Virat Kohli: पर्थ वनडे मुकाबले में जब टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली बिना खाता खोले पवेलियन से रवाना हुए उनके फैंस का जो हाल था वो शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता।
Virat Kohli: सैयारा तू तो बदला नहीं...' बिना खाता खोले आउट हुए विराट कोहली तो सोशल मीडिया पर हुई मीम्स की बरसात

Table of Contents
Virat Kohli: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे पहले वनडे मुकाबले में बारिश ने नाक में दम करके रखा है। जैसे मैच शुरू होता है और 2-3 ओवर का खेल पाता है फिर बारिश आ जाती है और गेम का सारा फ्लो तोड़ देती है।
पर्थ वनडे मुकाबले में टीम इंडिया की शुरुआत बेहद खराब रही। रोहित शर्मा के रूप में टीम इंडिया को पहला तो विराट कोहली के रूप में भारत को दूसरा झटका लगा। किंग कोहली बिना खाता खोले ही पवेलियन रवाना हो गए। विराट के डक आउट होने के बाद सोशल मीडिया पर फैंस ने तरह-तरह के रिएक्शन देने भी शुरू कर दिए।

रोहित-Virat Kohli का फ्लॉप कमबैक
रोहित शर्मा जब 8 रन बनाकर आउट हुए तो विराट कोहली (Virat kohli) तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे। फैंस को ऐसा लगा उनका 7 महीने का लंबा इंतजार खत्म हुआ और आज वो अपने हीरो को मैदान पर लंबे-लंबे चौके-छक्के लगाते देखेंगे। पर ऐसा कुछ हो पाता उससे पहले कोहली 8 गेंदों पर बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए।
Virat Kohli's first duck in Australia! pic.twitter.com/t5rNeyFd4J
— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) October 19, 2025
सोशल मीडिया पर आई रिएक्शन की बाढ़
रोहित-कोहली के कमबैक पर ये नजारा देखकर एक ओर जहां कुछ फैंस का दिल ही टूट गया तो वहीं कुछ फैंस ने सोशल मीडिया पर ऐसे रिएक्शन दिए जिसे देखकर हंसी रुकने का नाम नहीं ले रही है। आइए इन रिएक्शन का उदाहरण आपको भी दिखाते हैं।


— 𝐀𝐦𝐚𝐧. (@kingxAman18) October 19, 2025
Dil Tut gya hume Ro-Ko chle gye 😭 ek 8 run ek 0 run
— science world (@retweetman72) October 19, 2025
बारिश ने किया मैच का मजा किरकिरा
बात करें मुकाबले की तो बारिश ने पर्थ वनडे को मजाक बना दिया है। ये कहना गलत नहीं होगा। ऐसा इसलिए क्योंकि अब तक 4 बार मुकाबला बारिश के चलते रोका जा चुका है। जब भी बारिश से मैच रुका है, ओवर में कटौती देखने को मिली है। ऑस्ट्रेलिया के कप्तान मिशेल मार्श ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया। भारत ने पहले बैटिंग करते हुए खबर लिखे जाने तक 16.4 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 52 रन बना दिए हैं।
ऑस्ट्रेलिया में पहली बार विराट कोहली के साथ हुआ ऐसा