Sai Sudharsan Injury Update: साई सुदर्शन ने दिल्ली टेस्ट में शानदार कैच लपका। इस कैच के बाद उन्हें मैदान के बाहर जाना पड़ा। तो आइए जानते हैं कि उनकी इंजरी पर ताजा अपडेट क्या है।
साई सुदर्शन ने दिल्ली टेस्ट के दौरान पकड़ा ऐसा खतरनाक कैच, हाथ में लगी चोट; मैदान से तुरंत हुए बाहर; क्या है ताजा अपडेट?

Sai Sudharsan Injury Update: साई सुदर्शन (Sai Sudharsan) ने भारत और वेस्टइंडीज के बीच दिल्ली में खेले जा रहे टेस्ट के दूसरे दिन बड़ा ही खतरनाक कैच पकड़ा। कैच लपकने के बाद सुदर्शन को तुरंत मैदान के बाहर जाना पड़ा। फॉर्वड शॉर्ट लेग पर फील्डिंग कर रहे सुदर्शन की इंजरी को लेकर फैंस में चिंता बढ़ती जा रही है।
अब सवाल यह उठ रहा है कि मैदान के बाहर जाने के बाद सुदर्शन की इंजरी पर ताजा अपडेट क्या है? तो आपको बता दें कि वह अभी बीसीसीआई की मेडिकल टीम की निगरानी में हैं। अभी इस बारे में कुछ साफ नहीं हो पाया है कि वह दूसरी पारी में बैटिंग के लिए आएंगे या नहीं।

कैच के बाद दर्द में दिखे Sai Sudharsan
सुदर्शन के कैच का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ। कैच लपकने के बाद वह जाहिर तौर पर दर्द में दिखाई दिए। गेंद सुदर्शन के हेलमेट, सीने और उंगली पर लगी थी।
What a grab by Sai Sudharsan! Unbelievable 🤯
— GillTheWill (@GillTheWill77) October 11, 2025
Sunil Gavaskar in the commentary background: 'He caught it, he caught iitttt!pic.twitter.com/7cVpUn48mo
बैटिंग में शतक से चूके Sai Sudharsan
बता दें कि मुकाबले में पहले बैटिंग करने उतरी टीम इंडिया के लिए सुदर्शन नंबर तीन पर उतरे थे। उन्होंने 165 गेंदों का सामना करते हुए 12 चौकों की मदद से 87 रन स्कोर किए। वह अपने पहले अंतर्राष्ट्रीय शतक से सिर्फ 13 रन दूर रह गए थे।
भारत ने बड़ा टोटल बनाकर घोषित की पारी
टीम इंडिया ने पहले बैटिंग करते हुए 5 विकेट पर 518 रन बोर्ड पर लगाकर पारी घोषित कर दी। टीम के लिए ओपनिंग बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने सबसे बड़ी पारी खेलते हुए 258 गेंदों में 22 चौकों की मदद से 175 रन बनाए।
इसके अलावा कप्तान शुभमन गिल ने शानदार पारी खेलते हुए 196 गेंदों में 16 चौके और 2 छक्के लगाकर 129* रन बनाए। इस पारी में वेस्टइंडीज के लिए स्पिनर जोमेल वार्रिकन ने सबसे ज्यादा 3 विकेट चटकाए। इसके अलाव कप्तान रोस्टन चेज ने 1 विकेट अपने खाते में डाला। बाकी टीम इंडिया ने 1 विकेट रन आउट के जरिए गंवाया।
'आत्माहत्या की कोशिश...', वर्ल्ड कप के बीच खिलाड़ी ने तोड़ी चुप्पी, बयां की दर्द भरी दास्तां