Sai Sudharsan Wicket: शतक से चूके पर दिल जीत गए साई सुदर्शन, दिल्ली टेस्ट में भारत के लिए खेली अहम पारी; फैंस ने लुटाया प्यार

Sai Sudharsan: वेस्टइंडीज के खिलाफ दिल्ली में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मुकाबले में साई सुदर्शन ने भले ही अपना शतक मिस किया लेकिन उन्होंने सभी फैंस का दिल जीत लिया।

iconPublished: 10 Oct 2025, 05:26 PM
iconUpdated: 10 Oct 2025, 05:34 PM

Sai Sudharsan vs West Indies: दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले जा रहे दूसरे टेस्ट में साई सुदर्शन ने ऐसा प्रदर्शन किया जिसने हर क्रिकेट प्रेमी का दिल जीत लिया। भले ही वे महज 13 रनों से अपना पहला टेस्ट शतक चूक गए हों, लेकिन जिस तरह उन्होंने टीम इंडिया को मुश्किल हालात से संभाला, उसने हर आलोचक को जवाब दे दिया।

पिछले कुछ महीनों से साई सुदर्शन (Sai Sudharsan) के चयन पर कई सवाल उठाए जा रहे थे और ये कहा जा रहा था कि उन्हें अब तक अपनी प्रतिभा साबित करने का मौका नहीं मिला या उन्होंने उसका पूरा फायदा नहीं उठाया। लेकिन दिल्ली टेस्ट में उनका जवाब बल्ले से आया। 165 गेंदों पर 87 रनों की जुझारू पारी ने टीम इंडिया की पारी को मजबूती दी।

Sai Sudharsan की शानदार पारी

दिल्ली के मैदान पर साई सुदर्शन (Sai Sudharsan) की ये पारी एक खास वजह से भी ऐतिहासिक बन गई। साल 2002 में इसी मैदान पर सौरव गांगुली ने जिम्बाब्वे के खिलाफ तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए 136 रनों की पारी खेली थी। उसके बाद 23 साल तक भारत के लिए इस पोज़ीशन पर कोई बाएं हाथ का बल्लेबाज इतनी बड़ी पारी नहीं खेल पाया था। अब साई ने वही करिश्मा दोहराया, हालांकि वे शतक से थोड़े फासले पर रुक गए।

Sai Sudharsan in white cricket uniform and blue helmet walks off the field towards the pavilion with a dejected expression, scoreboard in foreground shows SAI SUDHARSAN 87 off 165 balls, background includes stadium seating with spectators and a red banner reading FREEMANS above sponsor logos.

तीसरे नंबर पर बाएं हाथ के बल्लेबाज की नई उम्मीद

राहुल द्रविड़ और चेतेश्वर पुजारा जैसे दिग्गजों ने सालों तक भारत के लिए तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी की और कई रिकॉर्ड बनाए, लेकिन दोनों ही दाएं हाथ के बल्लेबाज थे। अब लंबे समय बाद भारत को तीसरे नंबर पर एक बाएं हाथ का भरोसेमंद चेहरा मिला है। साई सुदर्शन की इस पारी में 12 शानदार चौके शामिल रहे और ये उनके टेस्ट करियर का दूसरा अर्धशतक रहा।

Read more: IND vs WI 2nd Test Day 1 Stumps: यशस्वी जायसवाल का जवाब नहीं, साई सुदर्शन शतक से चूके; पहले दिन का खेल खत्म होने तक भारत का स्कोर 318/2

IND vs AUS ODI: रोहित शर्मा ने ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए कसी कमर, प्रैक्टिस सेशन में जड़े गगनचुंबी छक्के; VIDEO वायरल

Asia Cup Trophy: ना पाकिस्तान ना भारत... इस देश में रखी है चैंपियंस ट्रॉफी, जिद पर अड़े नकवी, BCCI के सामने रखी ये शर्त