Harmanpreet Kaur: विश्वकप फाइनल से एक दिन पहले सचिन तेंदुलकर ने हरमनप्रीत कौर को फोन कर मानसिक संतुलन बनाए रखने की सलाह दी थी।
Harmanpreet Kaur: विश्वकप फाइनल से एक दिन पहले सचिन तेंदुलकर ने किया था फोन, ऐसे बढ़ाया था हरमन और टीम का मनोबल
Sachin Tendulkar called Harmanpreet Kaur one night before final: भारत की विश्वविजेता कप्तान हरमनप्रीत कौर ने हाल ही में खुलासा किया है कि महिला वनडे विश्वकप 2025 के फाइनल से एक दिन पहले उन्हें खुद सचिन तेंदुलकर का फोन आया था। उस वक्त पूरी टीम फाइनल मुकाबले की तैयारी में जुटी थी और हर किसी की ओर से सुझावों की बौछार थी। लेकिन हरमन के लिए सबसे खास सलाह आई क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले तेंदुलकर से।
हरमनप्रीत (Harmanpreet Kaur) ने बताया कि सचिन सर ने उनसे खेल के दबाव को लेकर खास बातें कीं और समझाया कि बड़े मैचों में खुद को संतुलित रखना कितना जरूरी होता है। यही बातचीत फाइनल से पहले टीम के लिए सबसे बड़ा मोटिवेशन साबित हुई।
सचिन तेंदुलकर ने Harmanpreet Kaur से कही थी ये बात
ICC Review शो पर बातचीत के दौरान हरमनप्रीत ने बताया, “फाइनल से एक रात पहले सचिन सर का फोन आया था। उन्होंने कहा कि जब मैच बहुत तेज़ी से चलने लगे, तो थोड़ा उसे स्लो करो। गेम को कंट्रोल में रखो क्योंकि जब चीज़ें बहुत तेज़ होती हैं, तब गलती की संभावना बढ़ जाती है।”

सचिन की यह बात हरमन (Harmanpreet Kaur) के दिल में उतर गई और फाइनल मुकाबले में उन्होंने उसी सलाह को मैदान पर उतारा। परिणाम यह रहा कि भारत ने दक्षिण अफ्रीका को हराकर इतिहास रच दिया और पहली बार महिला वनडे विश्वकप का खिताब जीता।
विश्वकप जीत पर हरमन को नहीं हो रहा यकीन
हरमनप्रीत (Harmanpreet Kaur) ने कहा कि अब भी उन्हें यकीन नहीं हो रहा कि उन्होंने भारत को विश्वविजेता बना दिया है। उन्होंने बताया, “जब भी टीम के साथ मिलते हैं, हम बस एक-दूसरे से कहते हैं ‘वर्ल्ड चैंपियन’। यह एहसास बेहद अलग है। बचपन से यही सपना था कि एक दिन भारत की जर्सी पहनकर देश के लिए विश्वकप जीतूं।”

स्मृति, दीप्ति और शैफाली को दिया जीत का श्रेय
टीम की ऐतिहासिक जीत में जहां हरमन (Harmanpreet Kaur) की कप्तानी अहम रही, वहीं उन्होंने तीन खिलाड़ियों को टीम की रीढ़ बताया, जिनके नाम है स्मृति मंधाना, दीप्ति शर्मा और शैफाली वर्मा। हरमन ने कहा, “शैफाली को लेकर बहुत चर्चा थी कि वह फाइनल खेलेगी या नहीं, लेकिन हमें पता था कि वह बड़े मंच के लिए तैयार है। जैसे ही उसने गेंदबाजी शुरू की, उसने लगातार दो विकेट लेकर हमें मैच में वापसी दिलाई।”
Read More Here:
RCB हो या MI किसने किसे किया रिटेन? एक क्लिक में देखें WPL 2026 की सभी टीमों की रिटेंशन लिस्ट