Saina Nehwal and Parupalli Kashyap: भारतीय बैडमिंटन स्टार साइना नेहवाल और पारुपल्ली कश्यप ने अलग होने की घोषणा के कुछ सप्ताह बाद अपने रिश्ते को दूसरा मौका देने का फैसला किया है।
साइना नेहवाल और पारुपल्ली कश्यप ने तलाक के फैसले के बाद शादी को दिया दूसरा मौका, सोशल मीडिया पर शेयर की फोटो

Saina Nehwal and Parupalli Kashyap reunite: भारत की बैडमिंटन स्टार साइना नेहवाल और उनके पति पारुपल्ली कश्यप ने अपनी शादी को एक और मौका देने का फैसला किया है। इस फैसले ने न सिर्फ खेल जगत को चौंका दिया है, बल्कि उनके फैंस के चेहरों पर भी मुस्कान ला दी है।
गौरतलब है कि साइना नेहवाल (Saina Nehwal) ने 13 जुलाई को अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर पारुपल्ली कश्यप से अलग होने की जानकारी दी थी, जिससे उनके फैंस और खेल जगत में निराशा हुई थी। अब इस कपल के इस फैसले से उनके फैंस में खुशी की लहर दौड़ गई है।
साइना-कश्यप ने शादी को दिया दूसरा मौका
इस जोड़े ने सोशल मीडिया पर एक नई तस्वीर शेयर करके अपने फॉलोअर्स को चौंका दिया, साइना नेहवाल और पारुपल्ली कश्यप में दोनों साथ नजर आ रहे हैं। साइना ने इस तस्वीर के साथ एक बेहद भावुक पोस्ट लिखा, जिसमें उन्होंने अपने इस फैसले की वजह बताई। उन्होंने लिखा, "कभी-कभी दूरियां आपको साथ रहने की अहमियत सिखाती हैं। लीजिए, हम फिर से कोशिश कर रहे हैं।"
View this post on Instagram
तीन हफ्ते में वापस लिया तलाक का फैसला
यह नई शुरुआत तब हुई है जब जुलाई में साइना नेहवाल (Saina Nehwal) ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक लंबा नोट लिखा था, जिसमें उन्होंने बताया था कि काफी सोच-विचार के बाद उन्होंने और कश्यप ने अलग होने का फैसला किया है।
उस नोट में साइना नेहवाल (Saina Nehwal) ने लिखा था, "जिंदगी कभी-कभी हमें अलग-अलग दिशाओं में ले जाती है। काफी सोच-विचार के बाद, कश्यप पारुपल्ली और मैंने अलग होने का फैसला किया है। हम अपने और एक-दूसरे के लिए शांति, विकास और सुधार का रास्ता चुन रहे हैं। मैं उन सभी यादों के लिए आभारी हूं और भविष्य के लिए शुभकामनाएं देती हूं।"

Saina Nehwal और पारुपल्ली कश्यप लव स्टोरी
साइना नेहवाल और पारुपल्ली कश्यप की लव स्टोरी बैडमिंटन कोर्ट पर शुरू हुई थी। दोनों ने पुलेला गोपीचंद अकादमी में साथ ट्रेनिंग की और लगभग एक दशक तक एक-दूसरे के साथ रिलेशनशिप में रहने के बाद 2018 में शादी कर ली।
Read More Here:
रोहित शर्मा की जगह शुभमन गिल को वनडे कप्तानी सौंपेगी BCCI? चेतन शर्मा ने किया बड़ा खुलासा; EXCLUSIVE