सचिन तेंदुलकर ने इस सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म का थामा हाथ, जानें कब से होंगे लाइव

सचिन तेंदुलकर ने एक नए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से जुड़ने का ऐलान किया है। उन्होंने अपने ट्विटर अकाउंट पर पोस्ट कर सभी फैंस को जानकारी दी है।

iconPublished: 25 Aug 2025, 08:23 PM
iconUpdated: 25 Aug 2025, 11:34 PM

Sachin Tendulkar New Platform: क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर एक बार फिर फैंस के और करीब आने वाले हैं। सोशल मीडिया पर उनकी मौजूदगी पहले से ही बेहद मजबूत है, लेकिन इस बार मास्टर ब्लास्टर ने एक नए अंदाज़ में अपने चाहने वालों से जुड़ने का फैसला किया है। तेंदुलकर ने अपने आधिकारिक X (पूर्व ट्विटर) अकाउंट से जानकारी साझा की कि वे अब फैंस के साथ सीधे लाइव जुड़ेंगे।

दरअसल, सचिन तेंदुलकर ने एलान किया है कि वे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Reddit पर लाइव AMA (Ask Me Anything) सेशन करने जा रहे हैं। यह खास बातचीत आज शाम 5 बजे IST से शुरू होगी। इस दौरान उनके फैंस r/IndiaCricket सबरेडिट पर जाकर उनसे क्रिकेट, करियर, निजी जीवन और यादगार पलों से जुड़े सवाल पूछ सकेंगे।

Sachin Tendulkar at the unveiling of the Indian Street Premier League (ISPL) trophy, Mumbai, December 11, 2024

Sachin Tendulkar ने किया एलान

सचिन तेंदुलकर ने ट्वीट करते हुए लिखा कि वे पहली बार Reddit पर AMA (आस्क मी अनिथिंग) सत्र में शामिल होंगे। यह एक इंटरैक्टिव फॉर्मेट है, जिसमें दुनिया भर के प्रशंसक अपने पसंदीदा क्रिकेटर से सवाल पूछ सकते हैं और उनके जवाब पा सकते हैं। क्रिकेट इतिहास में यह उन दुर्लभ मौकों में से होगा, जब तेंदुलकर डिजिटल प्लेटफॉर्म पर इतने बड़े पैमाने पर सीधे जुड़ेंगे।

फैंस में जबरदस्त उत्साह

सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) के इस ऐलान के बाद सोशल मीडिया पर हलचल तेज हो गई है। प्रशंसक बेसब्री से शाम 5 बजे का इंतजार कर रहे थे। इस सेशन के दौरान सचिन तेंदुलकर काफी चीजों के बारे में चर्चा की है और उन्होंने काफी कहानी भी साझा की है। इस दौरान उन्होंने आईसीसी विश्वकप 2011 में बैटिंग आर्डर में बदलाव को लेकर भी चुप्पी तोड़ी है।

Read more: Dream11 के बाद टीम इंडिया के टाइटल स्पॉन्सर की दौड़ में कौन आगे? एक का इंग्लैंड टीम के साथ हुआ है करार

Follow Us Google News