"मन में हमेशा..." पहले शतक से चूकने के बाद आया साई सुदर्शन का रिएक्शन, जायसवाल के बारे में कही ये बात

IND vs WI: भारत और वेस्टइंडीज के बीच दूसरे टेस्ट मैच के पहले दिन साई सुदर्शन (Sai Sudharsan) ने शानदार पारी खेली, लेकिन वह शतक बनाने से चूक गए। यह टेस्ट मैच 10 अक्टूबर से शुरू हुआ है।

iconPublished: 11 Oct 2025, 08:18 AM
iconUpdated: 11 Oct 2025, 08:22 AM

Sai Sudharsan on Missing 1st Test Century: दिल्ली की गर्म दोपहर में जब सबकी निगाहें भारतीय बल्लेबाज साई सुदर्शन पर टिकी थीं, इस युवा बल्लेबाज ने अपने टेस्ट करियर की सबसे शानदार पारी खेली। उन्होंने शानदार पारी खेली, लेकिन अपना पहला शतक नहीं लगा पाए। अब, अपने पहले शतक से चूकने के बाद साई सुदर्शन की पहली प्रतिक्रिया सामने आई है। इस बयान में उन्होंने यशस्वी जायसवाल के बारे में भी बात की।

भारत और वेस्टइंडीज के बीच दूसरा टेस्ट मैच 10 अक्टूबर से दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जा रहा है। पहले दिन भारतीय बल्लेबाजों ने वेस्टइंडीज के गेंदबाजों पर पूरी तरह से दबदबा बनाए रखा।

साई सुदर्शन का रिएक्शन

सुदर्शन ने इस पारी में तेज गेंदबाजों और स्पिनरों दोनों के सामने मज़बूत तकनीक दिखाई। जब उन्होंने अपना दूसरा टेस्ट अर्धशतक पूरा किया, तब तक उन्होंने कोई गलत शॉट नहीं खेला था। उन्होंने युवा सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल के साथ मिलकर 193 रन की शानदार साझेदारी की, जिससे भारत की पारी को मज़बूती मिली।

Sai Sudharsan first reaction on missing 1st test century and talk about Yashasvi Jaiswal after IND vs WI 2nd Test Day 1 match

पहले दिन का खेल खत्म होने के बाद साई सुदर्शन ने ब्रॉडकास्टर से कहा, "आज हमारी साझेदारी काफी अच्छी रही, मेरे और यशस्वी के बीच अच्छा तालमेल बना। उम्मीद है कि आगे भी हम लंबी पार्टनरशिप निभाएं और टीम के लिए बड़ा स्कोर बनाएं।" उन्होंने आगे कहा, "मैं रन बनाने के बारे में ज़्यादा नहीं सोच रहा था, इसलिए आज खेलते वक्त खुद को खुलकर एक्सप्रेस कर पाया। जल्दबाजी नहीं की, बस टाइम लिया और अपने शॉट्स पर भरोसा रखा। जो रन मिले, उसके लिए शुक्रगुजार हूं, लेकिन मन में हमेशा और बेहतर करने की इच्छा रहती है।"

जायसवाल पर साई सुदर्शन का बयान

साई सुदर्शन ने अपने साथी यशस्वी जायसवाल की जमकर तारीफ की। जायसवाल की तारीफ करते हुए उन्होंने कहा, "दूसरे छोर से उन्हें बल्लेबाजी करते देखना मजेदार है। वह अच्छी गेंदों को भी बाउंड्री में बदल देते हैं, जो काफी प्रेरणादायक है। उनके साथ खेलते हुए, मैं यह भी सीख रहा हूं कि कब कौन सा शॉट खेलना है और अच्छी गेंदों को भी बाउंड्री में कैसे बदलना है।"

Sai Sudharsan ने खेली शानदार पारी

साई सुदर्शन ने अपनी बेस्ट टेस्ट पारी खेलने के लिए 165 गेंदों का सामना किया। उन्होंने 52.73 के स्ट्राइक रेट से 12 चौकों सहित 87 रन बनाए। साई को जोमेल वारिकन ने आउट किया।

Read More Here:

कॉलर पकड़ा...बल्ला उठाने तक पहुंची नौबत, क्यों मैदान के बीच पृथ्वी शॉ और मुशीर खान में हुई लड़ाई?

Dhruv Jurel Century: अहमदाबाद में ध्रुव जुरेल ने जड़ा इंटरनेशनल करियर का पहला शतक, कुछ इस अंदाज में किया सेलिब्रेट, VIDEO

मीराबाई चानू ने किया 3 साल का इंतजार खत्म, 199 किलो उठाकर भारत के लिए जीता सिल्वर मेडल

IND vs WI Test Series: सोनी पर नहीं यहां पर फ्री में देख सकेंगे भारत-वेस्टइंडीज टेस्ट सीरीज, एक क्लिक में जानें सारी डिटेल