IND vs SA: गुवाहाटी टेस्ट के आखिरी दिन साई सुदर्शन आउट होने के बावजूद पवेलियन नहीं लौटे क्योंकि मार्को यान्सन की गेंद नो बॉल निकली।
‘वाह रे किस्मत...’ आउट होने के बावजूद पवेलियन नहीं लौटे साई सुदर्शन, देखते रह गए मार्को यान्सन
IND vs SA, Sai Sudharsan survived on no ball: भारतीय टीम गुवाहाटी टेस्ट का आखिरी दिन बचाने के लिए जूझ रही है, और हालात ऐसे हैं कि जीत की बात तो दूर, मैच ड्रॉ कराना ही एक बड़ी उपलब्धि मानी जा रही है। टीम इंडिया को 522 रनों का पहाड़ जैसा लक्ष्य मिला है, जो लगभग असंभव है। दूसरी ओर साउथ अफ्रीका को सिर्फ 8 विकेट चाहिए। दिन की पहली ही घंटे में अफ्रीका ने भारत पर दबाव बना दिया था, लेकिन किस्मत अचानक भारतीय टीम के पक्ष में घूम गई वह भी साई सुदर्शन के आउट होने के बावजूद क्रीज पर बने रहने के रूप में।
मैच (IND vs SA) के तनाव भरे माहौल में ऐसा वाक़या हुआ, जिसने स्टेडियम ही नहीं, टीवी पर मैच देख रहे दर्शकों तक में हलचल मचा दी। भारतीय युवा बल्लेबाज साई सुदर्शन 19वें ओवर की तीसरी गेंद पर आउट दिखाई दिए। मार्को यान्सन की तेज गेंद ने उनका किनारा लिया, विकेटकीपर काइल वेरेन ने कैच लपक लिया और अफ्रीकी खिलाड़ी जश्न में डूब गए। लेकिन तभी बजा सायरन स्टेडियम गूंज उठा और पूरा माहौल बदल गया।
IND vs SA: विकेट वाली गेंद निकली नो बॉल
अंपायर की उंगली तो ऊपर उठ चुकी थी, लेकिन तकनीक ने साउथ अफ्रीका की खुशी पर ब्रेक लगा दिया। जैसे ही सायरन बजा, स्क्रीन पर साफ दिख गया कि यान्सन ने गेंद डालते समय क्रीज को ओवरस्टेप किया था। यानी गेंद नो बॉल थी, और आउट रद्द! साई सुदर्शन, जो पवेलियन की ओर बढ़ने ही वाले थे, वापस क्रीज पर मुड़कर खड़े हो गए। ड्रेसिंग रूम में बैठे खिलाड़ी राहत की सांस ले रहे थे, जबकि मार्को यान्सन बस देखते ही रह गए। इस गलती ने मैच के इस महत्वपूर्ण मोड़ पर भारत को एक जरूरी जीवनदान दे दिया।

IND vs SA: यान्सन की ओवरस्टेप गलती
मार्को यान्सन का अगला पैर गेंद रिलीज करते समय स्पष्ट रूप से क्रीज के बाहर था। ड्रामा यही से शुरू हुआ। यह वही यान्सन हैं जो पिछले मैच में भारतीय बल्लेबाजों पर कहर बरपा चुके थे, लेकिन आज उनकी एक गलती ने उनकी टीम को बड़ा झटका दिया। दूसरी ओर, 24 वर्षीय साई सुदर्शन अपने करियर का सिर्फ छठा टेस्ट खेल रहे हैं। इंग्लैंड में डेब्यू के बाद उन्हें ज्यादा लंबे मौके नहीं मिले थे।
IND vs SA: साई सुदर्शन के लिए यह मैच क्यों है बेहद अहम?
टेस्ट क्रिकेट में अभी तक सुदर्शन अपनी पहचान नहीं बना पाए हैं। ऐसे में यह मुकाबला उनके लिए सिर्फ रन बनाने का मौका नहीं, बल्कि टीम मैनेजमेंट का भरोसा जीतने का अवसर भी है। नो बॉल के चलते मिले इस मौके का वह कितना फायदा उठा पाते हैं, यह आखिरी दिन तय करेगा।
IND vs SA: क्या है सीरीज की स्थिति?
दो टेस्ट मैचों की इस श्रृंखला में साउथ अफ्रीका 1-0 से आगे है। कोलकाता टेस्ट में भारत मामूली 124 रन का लक्ष्य भी हासिल नहीं कर पाया था और मैच 30 रनों से गंवा बैठा था। अब गुवाहाटी टेस्ट का आखिरी दिन भारत के लिए ‘अग्निपरीक्षा’ है। ड्रॉ ही भारत के लिए सेफ रास्ता है, ताकि सीरीज 1-1 पर खत्म हो सके और क्लीन स्वीप से बचा जा सके।
Read more: IND vs SA: साउथ अफ्रीका कोच के गिड़गिड़ाने वाले बयान पर भड़के भारतीय दिग्गज, दिया बड़ा और अहम संदेश
‘ड्रॉ जीत जैसा होगा…’ हार की कगार पर टीम इंडिया, रविंद्र जडेजा का चौंकाने वाला बयान वायरल
कुलदीप सिंह कीपा बने भारत के सबसे बड़े बॉक्सिंग प्रमोटर, दिला रहे भारतीय फाइटर्स को विश्व मंच