Sai Sudharsan Catch: साई सुदर्शन की हिम्मत को सलाम! चोटिल हो गए पर कैच नहीं छोड़ा, दिल्ली टेस्ट से आया VIDEO

Sai Sudharsan Catch, IND vs WI 2nd Test: साई सुदर्शन ने दिल्ली टेस्ट के दूसरे दिन गजब की हिम्मत दिखाते हुए जबरदस्त कैच लपका। इसके बाद उन्हें दर्द के कारण मैदान के बाहर भी जाना पड़ा।

iconPublished: 11 Oct 2025, 02:36 PM
iconUpdated: 11 Oct 2025, 11:34 PM

Sai Sudharsan Catch, IND vs WI 2nd Test: भारत और वेस्टइंडीज के बीच सीरीज का दूसरा और आखिरी टेस्ट दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जा रहा है। मुकाबले के दूसरे दिन भारत के साई सुदर्शन (Sai Sudharsan) ने गजब की हिम्मत दिखाते हुए एक शानदार कैच लपका। सुदर्शन ने खुद को चोटिल कर लिया लेकिन कैच नहीं छोड़ा।

बता दें कि मुकाबले के दूसरे दिन वेस्टइंडीज की पहली पारी के दौरान 8वें ओवर में सुदर्शन फॉर्वड शॉर्ट लेग पर फील्डिंग कर रहे थे। भारत के लिए जडेजा ओवर फेंक रहे थे। ओवर की दूसरी गेंद पर वेस्टइंडीज के लेफ्ट हैंड बल्लेबाज जॉन कैम्पबेल क्रीज पर थे। कैम्पबेल ने स्वीप खेलने के प्रयास में सुदर्शन को कैच थमा दिया।

जॉन कैम्पबेल का जोरदार स्वीप (Sai Sudharsan)

सुदर्शन के कैच का वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि बहुत जोर से स्वीप खेलते हैं। गेंद सीधा जाकर सुदर्शन को लगती है। वह फिर गेंद को निकलने नहीं देते हैं और कैच पूरा कर लेते हैं। हालांकि कैच के बाद सुदर्शन जाहिर तौर पर दर्द में दिखाई दिए और ट्रीटमेंट के लिए मैदान से बाहर भी गए।

सुदर्शन को कई जगह लगी गेंद (Sai Sudharsan)

गेंद को अपनी तरफ आता देख सुदर्शन ने बचने की कोशिश की। गेंद सुदर्शन के हेलमेट, सीने और हाथों पर लगी। इसके बाद उन्होंने गेंद को खुद से निकलने नहीं दिया। इसके अलावा सुदर्शन को उंगली पर काफी तेज लगी थी।

Sai Sudharsan Catch

भारत ने पहली पारी की घोषित

गौरतलब है कि मुकाबले में पहले बैटिंग करने उतरी टीम इंडिया ने 5 विकेट पर 518 रन बोर्ड पर लगाकर पारी घोषित कर दी। इस दौरान टीम के लिए ओपनिंग बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने 22 चौकों की मदद से 175 रनों की पारी खेली। इसके अलावा कप्तान गिल ने 16 चौके और 2 छक्कों की मदद से 129* रन स्कोर किए।

Read more: Shubman Gill की सेंचुरी पर क्या रहा यशस्वी का रिएक्शन? छोटी सी चूक से टूटा जायसवाल का दोहरे शतक का सपना

'आत्माहत्या की कोशिश...', वर्ल्ड कप के बीच खिलाड़ी ने तोड़ी चुप्पी, बयां की दर्द भरी दास्तां