IND vs PAK: 'जनरेशन टैलेंट' सैम अयूब की निकली हवा, 'गोल्डन डक' पर आउट हुआ पाक बल्लेबाज; ट्रोलिंग का हुए शिकार

IND vs PAK, Saim Ayub: पाकिस्तान के 'जनरेशन टैलेंट' कहे जाने वाले सैम अयूब भारत के खिलाफ पूरी तरह फ्लॉप हुए, जिसके बाद उनकी जमकर आलोचना की गई।

iconPublished: 14 Sep 2025, 10:02 PM
iconUpdated: 14 Sep 2025, 11:34 PM

IND vs PAK, Saim Ayub Trolled: पाकिस्तान क्रिकेट टीम के 'जनरेशन टैलेंट' कहे जाने वाले युवा बल्लेबाज सैम अयूब (Saim Ayub) की एशिया कप 2025 में भारत के खिलाफ (IND vs PAK) हवा निकल गई। अयूब पारी की पहली लीगल डिलिवरी पर गोल्डन डक का शिकार होकर पवेलियन लौटे, जिसके बाद उन्हें जमकर ट्रोल किया जा रहा है।

पाकिस्तान के पूर्व ऑलराउंडर तनवीर अहमद ने मुकाबले से पहले दावा करते हुए कहा था कि एशिया कप में सैम अयूब भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह पर 6 छक्के लगाएगा, लेकिन अफसोस पाक बल्लेबाज बिना खाता खोले ही पवेलियन लौट गया।

हार्दिक पांड्या ने लिया विकेट, जमकर ट्रोल हुए Saim Ayub

मुकाबले में पाकिस्तान ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला किया। भारत के लिए ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या को पहले ओवर की जिम्मेदारी सौंपी गई। हार्दिक ने पहली गेंद वाइड फेंकी। फिर पहली लीगल डिलिवरी पर उन्होंने पाकिस्तानी ओपनर सैम अयूब को गोल्डन डक पर पवेलियन भेज दिया।

अयूब के आउट होते ही उन्हें जमकर ट्रोल किया जाने लगा। जगह-जगह अयूब को लेकर बात हो रही है। बताते चलें कि पाकिस्तान ने टूर्नामेंट का पहला मुकाबला ओमान के खिलाफ खेला था और उस मैच में भी सैम अयूब बिना खाता खोले ही पवेलियन लौट गए थे।

पिछली पांच पारियों में 3 गोल्डन डक (Saim Ayub)

अगर आप सैम अयूब की पिछली पांच टी20 इंटरनेशनल पारियों पर नजर डालते हैं, तो उसमें आपको 3 गोल्डन डक देखने को मिल जाएंगे। वहीं बाकी दो पारियों में उन्होंने 11 और 17 रन बनाए हैं। टी20 इंटरनेशनल की पिछली 4 पारियों में सैम अयूब ने क्रमश: 00, 11, 17, 00 और 00 रन बनाए हैं।

Saim Ayub

मुकाबले के लिए टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन

अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), शिवम दुबे, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, वरुण चक्रवर्ती

मुकाबले के लिए पाकिस्तान की प्लेइंग इलेवन

साहिबजादा फरहान, सईम अयूब, मोहम्मद हारिस (विकेटकीपर), फखर जमान, सलमान आगा (कप्तान), हसन नवाज, मोहम्मद नवाज, फहीम अशरफ, शाहीन अफरीदी, सुफियान मुकीम, अबरार अहमद।

Read more: IND vs PAK: पाकिस्तान ने भारत के सामने रखा 128 रन का लक्ष्य, शाहीन अफरीदी ने बल्ले से किया कमाल; कुलदीप के नाम 3 विकेट

IND vs PAK: भारत के सामने बुरी तरह 'थर्राए' सलमान आगा, 12 गेंदों में 3 रन बनाकर आउट; पाक कप्तान ने T20I को बनाया टेस्ट

Follow Us Google News