मैनचेस्टर टेस्ट में 'गोल्डन डक' पर आउट हुए साई सुदर्शन तो फैंस को क्यों आई गौतम गंभीर की याद? यहां मिलेगा जवाब

Sai Sudharsan Wicket: मैनचेस्टर टेस्ट की दूसरी पारी में साईं सुदर्शन पहली ही गेंद पर आउट हो गए। उनका विकेट 2014 में गौतम गंभीर के इंग्लैंड दौरे पर हुए गोल्डन डक की याद दिला गया।

iconPublished: 27 Jul 2025, 12:00 AM

Sai Sudharsan and Gautam Gambhir: इस सीरीज में 1-2 से पिछड़ रहा है। इसी वजह से इस मुकाबले में जीत दर्ज करना बेहद जरूरी था, लेकिन भारत का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है। पहली पारी में इंग्लैंड ने विशाल स्कोर खड़ा करते हुए भारत को मुश्किल परिस्थिति में डाल दिया।

चौथे दिन की समाप्ति तक केएल राहुल और शुभमन गिल ने भारत को मुकाबले में बनाए रखा है। हालांकि भारत की शुरुआत बेहद खराब रही और पहले ही ओवर में टीम ने अपने दो विकेट गंवा दिए। साई सुदर्शन (Sai Sudharsan) के विकेट ने क्रिकेट प्रेमियों को गौतम गंभीर के उस ऐतिहासिक विकेट की याद दिला दी।

Sai Sudharsan गौतम गंभीर की तरह हुए आउट

इस मुकाबले की दूसरी पारी में यशस्वी जायसवाल के आउट होने के बाद साई सुदर्शन (Sai Sudharsan) बल्लेबाजी करने आए। हालांकि, वह ज्यादा देर टिक नहीं सके। क्रिस वोक्स की बाहर जाती हुई गेंद को छोड़ने की कोशिश में उन्होंने आखिरी पल में बल्ला लगा दिया, जिस कारण स्लिप में कैच होकर वह गोल्डन डक का शिकार हो गए।

साई सुदर्शन (Sai Sudharsan) का यह विकेट क्रिकेट फैंस को 2014 के इंग्लैंड दौरे की याद दिला गया, जब गौतम गंभीर भी 5वें टेस्ट मुकाबले की अपनी पहली ही गेंद पर इसी अंदाज में आउट हुए थे। उस समय जेम्स एंडरसन की बाहर जाती गेंद को छोड़ते हुए गंभीर ने अंत में बल्ला लगा दिया था, और स्लिप में कैच थमा बैठे थे।

कैसा है मुकाबले का हाल

अगर मुकाबले की बात करें तो भारत ने पहली पारी में 358 रन बनाए थे, जिसके जवाब में इंग्लैंड ने 669 रनों का विशाल स्कोर खड़ा कर दिया। इस तरह इंग्लैंड ने पहली पारी के आधार पर 311 रनों की बड़ी बढ़त हासिल कर ली और भारत पर जबरदस्त दबाव बना दिया।

Shubman Gill and KL Rahul amid their big stand, England vs India, 4th Test, Manchester, 4th day, July 26, 2025

दूसरी पारी में भारत की शुरुआत बेहद खराब रही और पहले ही ओवर में टीम ने अपने दो अहम विकेट गंवा दिए। हालांकि इसके बाद केएल राहुल और कप्तान शुभमन गिल ने पारी को संभाला और चौथे दिन का खेल खत्म होने तक दोनों नाबाद रहे। केएल राहुल 87 रन और शुभमन गिल 78 रन बनाकर क्रीज पर डटे हुए हैं।

Read more: मैनचेस्टर टेस्ट में 'बेईमानी' पर उतरा इंग्लैंड, लाइव मैच में ब्रायडन कार्स ने की 'बॉल टेंपरिंग'! VIDEO वायरल

IND vs PAK, Asia Cup 2025: 'हम ही चूतिया हैं...', एशिया कप में भारत-पाकिस्तान मैच का शेड्यूल देख बुरी तरह भड़के फैंस

Follow Us Google News