'रोहित शर्मा को टीम में रखना क्यों?' पूर्व भारतीय खिलाड़ी ने उठाया सवाल, हिटमैन के वनडे भविष्य पर दिया बड़ा बयान

IND vs AUS ODI Series: रोहित शर्मा की जगह शुभमन गिल को वनडे कप्तान नियुक्त करने के फैसले ने भारतीय क्रिकेट में एक नई बहस छेड़ दी है। सबा करीम (Saba Karim) ने एक बयान में इस मामले पर सवाल उठाए हैं।

iconPublished: 06 Oct 2025, 12:48 PM
iconUpdated: 06 Oct 2025, 12:50 PM

Saba Karim on Rohit Sharma ODI Future: भारत के वनडे कप्तान रोहित शर्मा को शुबमन गिल के हाथों कप्तानी सौंपे जाने के फैसले ने क्रिकेट जगत में बहस छेड़ दी है। BCCI ने इसे 2027 वर्ल्ड कप की लंबी योजना के तहत सही ठहराया है, लेकिन अब सवाल उठ रहे हैं कि रोहित का वनडे टीम में भविष्य क्या होगा, खासकर जब अगले वर्ल्ड कप तक वे 40 साल के हो जाएंगे।

अब जब ऑस्ट्रेलिया दौरे के दौरान रोहित शर्मा भारतीय वनडे टीम की कप्तानी नहीं करेंगे, तो इस बारे में पूर्व भारतीय खिलाड़ी ने उनके वनडे करियर को लेकर बड़ा सवाल उठाया है। ये सवाल सबा करीम (Saba Karim) ने पूछा है।

बतौर कप्तान रोहित शर्मा का रिकॉर्ड

रोहित शर्मा का रिकॉर्ड शानदार रहा है। उन्होंने एमएस धोनी के बाद तीन आईसीसी व्हाइट-बॉल फाइनल्स में भारत की कप्तानी की। इनमें टी20 वर्ल्ड कप 2024 और चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की जीत शामिल है और वनडे वर्ल्ड कप 2023 में वे उपविजेता रहे।

Saba Karim on Rohit Sharma ODI Future after selecting for India squad IND vs AUS series

Saba Karim का रोहित के वनडे भविष्य पर बयान

सबा करीम (Saba Karim) का कहना है कि टीम को भावनाओं से नहीं बल्कि लंबी अवधि की योजना के अनुसार निर्णय लेना चाहिए। करीम ने कहा कि युवा खिलाड़ी यशस्वी जायसवाल जैसे विकल्प वर्तमान और भविष्य दोनों के लिए तैयार हैं। मीडिया बयान के अनुसार, सबा करीम ने कहा, "अगर वह कप्तान नहीं हैं, तो साफ है कि आप उन्हें 2027 वर्ल्ड कप में नहीं देखते। ऐसे खिलाड़ी को टीम में क्यों रखा जाए, जिसे आप लंबे समय तक नहीं रखना चाहते?"

बतौर कप्तान रोहित शर्मा का जीत प्रतिशत

रोहित शर्मा ने 2017 से 2025 तक 56 वनडे मैचों में भारतीय टीम की कप्तानी की। इस दौरान भारत ने 42 मैच जीते और 12 हारे। एक मैच टाई रहा और एक मैच बेनतीजा रहा। इस तरह, कप्तान के तौर पर रोहित शर्मा का जीत प्रतिशत 75 है।

Read More Here:

Dhruv Jurel Century: अहमदाबाद में ध्रुव जुरेल ने जड़ा इंटरनेशनल करियर का पहला शतक, कुछ इस अंदाज में किया सेलिब्रेट, VIDEO

मीराबाई चानू ने किया 3 साल का इंतजार खत्म, 199 किलो उठाकर भारत के लिए जीता सिल्वर मेडल

IND vs WI Test Series: सोनी पर नहीं यहां पर फ्री में देख सकेंगे भारत-वेस्टइंडीज टेस्ट सीरीज, एक क्लिक में जानें सारी डिटेल

मोहसिन नकवी की तस्वीर के साथ Trophy Chor क्यों ट्रेंड कर रहा है? जानिए इस कंट्रोवर्शियल अवॉर्ड सेरेमनी की पूरी कहानी