सचिन तेंदुलकर से लेकर विराट कोहली तक, देशभक्ति में कुछ यूं डूबे भारतीय क्रिकेटर्स; दी स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं

79th Independence Day: 79वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर विराट कोहली से लेकर सचिन तेंदुलकर तक, तमाम भारतीय क्रिकेटर्स ने देशवासियों को शुभकामनाएं दीं।

iconPublished: 15 Aug 2025, 02:47 PM
iconUpdated: 15 Aug 2025, 11:34 PM

Happy 79th Independence Day: 79वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर भारतीय क्रिकेटर्स देशभक्ति में डूबे नजर आए। विराट कोहली से लेकर सचिन तेंदुलकर तक तमाम भारतीय क्रिकेटर्स ने आजादी दिवस की बधाई दी। विराट कोहली ने इंस्टाग्राम स्टोरी के जरिए शुभकामनाएं दी, जबकि दिग्गज तेंदुलकर ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए आजादी का जश्न मनाया।

79वें स्वतंत्रता पर क्या बोले भारतीय क्रिकेटर्स? (79th Independence Day)

दिग्गज तेंदुलकर ने पोस्ट को कैप्शन देते हुए लिखा, "स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं! जय हिंद!"

विराट कोहली ने इंस्टाग्राम पर स्टोरी शेयर करते हुए बॉर्डर पर मौजूद जवानों को सलाम किया। उन्होंने लिखा, "आज हम आजादी में मुस्कुरा रहे हैं क्योंकि वे अटूट साहस के साथ खड़े रहे। इस स्वतंत्रता दिवस पर हम अपने वीरों के बलिदान को नमन और सम्मान करते हैं। हमें भारतीय होने पर गर्व है। जय हिंद।"

वहीं इरफान पठान तिरंगे के साथ पोस्ट करते हुए लिखा, "सभी भारतीयों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं! हमारी आजादी कड़ी मेहनत से हासिल की गई है; हमारी जिम्मेदारी इसे जिंदा रखने की है- भावना से, एक्शन से और एकता से। जय हिंद!"

वहीं वीरेंद्र सहवाग ने लिखा, "कुछ नशा तिरंगे की आन का है, कुछ नशा मातृभूमि की शान का है, हम लहरायेंगे हर जगह ये तिरंगा, नशा ये हिन्दुस्तां के सम्मान का है। स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!"

शिखर धवन ने अपनी पोस्ट में लिखा, "79 सालों की आजादी, अनगिनत बलिदान और एक संयुक्त हृदय की धड़कन। मेरा भारत, मेरी शान। इस मिट्टी का बेटा होने पर गर्व है। स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं! भारत माता की जय!"

इसी तरह तमाम क्रिकेटर्स ने आजादी के 79वें साल की बधाई दी

View this post on Instagram

A post shared by KL Rahul???? (@klrahul)

Read more:रोहित के बाद शुभमन गिल नहीं, धोनी के चेले को बनना चाहिए भारत का वनडे कप्तान; पूर्व दिग्गज का बड़ा बयान

'भावुक होकर रिटायरमेंट…', 2008 में वनडे से संन्यास लेने वाले थे सहवाग, सचिन की वजह से टला था फैसला

Follow Us Google News