Rishabh Pant Injury: इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट मुकाबले के दौरान ऋषभ पंत को पैर में चोट लगी, जिसके बाद उन्हें मैदान से बाहर जाना पड़ा। साईं सुदर्शन ने उनकी फिटनेस को लेकर बड़ा अपडेट दिया है।
Rishabh Pant Foot Injury: ऋषभ पंत की इंजरी पर आया अपडेट, साथी खिलाड़ी ने दिया बयान; जानें बैटिंग के लिए कब लौटेंगे?

Rishabh Pant Injury Update: नचेस्टर के मैदान में भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज का चौथा मुकाबला खेला जा रहा है। इंग्लैंड ने इस मुकाबले में टॉस जीतकर भारत को पहले बल्लेबाजी का आमंत्रण दिया था। भारतीय बल्लेबाजों ने अच्छी शुरुआत की और पारी को आगे बढ़ाया।
भारतीय बल्लेबाजों ने ठोस आगाज किया और दोनों सलामी बल्लेबाजों ने मजबूत साझेदारी की। वहीं मिडल ऑर्डर में एक बार फिर ऋषभ पंत ने आकर अच्छी बल्लेबाजी की, लेकिन क्रिस वोक्स की एक गेंद उनके पैर पर जा लगी।
Rishabh Pant को लगी चोट
इंग्लैंड के खिलाफ पहली पारी में क्रिस वोक्स की गेंद को रिवर्स स्वीप करने के दौरान गेंद सीधा ऋषभ पंत (Rishabh Pant) के पैर में जाकर लगी। इसके बाद वे काफी दर्द में नजर आए। फिजियो के मैदान पर आने के बाद उन्हें चलने में दिक्कत हो रही थी, जिस कारण से उन्हें गाड़ी से बाहर ले जाया गया। इसके बाद उन्हें पास के मेडिकल सेंटर ले जाया गया था।
साईं सुदर्शन ने दिया अपडेट
पहले दिन के खेल की समाप्ति के बाद साईं सुदर्शन ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में ऋषभ पंत की फिटनेस को लेकर अपडेट दी। उन्होंने बताया, “ऋषभ पंत (Rishabh Pant) काफी दर्द में नजर आ रहे थे, लेकिन वह शानदार बल्लेबाजी कर रहे थे। उन्हें स्कैन के लिए ले जाया गया है और जल्द ही उनके ऊपर पूरी जानकारी आ जाएगी।” हालांकि ऋषभ पंत बल्लेबाजी के लिए कब लौटेंगे इस बारे में कोई भी आधिकारिक पुष्टि और अपडेट सामने नहीं आई है।
स्कैन के लिए अस्पताल में भर्ती
रिपोर्ट्स के अनुसार, प्रारंभिक मेडिकल जांच के बाद पंत (Rishabh Pant) को पास के अस्पताल में स्कैन के लिए शिफ्ट कर दिया गया है। कप्तान शुभमन गिल खुद उनके स्वास्थ्य की जानकारी लेने के लिए अस्पताल पहुंचे हैं। अस्पताल में उनके स्कैन होंगे ताकि चोट की गहराई पता चल पाए।
पहले दिन का खेल
अगर पहले दिन के खेल की बात की जाए तो भारत ने दिन की समाप्ति तक 4 विकेट के नुकसान पर 264 रन बना लिए हैं। शार्दुल ठाकुर और रवींद्र जडेजा दोनों 19 रन बनाकर क्रीज़ पर नाबाद हैं। इससे पहले, यशस्वी जायसवाल और साईं सुदर्शन ने शानदार अर्धशतक जमाए, जबकि केएल राहुल ने भी अहम योगदान देते हुए 48 रन की पारी खेली।