Sachin Tendulkar: सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर ने अपनी पुरानी दोस्त सानिया चंडोक से सगाई कर ली है। लंबे समय से चल रही अफवाहों पर खुद मास्टर ब्लास्टर ने चुप्पी तोड़ी है।
अर्जुन तेंदुलकर और सानिया चंडोक की 'सगाई' पर सचिन तेंदुलकर ने तोड़ी चुप्पी, सच आ ही गया सामने

Sachin Tendular on Arjun-Saniya Engagement: महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) के बेटे अर्जुन तेंदुलकर की सगाई की खबरें पिछले कुछ दिनों से लगातार सुर्खियों में थीं। रिपोर्ट्स में दावा किया गया था कि अर्जुन ने अपनी पुरानी दोस्त और मशहूर बिजनेसमैन रवि घई की पोती सानिया चंडोक से सगाई कर ली है।
हालांकि, अब तक न तो सचिन (Sachin Tendulkar) और न ही परिवार की ओर से इस खबर पर कोई आधिकारिक बयान आया था। आखिरकार अब मास्टर ब्लास्टर ने खुद इन चर्चाओं पर विराम लगा दिया और सगाई की पुष्टि कर दी।
Sachin Tendulkar ने सगाई के बारे में बताई सच्चाई
सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) ने हाल ही में Reddit पर हुए आस्क मी अनिथिंग सेशन के दौरान इस खबर पर अपनी चुप्पी तोड़ी। एक फैन ने उनसे सीधे सवाल किया “क्या वाकई में अर्जुन की सगाई हो गई?” इस पर पूर्व भारतीय कप्तान ने जवाब दिया “हां, उसकी सगाई हुई है और हम सभी उसकी जिंदगी के इस नए दौर के लिए काफी उत्साहित हैं।” उनके इस जवाब के बाद फैंस की उत्सुकता भी खत्म हो गई और बधाइयों का तांता लग गया।
प्राइवेट समारोह में हुई थी सगाई
14 अगस्त को आई खबरों में कहा गया था कि यह सगाई बेहद प्राइवेट रखी गई थी। समारोह में केवल परिवार और करीबी दोस्त शामिल हुए थे। यही वजह रही कि न सोशल मीडिया पर कोई तस्वीरें सामने आईं और न ही सगाई का कोई ऑफिशियल ऐलान किया गया। यहां तक कि अर्जुन की बहन सारा तेंदुलकर, जो अक्सर सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती हैं, उन्होंने भी इस खुशी को सार्वजनिक नहीं किया था।
Comment
byu/sachintendulkar from discussion
inIndiaCricket
कौन हैं सानिया चंडोक?
रिपोर्ट्स के मुताबिक, सानिया चंडोक पेशे से वेटेरनरी असिस्टेंट हैं और मुंबई में अपना पेट स्टूडियो चलाती हैं। मीडिया रिपोर्ट्स कहती हैं कि अर्जुन और सानिया की दोस्ती लंबे समय से थी लेकिन रिश्ते को लेकर कभी सुगबुगाहट सामने नहीं आई। अब दोनों परिवारों ने इस रिश्ते को नई मंज़िल तक पहुंचा दिया है। वहीं अर्जुन की बात करें तो वह जल्द ही रणजी ट्रॉफी सीजन में गोवा की ओर से खेलते हुए नजर आएंगे।