सगाई के बाद तेंदुलकर परिवार संग नजर आईं सानिया चंडोक, सोशल मीडिया पर छाया वीडियो

अर्जुन तेंदुलकर की मंगेतर सानिया चंडोक सगाई के बाद पहली बार तेंदुलकर परिवार संग पब्लिक इवेंट में नजर आईं, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

iconPublished: 15 Aug 2025, 09:23 PM
iconUpdated: 15 Aug 2025, 11:34 PM

Saaniya Chandok with Tendulkar Family: अर्जुन तेंदुलकर की मंगेतर सानिया चंडोक (Saaniya Chandok) हाल ही में मुंबई के अंधेरी में आयोजित सारा तेंदुलकर की पिलाटेस अकादमी के उद्घाटन में नजर आईं। इस मौके पर वे तेंदुलकर परिवार के साथ मौजूद रहीं और कुछ रस्मों में भी हिस्सा लिया। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में सानिया को सारा के साथ पोज देते हुए भी देखा गया।

हाल ही में अर्जुन तेंदुलकर की निजी जिंदगी को लेकर सोशल मीडिया पर जबरदस्त चर्चा हुई थी। रिपोर्ट्स के मुताबिक दोनों की सगाई एक निजी समारोह में हुई, जिसमें केवल परिवार और करीबी लोग शामिल हुए। हालांकि, दोनों परिवारों की तरफ से अब तक कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है।

Saaniya Chandok का बैकग्राउंड

इंडिया टुडे की रिपोर्ट के अनुसार, सानिया चंडोक (Saaniya Chandok) मुंबई के मशहूर कारोबारी रवि घई की पोती हैं। घई परिवार आतिथ्य और फूड इंडस्ट्री में अपनी सेवाओं के लिए जाना जाता है। वे इंटरकॉन्टिनेंटल होटल और ब्रुकलिन क्रीमरी के मालिक हैं।

Who is Saaniya Chandhok? Know about Arjun Tendulkar's fiance

अर्जुन तेंदुलकर का क्रिकेट करियर

अर्जुन तेंदुलकर बाएं हाथ के तेज गेंदबाज हैं जो घरेलू क्रिकेट में गोवा के लिए खेलते हैं। 17 फर्स्ट-क्लास मैचों में उन्होंने 37 विकेट लिए और 532 रन बनाए हैं। टी20 में अर्जुन ने 24 मैच खेलकर 27 विकेट झटके और 119 रन बनाए हैं। वहीं, लिस्ट-ए में 18 मैचों में 25 विकेट और 102 रन उनके नाम हैं।

आईपीएल में अर्जुन की एंट्री

अर्जुन ने 2023 में मुंबई इंडियंस के लिए आईपीएल डेब्यू किया था। उसी सीजन में उन्होंने चार मैच खेले और तीन विकेट लिए, जिसमें उनका पहला शिकार सनराइजर्स हैदराबाद के भुवनेश्वर कुमार थे। 2024 सीजन में उन्हें सिर्फ एक मैच का मौका मिला और वे विकेट नहीं ले सके। मेगा ऑक्शन 2025 में मुंबई ने उन्हें 30 लाख रुपये में खरीदा।

Read more: भारत दौरे पर लियोनेल मेसी करेंगे PM मोदी, एमएस धोनी और विराट कोहली से मुलाकात; जानें तारीख

Follow Us Google News