Sahibzada Farhan Controversial Celebration: भारत के खिलाफ सुपर-4 में साहिबजादा फरहान ने फिफ्टी ठोकी और उसके बाद उन्होंने अपने बल्ले को बंदूक की तरह पकड़ा और तीन-चार फायर करने का इशारा किया। उनके इस सेलिब्रेशन की तुलना एके-47 से की जा रही है।
'मुझे फर्क नहीं पड़ता...' साहिबजादा फरहान ने फिफ्टी लगाने के बाद क्यों किया AK-47 वाला सेलिब्रेशन? खुद बताई वजह

Table of Contents
Sahibzada Farhan Controversial Celebration: एशिया कप 2025 में लीग स्टेज के बाद से भारत ने पाकिस्तान को सुपर-4 में भी एक बार फिर उसकी जगह दिखा दी। लीग स्टेज में 7 विकेट से हराने के बाद सुपर-4 में भारत ने पाकिस्तान को 6 विकेट से हराया।
मैच के दौरान पाकिस्तान के साहिबजादा फरहान ने फिफ्टी ठोकी और उसके बाद उन्होंने अपने बल्ले को बंदूक की तरह पकड़ा और तीन-चार फायर करने का इशारा किया। उनके इस सेलिब्रेशन की तुलना एके-47 से की गई। अब साहिबजादा फरहान (Sahibzada Farhan) ने इसके पीछे की वजह बताई है कि आखिर उन्होंने ऐसा सेलिब्रेशन क्यों किया?
Sahibzada Farhan ने क्या बोला?
साहिबजादा फरहान ने बताया कि अर्धशतक लगाने के बाद उनका इस तरह जश्न मनाने का कोई प्लान नहीं था। उन्होंने सोचा नहीं था कि वो ऐसे ही जश्न मनाएंगे। साहिबजादा ने कहा, ‘वो सिर्फ उस पल में हुआ। मैं अर्धशतक का जश्न नहीं मनाता हूं। वो अचानक मेरे दिमाग में आया और मैंने कर दिया। मुझे नहीं पता लोग इसे किस तरह लेते है और मुझे इससे फर्क भी नहीं पड़ता।' साहिबजादा फरहान (Sahibzada Farhan) ने जश्न तो विवादित मनाया ही साथ ही उनके बयान से अब और विवाद भी दे डाला। साहिबजादा की बातें सुनकर एक बात तो साफ हो गई कि उन्हें अपने जश्न पर कोई पछतावा नहीं है।

Sahibzada Farhan की पारी गई बेकार
साहिबाजादा ने पाकिस्तान की ओर से सबसे ज्यादा 58 रन बनाए। उनके बल्ले से 3 छक्के और 5 चौके निकले। हालांकि उनका स्ट्राइक रेट महज 128 का रहा। मिडिल ओवर्स में वो पूरी तरह फंस गए जिसकी वजह से पाकिस्तान की टीम 200 रनों तक नहीं पहुंच पाई। अंत में पाकिस्तान की टीम 171 रनों तक ही पहुंची और इस लक्ष्य को टीम इंडिया ने 7 गेंद पहले 4 विकेट खोकर हासिल कर लिया।
अभिषेक शर्मा ने पाकिस्तान की बजाई बैंड
भारत ने पाकिस्तान को 6 विकेट से हराया। अभिषेक शर्मा और शुभमन गिल की शानदार शुरुआत ने भारत की जीत की नींव रखी। शुभमन गिल और अभिषेक शर्मा ने पहले विकेट के लिए 105 रन की पार्टनरशिप की।

अभिषेक शर्मा ने इस दौरान 24 गेंदों में अर्धशतक लगाया। वह 39 गेंदों में 74 रन बनाकर आउट हुए। अपनी इस पारी के दौरान उन्होंने छह चौके और पांच छक्के लगाए। वहीं उनके जोड़ीदार गिल 28 गेंदों में 47 रन बनाकर आउट हुए। गिल ने अपनी पारी में 8 चौके लगाए।
IND vs PAK: साहिबजादा फरहान की घटिया हरकत, भारत के खिलाफ फिफ्टी लगाकर दिखाई 'बंदूक'; रिएक्शन वायरल
भारत के खिलाफ मैच के बाद फिर ICC से शिकायत करने पहुंचा पाकिस्तान, जानें पूरा माजरा