Sack Gautam Gambhir: 'गौतम गंभीर को बर्खास्त करो', गुवाहाटी टेस्ट के बीच सोशल मीडिया पर छाया ट्रेंड; देखें रिएक्शन

Sack Gautam Gambhir Trend: दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ कोलकाता टेस्ट में हार और गुवाहाटी में जारी दूसरे टेस्ट में खराब प्रदर्शन को देखते हुए सोशल मीडिया पर Sack Gautam Gambhir ट्रेंड होने लगा।

iconPublished: 24 Nov 2025, 01:30 PM
iconUpdated: 24 Nov 2025, 01:44 PM

Sack Gautam Gambhir Trend: राहुल द्रविड़ के बाद गौतम गंभीर टीम इंडिया के हेड कोच बने। गंभीर की कोचिंग में अब तक भारत का टेस्ट क्रिकेट गर्त में जाता दिखा है। पिछले साल न्यूजीलैंड ने भारत को घरेलू सरजमीं पर खेली गई 3 मैचों की टेस्ट सीरीज में 3-0 से क्लीन स्वीप किया था। आजादी के बाद यह पहला मौका था कि जब किसी ने टीम इंडिया को घरेलू सरजमीं पर 3 मैचों की टेस्ट सीरीज में क्लीन स्वीप किया था।

अब दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेली जा रही 2 मैचों की टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया पर क्लीन स्वीप का खतरा मंडराता हुआ दिख रहा है। कोलकाता में खेले गए सीरीज के पहले मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका ने भारत को 30 रनों से हराया था। वहीं गुवाहाटी में जारी दूसरे टेस्ट में टीम इंडिया कमजोर स्थिति में दिख रही है।

Gautam Gambhir

'गौतम गंभीर को बर्खास्त करो', Sack Gautam Gambhir

टेस्ट में लगातार टीम के खराब प्रदर्शन को देखते हुए फैंस ने सोशल मीडिया पर 'Sack Gautam Gambhir' ट्रेंड करवा दिया। हिंदी में इस ट्रेंड का मतलब 'गौतम गंभीर को बर्खास्त करो' होता है। इस ट्रेंड के सहारे फैंस अपने-अपने रिएक्शन देते नजर आ रहे हैं। लोग जमकर गंभीर की आलोचना कर रहे हैं। यहां देखें रिएक्शन...

गुवाहाटी टेस्ट में अफ्रीका का दबदबा (Gautam Gambhir)

गुवाहाटी के बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट में दक्षिण अफ्रीका ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला किया और टीम अपनी पहली पारी में 489 रन पर ऑलआउट हुई। इस दौरान टीम के लिए नंबर सात पर बैटिंग करने वाले सेनुरन मुथुसामी ने शतकीय पारी खेलते हुए 206 गेंदों में 10 चौके और 2 छक्कों की मदद से 109 रन बनाए।

बैटिंग में टीम इंडिया कमजोर

बॉलिंग के बाद पहली पारी की बैटिंग में भी टीम इंडिया कमजोर दिखाई दी। दूसरे दिन लंच ब्रेक तक भारतीय टीम ने अपनी पहली पारी में बैटिंग करते हुए 7 विकेट के नुकसान पर सिर्फ 174 रन बनाए हैं। टीम के लिए कुलदीप यादव और वाशिंगटन सुंदर क्रीज पर मौजूद हैं। इसके बाद सिर्फ जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज का बैटिंग के लिए आना बाकी है।

Read more: Chamika Karunaratne: श्रीलंकाई क्रिकेटर पर महिला ने अपने बच्चे का पिता होने का लगाया आरोप, क्रिकेट जगत में मची खलबली

Ashes 2025: पहले टेस्ट में जीत के बाद ऑस्ट्रेलिया को बड़ा झटका, दूसरे मुकाबले से बाहर हो सकता है ये धाकड़ खिलाड़ी

Vaibhav Suryavanshi: टी20 के लिए हुआ टीम का एलान, वैभव सूर्यवंशी बने उपकप्तान, इस खिलाड़ी को मिली कमान