पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच खेले गए टी20 ट्राई-सीरीज़ मुकाबले में साहिबजादा फरहान ने 45 गेंदों पर नाबाद 80 रन ठोककर टीम को आसान जीत दिलाई। इसी के साथ फरहान ने एक रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया।
Sahibzada Farhan: श्रीलंका के खिलाफ तूफानी पारी खेलकर साहिबजादा फरहान ने रचा इतिहास, ऐसा करने वाले बने पहले पाकिस्तानी बल्लेबाज
Sahibzada Farhan scripted history: पाकिस्तान में जारी टी20 ट्राई-सीरीज़ में मेजबान टीम का दबदबा जारी है। तीसरे मुकाबले में पाकिस्तान ने श्रीलंका को एकतरफा अंदाज़ में मात दी और टूर्नामेंट में लगातार दूसरी जीत अपने नाम की। इस मैच में पाकिस्तान के ओपनर साहिबजादा फरहान बैटिंग सुपरस्टार बनकर उभरे, जिन्होंने न सिर्फ टीम को जीत दिलाई बल्कि एक ऐसा रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया, जो आज तक कोई भी पाकिस्तानी बल्लेबाज हासिल नहीं कर पाया था।
मैच की शुरुआत से ही पाकिस्तान ने गेंद और बल्ले दोनों में अपना दम दिखाया, वहीं श्रीलंका की टीम शुरुआत से जूझती नजर आई। बल्लेबाजी में कमजोर प्रदर्शन और पाकिस्तान की सटीक गेंदबाजी के बीच श्रीलंका कभी मुकाबले में लौटता हुआ नजर नहीं आया। नतीजा पाकिस्तान ने 129 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए 15.3 ओवर में मैच खत्म कर दिया।
श्रीलंका की बल्लेबाजी लड़खड़ाई, सिर्फ 128 रन का स्कोर
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी श्रीलंकाई टीम एक बार फिर बड़ा स्कोर खड़ा करने में नाकाम रही। टीम ने 20 ओवर में 7 विकेट खोकर सिर्फ 128 रन बनाए। जनिथ लियानागे ने 38 गेंदों पर 40 रन नाबाद बनाकर टीम को थोड़ा संभालने की कोशिश जरूर की, लेकिन बाकी बल्लेबाज पूरी तरह फ्लॉप साबित हुए। पाकिस्तान की ओर से गेंदबाजी में मोहम्मद नवाज़ हीरो बने। उन्होंने 4 ओवर में सिर्फ 16 रन देकर 3 विकेट झटके और श्रीलंकाई टॉप ऑर्डर को ताश के पत्तों की तरह बिखेर दिया।

Sahibzada Farhan की शानदार पारी
लक्ष्य का पीछा करते हुए पाकिस्तान ने दमदार शुरुआत की और मैच को कभी भी हाथ से फिसलने नहीं दिया। ओपनर साहिबजादा फरहान (Sahibzada Farhan) शुरुआत से ही धमाकेदार अंदाज़ में खेलते नजर आए। उन्होंने सिर्फ 45 गेंदों में 80 रन नाबाद ठोक दिए जिसमें 6 चौके और 5 गगनचुंबी छक्के शामिल थे। उनके साथ सैम अयूब ने 20 रन, जबकि बाबर आज़म ने 16 रन का योगदान दिया।
एक कैलेंडर ईयर में 100 टी20 छक्के लगाने वाले पहले पाकिस्तानी बल्लेबाज बने Sahibzada Farhan
इस मुकाबले में फरहान (Sahibzada Farhan) द्वारा लगाए गए 5 छक्कों के साथ उनका टी20 कैलेंडर ईयर छक्कों का आंकड़ा 102 हो गया। इसके साथ ही वह एक साल में 100 टी20 छक्के लगाने वाले पहले पाकिस्तानी बल्लेबाज बने और साल 2025 में यह कारनामा करने वाले दुनिया के सिर्फ तीसरे खिलाड़ी बने इस साल वे अब तक 1730 रन, 11 अर्धशतक और 4 शतक जड़ चुके हैं।
Read More Here:
IPL 2026 मिनी ऑक्शन अबू धाबी में, देखें हर फ्रेंचाइजी का बचा हुआ पर्स, स्लॉट और पूरी डिटेल