Sai Sudharsan: टीम इंडिया के युवा बल्लेबाज साई सुदर्शन ने हेड कोच गौतम गंभीर के साथ नेट्स में हुई एक खास बातचीत का खुलासा किया।
‘गौतम गंभीर मेरे पास आए और…’ साई सुदर्शन ने हेड कोच के साथ नेट्स का अहम किस्सा किया शेयर
Table of Contents
Sai Sudharsan on Gautam Gambhir: भारतीय टीम के युवा बल्लेबाज साई सुदर्शन ने अपने करियर के शुरुआती दिनों में ही प्रभावित किया है। अब तक भारत के लिए खेले गए पांच मुकाबलों में उन्होंने 273 रन बनाए हैं। हालांकि उनके आंकड़े भले ही मामूली लगें, लेकिन आत्मविश्वास और मानसिक मजबूती के मामले में वे काफी आगे हैं।
हाल ही में सुदर्शन ने भारतीय टीम के हेड कोच गौतम गंभीर के साथ जुड़ा एक खास किस्सा साझा किया, जिसने उनके करियर का रुख बदल दिया। सुदर्शन ने बताया कि गंभीर न सिर्फ कोच के तौर पर बल्कि एक मेंटर की तरह उनके साथ खड़े रहे। उन्होंने मैदान के बाहर भी खिलाड़ी के मनोबल को संभालने का काम किया, और इसी का असर उनकी बल्लेबाजी में देखने को मिला।
Sai Sudharsan ने गौतम गंभीर का बताया किस्सा
साई सुदर्शन (Sai Sudharsan) ने एक इंटरव्यू में कहा, “सच कहूं तो गंभीर सर का सपोर्ट बहुत शानदार था। हम वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट से पहले फिरोजशाह कोटला में नेट्स पर प्रैक्टिस कर रहे थे। मैं नेट्स में आखिरी था, तभी जीजी सर मेरे पास आए और बोले—‘परेशान मत हो, तुम यहां किसी वजह से हो। तुम देश के सबसे बेहतरीन खिलाड़ियों में से एक हो। इस मैच में क्या होगा, इस पर मत सोचो।’ उनकी बातों ने मुझे आजादी दी और आत्मविश्वास भी।”

सेंचुरी को लेकर दिया बड़ा बयान
साई (Sai Sudharsan) ने आगे बताया कि गंभीर के शब्दों ने उनकी सोच को पूरी तरह बदल दिया। “उनकी बात सुनकर मेरे अंदर की सेंचुरी बनाने की टेंशन खत्म हो गई। मैं अब सिर्फ खेल का आनंद लेने लगा। अब मैं बाहर की बातों पर ध्यान नहीं देता, बस अपनी बल्लेबाजी पर फोकस करता हूं,” सुदर्शन ने कहा।
Sai Sudharsan के क्या है आगे का प्लान?
आगामी दिनों में साई सुदर्शन इंडिया ए टीम के लिए दो मुकाबले खेलेंगे, जिसके बाद दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ घरेलू सीरीज में नजर आएंगे। उन्होंने कहा, “अभी मेरा पूरा ध्यान इंडिया ए के मैचों पर है। यह बड़ा मौका है, हम कंडीशंस को समझकर सीरीज के लिए तैयारी करेंगे। मेरा लक्ष्य टीम के लिए अहम पारियां खेलना है।”
Read More Here: