बातों में हीरो, खेल में जीरो... पाकिस्तान के सैम अयूब हुए डक 'हैट्रिक' का शिकार; अभी तक एशिया कप में नहीं खुला खाता

Saim Ayub: एशिया कप 2025 में पाकिस्तानी सलामी बल्लेबाज़ सैम अयूब से सभी को काफ़ी उम्मीदें थीं। हालांकि उनका प्रदर्शन लगातार फ्लॉप साबित हो रहा है और वे तीसरी बार शून्य के स्कोर पर आउट हुए हैं।

iconPublished: 17 Sep 2025, 09:28 PM
iconUpdated: 17 Sep 2025, 09:36 PM

Saim Ayub Duck vs UAE: एशिया कप 2025 के 10वें मुकाबले में पाकिस्तान और यूएई की भिड़ंत होने वाली थी। इस मैच को लेकर काफ़ी विवाद देखने को मिला, जहाँ रिपोर्ट्स के मुताबिक़ पाकिस्तान ने मुकाबला खेलने से इनकार कर दिया था। हालांकि अब यह मैच 1 घंटे की देरी से शुरू हो चुका है।

इस मुकाबले में पाकिस्तान की टीम ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए पारी की शुरुआत की, लेकिन उनका आगाज़ एक बार फिर निराशाजनक रहा। सलामी बल्लेबाज़ सैम अयूब शून्य पर आउट हो गए। खास बात यह है कि वह इस पूरे टूर्नामेंट में अब तक खाता नहीं खोल पाए हैं।

Saim Ayub फिर शून्य पर आउट

एशिया कप 2025 के 10वें मुकाबले में पाकिस्तान की टीम जब बल्लेबाज़ी कर रही थी, तो सलामी बल्लेबाज़ सैम अयूब (Saim Ayub) दूसरे ही गेंद पर जुनैद सिद्दीकी का शिकार बन गए। यह टूर्नामेंट उनके लिए बेहद खराब साबित हो रहा है। अयूब अभी तक खाता नहीं खोल पाए हैं ओमान, भारत और अब यूएई के खिलाफ वे लगातार शून्य पर आउट हुए हैं।

Saim Ayub wearing a green cricket uniform with a helmet and gloves, holding a bat, standing on a cricket field. The uniform has a Pepsi logo on the sleeve and pants. He is positioned with one leg raised on a boundary cushion.

नाम बड़े, दर्शन छोटे

इस टूर्नामेंट से पहले सैम अयूब (Saim Ayub) से पाकिस्तान टीम और फैंस को बड़ी उम्मीदें थीं। पूर्व क्रिकेटर तनवीर अहमद ने यहाँ तक दावा किया था कि अयूब जसप्रीत बुमराह को छह गेंदों पर छह छक्के जड़ देंगे। लेकिन हकीकत यह रही कि छक्के तो दूर, अयूब एक रन भी नहीं बना पाए हैं। हालांकि, गेंदबाज़ी में उन्होंने कुछ अहम योगदान जरूर दिया है।

Saim Ayub wearing a green cricket helmet with a star and Pakistan emblem, a protective face guard, and a green uniform with Pepsi and TCL logos. The uniform has the Asia Cup logo. A watermark from Asia Cup is visible.

सुपर 4 की रेस में अहम मुकाबला

यूएई और पाकिस्तान के बीच खेला जा रहा यह मुकाबला सुपर 4 के लिहाज़ से बेहद अहम है। दोनों टीमों के खाते में 2-2 अंक हैं, इसलिए इस मैच का नतीजा सीधे क्वालीफिकेशन तय करेगा। जो भी टीम जीत दर्ज करेगी, वह सुपर 4 में जगह बना लेगी। ऐसे में यह मुकाबला ‘करो या मरो’ वाला बन गया है।

Read More: कौन है एंडी पाइक्रॉफ्ट? जिसकी कारण पाकिस्तान है बौखलाया, कर रहा एशिया कप बायकॉट करने की बात

Asia Cup छोड़कर क्यों भाग रहा पाकिस्तान? UAE के खिलाफ नहीं खेला तो होगा भारी नुकसान, जानें पूरा मामला

अफरीदी को कुत्ता कहा था तब कुछ नहीं... मोहम्मद युसूफ को सूर्यकुमार यादव को सूअर कहने का कोई पछतावा नहीं, क्या दी सफाई?

Follow Us Google News