सचिन तेंदुलकर की वाइफ अंजलि ने खरीदा महंगा अपार्टमेंट, लोकेशन में छिपा है बड़ा राज

Anjali Tendulkar New Apartment: सचिन तेंदुलकर की वाइफ अंजलि तेंदुलकर ने मुंबई के करीब एक महंगा अपार्टमेंट खरीदा है।

iconPublished: 21 Aug 2025, 08:52 PM
iconUpdated: 21 Aug 2025, 11:34 PM

Anjali Tendulkar New Apartment Near Mumbai: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) की वाइफ अंजलि तेंदुलकर (Anjali Tendulkar) ने एक शानदार अपार्टमेंट खरीद है। उन्होंने यह अपार्टमेंट मुंबई में नहीं बल्कि मुंबई के करीब स्थित विरार में खरीदा है। तो आइए जानते हैं कि उन्होंने यह अपार्टमेंट कितने में खरीदा और यह कितना बड़ा अपार्टमेंट है।

Zapkey के मुताबिक, प्रॉपर्टी दस्तावेजों में अपार्टमेंट की कीमत 32 लाख रुपये बताई गई है। इस अपार्टमेंट को 'पेनिनसुला हाइट्स' नाम की बिल्डिंग में खरीदा गया है, जो तीसरे फ्लोर पर है।

कितना बड़ा है Anjali Tendulkar का अपार्टमेंट?

दस्तावेजों के मुताबिक, अपार्टमेंट 391 स्क्वायर फीट का है। दस्तावेजों की मानें तो लेन-देन को 30 मई, 2025 को रजिस्टर किया गया। इसमें 1.92 लाख रुपये की स्टाम्प ड्यूटी लगी है। इसके अलावा 30,000 रुपये रजिस्ट्रेशन फीस है।

Sachin Tendulkar wife Anjali Tendulkar

1% की मिली राहत

बता दें कि महिला होने के नाते, अंजलि तेंदुलकर को स्टाम्प ड्यूटी पर 1 फीसद की छूट मिली। महाराष्ट्र में महिला घर की मालिकों को यह फायदा मिलता है।

शाहरुख खान की वाइफ ने रेंट पर लिया था आपर्टमेंट

कोलकाता नाइट राइडर्स के मालिक शाहरुख खान की वाइफ ने भी कुछ वक्त पहले मुंबई के खार वेस्ट में अपार्टमेंट रेंट पर लिया था। Zapkey के मुताबिक, अपार्टमेंट के किराए की शुरुआत 1.35 लाख रुपये प्रति से थी। बताया गया था कि गौरी ने यह अपार्टमेंट अपने स्टाफ के लिए किराए पर लिया था।

पेशे से डॉक्टर हैं अंजलि तेंदुलकर

गौरतलब है कि सचिन की वाइफ अंजलि तेंदुलकर पेशे से एक डॉक्टर हैं। उन्होंने मुंबई के ग्रांट मेडिकल कॉलेज और सर जेजे ग्रुप ऑफ हॉस्पिटल्स से MBBS की डिग्री हासिल की। अंजलि तेंदुलकर को मुंबई विश्वविद्यालय में बाल चिकित्सा में गोल्ड मेडल से सम्मानित किया जा चुका है। 25 मई, 1995 में सचिन तेंदुलकर और अंजलि की शादी हो गई थी। दोनों की पहली मुलाकात 1990 में हुई थी, जब सचिन की उम्र सिर्फ 17 थी।

Read more: BCCI की वजह से करुण नायर का कमबैक रुका, इस बड़े टूर्नामेंट से धोना पड़ा हाथ

नई टीम के लिए डेब्यू करते ही पृथ्वी शॉ ने जड़ा शतक, टीम इंडिया वापसी की जगी उम्मीद

Follow Us Google News