सोशल मीडिया पर सचिन तेंदुलकर को पड़ी आधार वेरिफिकेशन की जरूरत! दिग्गज का रिएक्शन वायरल

Sachin Tendulkar: रेडिट पर सचिन तेंदुलकर ने ‘Ask Me Anything’ सेशन किया, जिसमें एक फैन को दिया गया उनका जवाब अब वायरल हो रहा है।

iconPublished: 25 Aug 2025, 09:33 PM
iconUpdated: 25 Aug 2025, 11:34 PM

Sachin Tendulkar Live Session: सचिन तेंदुलकर जितने बड़े बल्लेबाज रहे हैं, उनका ‘सेंस ऑफ ह्यूमर’ भी उतना ही शानदार है। हाल ही में मास्टर ब्लास्टर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म रेडिट पर आस्क मी अनिथिंग (AMA) सेशन किया। इस दौरान एक फैन ने उनसे ऐसा सवाल पूछ लिया, जिसका तेंदुलकर ने बेहद मज़ेदार अंदाज में जवाब दिया। उनका यह जवाब अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

AMA सेशन में एक यूजर को यकीन ही नहीं हुआ कि यह अकाउंट सच में तेंदुलकर का है। उसने सवाल किया “सच में सचिन तेंदुलकर हैं क्या? वेरिफिकेशन के लिए कृपया वॉइस नोट भेजें।” इस पर तेंदुलकर ने हंसते हुए जवाब दिया “अभी आधार भी भेजूं क्या?” इस जवाब ने हर किसी को हंसा दिया और फैंस उनके मज़ाकिया अंदाज की जमकर तारीफ कर रहे हैं।

Comment
byu/sachintendulkar from discussion
inIndiaCricket

Sachin Tendulkar ने बताई अपनी फेवरेट पारी

इसी सेशन के दौरान जब उनसे उनकी पसंदीदा पारी के बारे में पूछा गया तो तेंदुलकर ने साल 2008 का चेन्नई टेस्ट चुना। इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए उस मुकाबले में भारत को चौथी पारी में 387 रन का लक्ष्य मिला था। तेंदुलकर ने उस मैच की दूसरी पारी में नाबाद 103 रन ठोके और भारत को 6 विकेट से यादगार जीत दिलाई। मास्टर ब्लास्टर ने कहा कि वह शतक उनके दिल के बेहद करीब है।

Sachin Tendulkar makes an appearance, India vs Pakistan, T20 World Cup 2024, New York, June 9, 2024

Sachin Tendulkar का सफर अब भी जारी

नवंबर 2013 में इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद भी तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) का जुनून खत्म नहीं हुआ है। अपने करियर में उन्होंने 34,357 रन, 100 शतक और 164 अर्धशतक लगाए। हाल ही में वे इंटरनेशनल मास्टर्स लीग में खेलते नजर आए, जहां उन्होंने इंडिया मास्टर्स टीम की कप्तानी की और फाइनल में वेस्टइंडीज मास्टर्स को 6 विकेट से हराकर खिताब जिताया।

Read more: Dream11 के बाद टीम इंडिया के टाइटल स्पॉन्सर की दौड़ में कौन आगे? एक का इंग्लैंड टीम के साथ हुआ है करार

Follow Us Google News