श्रीलंका के खिलाफ मैच के दौरान उन्होंने विराट कोहली की याद दिलाने वाला शॉट लगाया, जिसके बाद सोशल मीडिया पर उनकी तुलना कोहली से की जाने लगी।
Sahibzada Farhan: पाकिस्तानी बल्लेबाज ने खेला विराट कोहली जैसा शॉट? तुलना पर लोगों ने कर दिया ट्रोल; देखें रिएक्शन
पाकिस्तान में इस वक्त जिम्बाबे, श्रीलंका और पाकिस्तान की टीम त्रिकोणीय सीरीज खेल रही है जहां इस सीरीज के तीसरे मुकाबले में श्रीलंका और पाकिस्तान की टीम आमने-सामने थी। इस मुकाबले में पाकिस्तान ने शानदार प्रदर्शन करते हुए एक अहम जीत अपने नाम की थी।
इस मुकाबले में साहिबजादा फरहान ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए अर्धशतक जड़ा और इस मुकाबले में उन्होंने कुछ रिकॉर्ड अपने नाम किया है। इस मुकाबले के दौरान उन्होंने विराट कोहली की तरफ सीधे शॉट मारा था जिसका वीडियो और रिएक्शन अभी वायरल हो रहा है।
Sahibzada Farhan ने मारा कोहली जैसा शॉट?
श्रीलंका के खिलाफ इस मुकाबले में 128 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए साहिबजादा फरहान ने चमीरा की गंद पर बैकफूट से स्ट्रेट छक्का लगाया है। इस शॉट को देखते हुए फैंस को हरिस रउफ के खिलाफ विराट कोहली का 2022 का टी20 विश्वकप वाला छक्का याद आगया और इसकी तुलना की जा रही है और काफी चर्चा हो रही है।
Who is virat Kohli 🥵
— Ameer (@BabarNation56) November 22, 2025
This Shot of Sahibzada Farhan is dream for Kohli to play 🥵
pic.twitter.com/fnNuhn0ws3
Sahibzada Farhan हो रहे हैं ट्रोल
इस शॉट के बाद साहिबजादा फरहान (Sahibzada Farhan) की तुलना विराट कोहली के प्रतिष्ठित शॉट से की जाने लगी, लेकिन सोशल मीडिया पर उन्हें इसके लिए ट्रोल भी किया जा रहा है। कुछ फैंस का कहना है कि गेंद की लंबाई और गति उतनी चुनौतीपूर्ण नहीं थी, इसलिए यह शॉट उतना खास नहीं माना जा सकता। वहीं, कुछ यूजर्स का तर्क है कि फरहान ने यह शॉट सिर्फ 128 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए खेला, इसलिए इसकी अहमियत विराट कोहली के शॉट के मुकाबले काफी कम है।

Sahibzada Farhan ने शानदार रिकॉर्ड किया अपने नाम
इस मुकाबले में साहिबजादा फरहान (Sahibzada Farhan) ने 5 शानदार छक्के लगाए, जिसके साथ उनका टी20 कैलेंडर ईयर में छक्कों का आंकड़ा 102 पर पहुंच गया। इस उपलब्धि के साथ वह एक साल में 100 टी20 छक्के लगाने वाले पहले पाकिस्तानी बल्लेबाज बन गए हैं। इतना ही नहीं, वे साल 2025 में यह माइलस्टोन पार करने वाले दुनिया के सिर्फ तीसरे खिलाड़ी भी बने हैं।
Read More Here:
IPL 2026 मिनी ऑक्शन अबू धाबी में, देखें हर फ्रेंचाइजी का बचा हुआ पर्स, स्लॉट और पूरी डिटेल