Lionel Messi Event: GOAT इंडिया टूर के मुंबई लेग में रविवार, 14 दिसंबर को वानखेड़े स्टेडियम में खेल जगत की दो महान हस्तियों, सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) और लियोनेल मेसी की मुलाकात हुई।
सचिन तेंदुलकर ने लियोनल मेसी को दिया ये खास तोहफा, GOAT इंडिया टूर का यादगार पल वायरल; देखें VIDEO
Sachin Tendulkar Meets Lionel Messi: रविवार, 14 दिसंबर को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेल की दुनिया में एक ऐतिहासिक और भावुक पल आया, जब भारतीय क्रिकेट के दिग्गज सचिन तेंदुलकर फुटबॉल आइकन लियोनल मेसी से मिले। यह खास मुलाकात GOAT इंडिया टूर के मुंबई लेग के दौरान हुई, जिससे स्टेडियम में मौजूद हजारों दर्शक बहुत खुश हुए।
इस मुलाकात के दौरान, सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) ने लियोनल मेसी को एक खास तोहफा भी दिया, और इस मुलाकात का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया।
Sachin Tendulkar ने मेसी को दिया ये खास गिफ्ट
कोलकाता और हैदराबाद के बाद लियोनल मेसी के मुंबई पहुंचते ही वानखेड़े स्टेडियम में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला। 2022 फीफा वर्ल्ड कप विजेता कप्तान मेसी की एक झलक पाने के लिए फैंस उमड़ पड़े। इस दौरान सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) से उनकी खास मुलाकात हुई। सचिन ने मेसी को अपनी साइन की हुई 2011 वर्ल्ड कप विजेता भारतीय टीम की जर्सी भेंट की। दोनों दिग्गजों की मुस्कुराती तस्वीरों ने फैंस का दिल जीत लिया।
VIDEO | Maharashtra: Amid loud cheers, Indian cricket legend Sachin Tendulkar gifts Argentine football icon Lionel Messi the 2011 World Cup jersey, calling it a golden moment for Mumbai and India.
— Press Trust of India (@PTI_News) December 14, 2025
(Source: Third Party)
(Full VIDEO available on PTI Videos –… pic.twitter.com/GKIqReBoqa
सचिन और मेसी के आउटफिट
इस मौके पर सचिन तेंदुलकर ब्लैक शर्ट, व्हाइट ट्राउजर और सनग्लासेस में दिखे, जबकि लियोनल मेसी ने सिंपल व्हाइट ड्रेस पहनी हुई थी। दोनों दिग्गजों के बीच आपसी सम्मान और खेल भावना साफ दिख रही थी। ये मुलाकात क्रिकेट और फुटबॉल दोनों के फैंस के लिए एक ऐतिहासिक पल बन गई। मेसी के साथ उनके इंटर मियामी टीम के साथी लुइस सुआरेज और रोड्रिगो डी पॉल भी थे।

वानखेड़े में छाए लियोनल मेसी
इस इवेंट के दौरान, लियोनल मेसी ने भारतीय फुटबॉल लेजेंड सुनील छेत्री को अर्जेंटीना टीम की जर्सी भी दी। ये छेत्री के लिए बहुत खास पल था। इसके अलावा, मेस्सी ने वानखेड़े स्टेडियम में एक एग्जिबिशन पेनल्टी ली और गेंद को दर्शकों की तरफ किक किया। फिर वह मैदान में घूमे और फैंस का अभिवादन किया, जिससे भीड़ में जोश भर गया। स्टैंड्स में कई फैंस अर्जेंटीना की जर्सी पहने हुए दिखे।
Read More Here:
वानखेड़े में लियोनल मेसी से मिले सुनील छेत्री, भारतीय लेजेंड ने पहनी नंबर 10 की जर्सी; देखें VIDEO
Commonwealth Games 2030 की मेजबानी भारत को मिली, अहमदाबाद में होगा ये आयोजन