सचिन तेंदुलकर हुए AI इमेज की तरफ आकर्षित, क्रिकेट के ऐतिहासिक पलों पर कुछ ऐसा है Ghibli Style क्रिकेट

पिछले दिनों पूरे भारतवर्ष में Ghibli Trend ने तहलका मचाया हुआ है। अब भारत के महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर भी AI फोटो शेयर करके इस ट्रेंड का हिस्सा बन गए हैं।

icon द्वारा नीराज शर्मा
iconPublished: 03 Apr 2025, 05:08 PM
iconUpdated: 03 Apr 2025, 11:34 PM

Sachin Tendulkar Ghibli Trend: पिछले दिनों पूरा भारतवर्ष 'Ghibli Trend' में मशगूल रहा है, बॉलीवुड से लेकर क्रिकेट से जुड़ी बड़ी हस्तियां भी इससे अछूती नहीं रही हैं। अब इस ट्रेंड में शामिल होने वाले लोगों में महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर का भी नाम जुड़ गया है। सोशल मीडिया पर AI से बनी तस्वीरों को धड़ल्ले से शेयर किया जा रहा है और सचिन ने एक आइकॉनिक क्षण की AI तस्वीर साझा कर फैंस का भी दिल जीत लिया है।

Sachin Tendulkar भी हुए Ghibli Trend के दीवाने

सचिन तेंदुलकर ने 2011 वर्ल्ड कप में भारत के फाइनल जीतने की तस्वीर साझा की है। टीम इंडिया की उस ऐतिहासिक जीत के बाद विराट कोहली, युसुफ पठान, सुरेश रैना और हरभजन सिंह ने Sachin Tendulkar को अपने कंधों पर उठा लिया था। 'मास्टर ब्लास्टर' ने उसी तस्वीर को AI में कन्वर्ट करके सोशल मीडिया पर शेयर किया और Ghibli Trend का हिस्सा बने।

सचिन तेंदुलकर ने इसके साथ ही अपनी वह तस्वीर भी साझा की है, जिसमें वो वर्ल्ड कप ट्रॉफी के साथ खड़े नजर आ रहे हैं। उन्होंने कैप्शन में लिखा, "AI सा कुछ ट्रेंड हो रहा है, मैंने सुना। तो सोचा क्यों ना क्रिकेट में Ghibli Trend को आया जाए।"

24 साल के करियर में सिर्फ एक ODI वर्ल्ड कप जीत पाए तेंदुलकर

Sachin Tendulkar ने अपने अंतर्राष्ट्रीय करियर का आगाज साल 1989 में किया था। उनके क्रिकेट डेब्यू के बाद कुल पांच वर्ल्ड कप खेले जा चुके थे, लेकिन सचिन कभी वर्ल्ड कप ट्रॉफी जीतने का गौरव प्राप्त नहीं कर पाए थे। उनके लिए गर्व का पल अपने छठे एकदिवसीय वर्ल्ड कप में आया, जब 2011 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया ने परचम लहराया था।

सचिन ने बनाए थे भारत के लिए सबसे ज्यादा रन

2011 वर्ल्ड कप के फाइनल में भारतीय टीम ने श्रीलंका को 6 विकेट से हराकर इतिहास रचा था। 2011 वर्ल्ड कप में Sachin Tendulkar भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी रहे थे। उन्होंने 2 शतक और 2 फिफ्टी समेत टूर्नामेंट के 9 मैचों में 482 रन बनाए थे।

Read More Here:

IPL 2025 के बीच तिलक वर्मा और सूर्यकुमार यादव ने किया टीम बदलने का फैसला, अब इस टीम का होंगे हिस्सा

Follow Us Google News