Virender Sehwag Retirement: 2008 में ही वीरेंद्र सहवाग वनडे फॉर्मेट से रिटायरमेंट लेने के बारे में सोच रहे थे लेकिन सचिन तेंदुलकर ने उनके रिटायरमेंट का फैसला टाल दिया था।
'भावुक होकर रिटायरमेंट…', 2008 में वनडे से संन्यास लेने वाले थे सहवाग, सचिन की वजह से टला था फैसला

Virender Sehwag Retirement: वीरेंद्र सहवाग भारतीय क्रिकेट के महान खिलाड़ियों में से एक हैं, जिन्होंने अपनी आक्रामक और ताबड़तोड़ बल्लेबाजी से अलग ही पहचान बनाई। भारत के लिए खेलते हुए उन्होंने कई रिकॉर्ड तोड़े और टीम को कई यादगार जीत दिलाई।
2011 विश्वकप जीत में भी उन्होंने अहम भूमिका निभाई थी, लेकिन बहुत कम लोग जानते हैं कि सहवाग (Virender Sehwag) 2008 में ही वनडे फॉर्मेट से संन्यास लेने का मन बना चुके थे। हालांकि, क्रिकेट के भगवान और उनके करीबी दोस्त सचिन तेंदुलकर ने उन्हें ऐसा करने से रोक दिया।
Virender Sehwag ने किया रिटायरमेंट को लेकर खुलासा
पद्मजीत सेहरावत के पॉडकास्ट में बातचीत के दौरान सहवाग (Virender Sehwag) ने बताया कि 2007-08 में श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ट्राई सीरीज के दौरान वे खराब फॉर्म से जूझ रहे थे और वनडे क्रिकेट से रिटायरमेंट लेने के बारे में सोच रहे थे। इस दौरान महेंद्र सिंह धोनी ने उन्हें प्लेइंग XI से बाहर भी कर दिया था।
सहवाग ने कहा, "2007-08 की ऑस्ट्रेलिया सीरीज में मैंने पहले तीन मैच खेले थे और फिर एमएस धोनी ने मुझे टीम से बाहर कर दिया। इसके बाद लंबे समय तक मुझे नहीं चुना गया। तब मुझे लगा कि अगर मैं प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं बन सकता, तो वनडे क्रिकेट खेलने का कोई मतलब नहीं है।"
सचिन तेंदुलकर ने रोका रिटायरमेंट
सहवाग (Virender Sehwag) ने आगे बताया कि रिटायरमेंट का विचार आने के बाद उन्होंने यह बात सचिन तेंदुलकर से साझा की। तब तेंदुलकर ने उन्हें समझाया कि बुरा दौर हर क्रिकेटर के करियर में आता है और ऐसे वक्त में हार मानना सही नहीं होता।
सहवाग के बताया, "मैं तेंदुलकर के पास गया और कहा, ‘मैं वनडे क्रिकेट से संन्यास लेने के बारे में सोच रहा हूं।’ उन्होंने कहा, ‘नहीं। मैंने भी 1999-2000 में ऐसा ही एक दौर देखा था, जब मुझे लगा था कि क्रिकेट छोड़ देना चाहिए। लेकिन वह दौर आया और चला गया। तुम भी एक मुश्किल फेज से गुजर रहे हो, लेकिन यह निकल जाएगा। जब भावुक हो, तब कोई फैसला मत लो। खुद को थोड़ा समय दो और 1-2 सीरीज खेलो, फिर फैसला करना।’"
सहवाग का वनडे करियर
वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag) ने अपने करियर में 251 वनडे मैच खेले, जिसमें उन्होंने 35.05 की औसत और 104.33 की स्ट्राइक रेट से 8273 रन बनाए। इस दौरान उनके बल्ले से 15 शतक और 38 अर्धशतक निकले।