IND vs ENG 4th Test Playing XI: और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का चौथा मुकाबला बुधवार, 23 जुलाई को मैनचेस्टर में खेला जाएगा। इस टेस्ट मुकाबले से पहले टीम इंडिया की प्लेइंग XI बड़ा सिरदर्द बनी हुई है।
चौथे टेस्ट से बाहर होंगे करुण नायर! नंबर 3 पर कौन से खिलाड़ी की होगी एंट्री? मैनचेस्टर टेस्ट में ऐसी होगी टीम इंडिया की Playing XI

Table of Contents
IND vs ENG 4th Test Playing XI: इंग्लैंड दौरे पर गई भारतीय टीम 23 जुलाई से टेस्ट सीरीज का चौथा मुकाबला मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड स्टेडियम में खेलेगी। इससे पहले चौथे टेस्ट के लिए टीम इंडिया की प्लेइंग XI (Playing XI) कप्तान शुभमन गिल और कोच गौतम गंभीर के लिए बड़ा सिरदर्द बनी हुई है।
चौथे टेस्ट से पहले टीम इंडिया के तीन खिलाड़ी चोटिल हो गए। शुभमन गिल ने बीती शाम प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि आकाश दीप चोट की वजह से चौथा टेस्ट मुकाबला नहीं खेल पाएंगे तो नीतीश रेड्डी चोट की वजह से सीरीज से ही बाहर हो गए हैं। ऐसे में टीम इंडिया की एक परफेक्ट प्लेइंग 11 (Playing XI) कप्तान और कोच दोनों के लिए चिंता का विषय बनी हुई है।

करुण नायर हो सकते हैं ड्रॉप
इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में टीम इंडिया की ओर से साई सुदर्शन को टेस्ट की डेब्यू कैप सौंपी गई थी। हालांकि, जब वे इस मैच में फ्लॉप साबित हुए तो उन्हें एजबेस्टन और लॉर्ड्स दोनों ही टेस्ट से ड्रॉप कर दिया गया था। एजबेस्ट और लॉर्ड्स टेस्ट में सुदर्शन की जगह यानी नंबर तीन पर कप्तान और कोच ने करुण नायर को भेजा। करुण नायर अभी तक इस सीरीज में कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं।

साई सुदर्शन को Playing XI में मौका!
इंडियन एक्सप्रेस की मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, मैनचेस्टर टेस्ट में टीम इंडिया की प्लेइंग XI (Playing XI) में बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है। सीरीज के चौथे टेस्ट मैच में एक बार फिर साई सुदर्शन की वापसी देखने को मिल सकती है। मंगलवार, 22 जुलाई मैनचेस्टर में बारिश के कारण टीम इंडिया की प्रैक्टिस सेशन क्लोज डोर में हुआ लेकिन इस दौरान सुदर्शन को कवर्स वाली पिच पर बल्लेबाजी का अभ्यास करते हुए देखा गया।
View this post on Instagram
करुण नायर का प्रदर्शन
मैनचेस्टर में बारिश के कारण पिच को कवर्स को ढक दिया गया है लेकिन इस दौरान साई सुदर्शन को इस कवर्स पर बल्लेबाजी अभ्यास करते हुए देखा गया। ऐसा माना जा रहा है साई सुदर्शन को करुण नायर की जगह टीम की प्लेइंग 11 (Playing XI) में तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी का मौका मिल सकता है। करुण नायर ने इस टेस्ट की 6 पारियों 0, 20, 31, 26, 40, और 14 यानी कुल 131 रन बनाए हैं।
🚨 THE LIKELY TEAM INDIA CHANGES FOR THE 4th TEST 🚨 [Express Sports]
— Johns. (@CricCrazyJohns) July 23, 2025
- Sai Sudharsan in, Karun Nair out.
- Ansul Kamboj in for Akash Deep.
- Shardul Thakur in for Nitish. pic.twitter.com/FcMm3Z0c2u
अंशुल कंबोज का हो सकता है डेब्यू
साई सुदर्शन के अलावा टीम इंडिया में आकाश दीप की जगह अंशुल कंबोज का डेब्यू देखने को मिल सकता है। 24 साल के अंशुल कंबोज को हाल ही में मैनचेस्ट टेस्ट से पहले भारतीय स्क्वॉड में शामिल किया गया। शुभमन गिल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा था कि अंशुल अपने टेस्ट डेब्यू के बेहद करीब हैं। ऐसे में संभव है कि आकाश दीप की जगह टीम में अंशुल कंबोज को जगह दी जाए।
🚨 NO KARUN NAIR FOR 4TH TEST Vs ENGLAND 🚨
— Tanuj (@ImTanujSingh) July 23, 2025
- Karun Nair is likely to be dropped from the 4th Test Vs England, Sai Sudharsan likely to replace him. (Express Sports). pic.twitter.com/s1L9uL0Spu
नीतीश रेड्डी की जगह कौन?
ऑलराउंडर नीतीश रेड्डी की जगह प्लेइंग इलेवन में शार्दुल ठाकुर को मौका दिया जा सकता है। शार्दुल लीड्स टेस्ट में टीम इंडिया की प्लेइंग 11 (Playing XI) का हिस्सा भी थे। नीतीश रेड्डी भी टीम इंडिया में बौतर ऑलराउंडर खिलाड़ी थे और शार्दुल ठाकुर भी उनकी जगह टीम में ऑलराउंडर खिलाड़ी की तरह खेल सकते हैं।
मैनचेस्टर से पहले कुलदीप यादव और केविन पीटरसन में हुई बहसबाजी! 'मिस्ट्री' स्पिनर ने दिया करारा जवाब
भारत की पॉसिबल Playing XI
यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन/ करुण नायर, शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रविंद्र जडेजा, वॉशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, अंशुल कंबोज/ प्रसिद्ध कृष्णा, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज
ये भी पढ़ें- IND vs ENG: गेंदबाज बनेंगे शेर या बल्लेबाजों का रहेगा बोलबाला? जानिए चौथे टेस्ट में कैसी होगी मैनचेस्टर की पिच