'गुजरात से निकल जाओ...' बाउंड्री के पास बैठकर सैंडविच खा रहे थे साई सुदर्शन, फैन ने कर डाली अजीबो-गरीब अपील; VIDEO

Sai Sudharsan Viral Video: भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेली जा रही टेस्ट सीरीज के बीच साई सुदर्शन का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

icon द्वारा Shubhamvada
iconPublished: 13 Oct 2025, 03:44 PM
iconUpdated: 13 Oct 2025, 03:54 PM

Sai Sudharsan Viral Video: भारत दौरे पर आई वेस्टइंडीज की टीम इस वक्त दिल्ली में दूसरा टेस्ट मुकाबला खेल रही है। मैच के दौरान टीम इंडिया के युवा बल्लेबाज साई सुदर्शन का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

साई सुदर्शन ने दिल्ली टेस्ट मैच की पहली पारी के दौरान 87 रनों की शानदार पारी खेली थी। हालांकि, इस दौरान वो शतक से तो चूक गए थे पर उन्होंने यशस्वी जायसवाल के साथ मिलकर जिस तरह की साझेदारी की थी वो काबिल-ए-तारीफ रहा।

Sai Sudharsan का शानदार कैच

दिल्ली टेस्ट मैच के दौरान साई सुदर्शन (Sai Sudharsan) ने एक शानदार कैचट पकड़ा था जिसे देखकर हर किसी की आंखे फटी की फटी रह गई थीं। कैच पकड़ने के दौरान साई सुदर्शन को खतरनाक चोट भी लग गई थी। जिसके चलते उनकी जगह देवदत्त पडिक्कल को बतौर सब्सटीट्यूट प्लेयर आना पड़ा था।

साई सुदर्शन का वीडियो वायरल

अब बात करते हैं साई सुदर्शन के सैंडविच वाले वायरल वीडियो की। वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि साई बाउंड्री के पार अकेले बैठकर सैंडविच खा रहे होते हैं। तभी फैन उनका वीडियो बना लेते हैं। वीडियो में सुनने को आता है कि एक फैन उनसे गुजरात टाइटंस छोड़ने की अपील कर रहा है और कहता है 'गुजरात से निकल जाओ, CSK में जरूरत है।'

क्या रहा Sai Sudharsan का रिएक्शन?

हालांकि, साई ने इस अपील पर बिल्कुल भी ध्यान नहीं दिया और सैंडविच खाते रहे। आपको बता दें कि साई सुदर्शन आईपीएल में गुजरात टाइटंस की ओर से खेलते हैं। इस बार यानी आईपीएल 2025 में साई सुदर्शन ऑरेंज कैप (सबसे ज्यादा रन बनाने वाला बल्लेबाज) होल्डर थे।

B Sai Sudharsan dazzled with 48, Gujarat Titans vs Sunrisers Hyderabad, IPL 2025, Ahmedabad, May 2, 2025

साई सुदर्शन का क्रिकेट रिकॉर्ड

साई सुदर्शन ने अब तक टीम इंडिया के लिए चार टेस्ट मैच खेले हैं। जिसमें वो दो अर्द्धशतक जड़ चुके हैं। इसके साथ ही उन्होंने 29.25 की औसत से 234 रन बनाए हैं। फर्स्ट क्लास क्रिकेट की बात करें तो साई ने 35 मैच खेले हैं और 39.86 की औसत से 8 शतकों और इतने ही अर्धशतकों सहित 2352 रन बनाए हैं।

Read More: साई सुदर्शन ने दिल्ली टेस्ट के दौरान पकड़ा ऐसा खतरनाक कैच, हाथ में लगी चोट; मैदान से तुरंत हुए बाहर; क्या है ताजा अपडेट?

Mohammed Siraj: वेस्टइंडीज के 'होप' को मोहम्मद सिराज ने किया खत्म, बोल्ड करने के बाद किया पसंदीदा सेलिब्रेशन, VIDEO

Shai Hope Century: खत्म हुआ 8 साल का लंबा इंतजार, शाई होप ने मुश्किल वक्त में वेस्टइंडीज के लिए जड़ा शतक