IND vs ENG: टेस्ट डेब्यू में बिना खाता खोले पवेलियन लौटे साई सुदर्शन, डगआउट में बैठे गौतम गंभीर का रिएक्शन वायरल

Sai Sudharsan: साई सुदर्शन ने इंग्लैंड के खिलाफ हेडिंग्ले में खेले जा रहे पहले टेस्ट के जरिए भारत के लिए टेस्ट डेब्यू किया। सुदर्शन को तीसरे नंबर पर बैटिंग के लिए मौका मिला, लेकिन बिना खाता खोले ही पवेलियन लौट गए।

iconPublished: 20 Jun 2025, 05:33 PM
iconUpdated: 20 Jun 2025, 11:34 PM

Sai Sudharsan Out On Duck: साई सुदर्शन ने इंग्लैंड के खिलाफ हेडिंग्ले में खेले जा रहे पहले टेस्ट (IND vs ENG 1st Test) के जरिए भारत के लिए टेस्ट डेब्यू किया।

सुदर्शन को तीसरे नंबर पर बैटिंग के लिए मौका मिला, लेकिन वह बिना खाता खोले ही पवेलियन लौट गए। सुदर्शन से इस तरह आउट होने पर टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर (Gambhir reaction) का रिएक्शन तेजी से वायरल हो रहा है।

साई सुदर्शन को किसने भेजा पवेलियन?

टीम इंडिया को पहला झटका केएल राहुल के रूप में लगा था। राहुल के बाद साई सुदर्शन बैटिंग के लिए मैदान पर आए थे। उन्होंने 3 गेंदों का सामना किया और चौथी गेंद पर वह विकेटकीपर को कैच देकर पवेलियन लौट गए। सुदर्शन को इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने पवेलियन की राह दिखाई।

सुदर्शन के विकेट पर गंभीर का रिएक्शन वायरल

जीरो पर आउट होने वाले सुदर्शन को लेकर हेड कोच गौतम गंभीर अच्छे मूड में नहीं दिखाई दिए। सुदर्शन से फैंस को काफी उम्मीदें थीं, लेकिन वो उन पर खरे नहीं उतर सके। अब देखना दिलचस्प होगा कि वह दूसरी पारी में कैसा परफॉर्म करते हैं।

पहले सेशन में टीम इंडिया का प्रदर्शन

पहला सेशन समाप्त होने तक शुभमन गिल की कप्तानी वाली टीम इंडिया ने 25.4 ओवर में 92/2 रन बोर्ड पर लगा लिए हैं। इस दौरान टीम ने केएल राहुल और साई सुदर्शन के रूप में 2 विकेट गंवाए। ओपनिंग पर उतरे राहुल ने 78 गेंदों में 8 चौकों की मदद से 42 रन स्कोर किए। इसके अलावा सुदर्शन बिना खाता खोले ही पवेलियन लौट।

सेशन समाप्त होने तक यशस्वी जायसवाल क्रीज पर मौजूद हैं। सुदर्शन के विकेट के बाद ही लंच हो गया, जिसके चलते दूसरा बल्लेबाज क्रीज पर नहीं आ सका। जायसवाल ने 74 गेंदों में 8 चौकों की मदद से 42 रन बना लिए हैं।

Read more: Sai Sudharsan: क्यों खास है साई सुदर्शन का टेस्ट डेब्यू? विराट कोहली और सौरव गांगुली से बना तगड़ा कनेक्शन

Follow Us Google News