohli: किंग कोहली के लिए इससे ज्यादा बुरा वक्त नहीं आ सकता, आंकड़े देख रोने लग जाएंगे फैंस; 'अशुभ' रही वापसी

India vs Australia 1st ODI: पर्थ में बारिश ने डाला मैच में खलल, सिर्फ 10 मिनट की देरी के लिए कटा 1-1 ओवर, क्या है पूरा माजरा?

ऑस्ट्रेलिया में पहली बार विराट कोहली के साथ हुआ ऐसा