SA20 में प्रिटोरिया कैपिटल्स के लिए डेवाल्ड ब्रेविस और शेरफेन रदरफोर्ड ने बल्लेबाजी से तूफान मचा दिया। दोनों ने डेथ ओवर्स में लगातार 6 गेंदों पर 6 छक्के जड़कर दर्शकों को रोमांचित किया।
SA20: रदरफोर्ड और ब्रेविस ने लगातार 6 गेंदों पर 6 छक्के जड़कर मचाया कोहराम, देखने मिला तूफानी शो
Table of Contents
साउथ अफ्रीका की चर्चित घरेलू टी20 लीग SA20 भले ही 26 दिसंबर से शुरू हो चुकी थी, लेकिन असली टी20 धमाका 31 दिसंबर को देखने को मिला। प्रिटोरिया कैपिटल्स और MI केपटाउन के बीच खेले गए मुकाबले में बल्लेबाजों ने ऐसा विस्फोट किया, जिसने स्टेडियम में मौजूद दर्शकों के साथ-साथ क्रिकेट फैंस को भी हैरान कर दिया।
इस मुकाबले में वह नजारा देखने को मिला, जो टी20 क्रिकेट में भी बेहद दुर्लभ माना जाता है। डेथ ओवर्स में दो बल्लेबाजों ने मिलकर लगातार छह गेंदों पर छह छक्के जड़ दिए और मैच का रुख पूरी तरह पलट दिया। यह पल SA20 के इतिहास में लंबे समय तक याद रखा जाएगा।
डेथ ओवर्स में ब्रेविस और रदरफोर्ड का कहर
SA20 2025-26 के आठवें मुकाबले में न्यूलैंड्स का मैदान प्रिटोरिया कैपिटल्स की तूफानी बल्लेबाजी का गवाह बना। पारी के अंतिम ओवरों में डेवाल्ड ब्रेविस और शेरफेन रदरफोर्ड ने MI केपटाउन के गेंदबाजों पर जमकर हमला बोला।
दोनों बल्लेबाजों ने मिलकर डेथ ओवर्स में लगातार 6 गेंदों पर 6 छक्के लगाकर सनसनी फैला दी। इस साझेदारी के दौरान ब्रेविस और रदरफोर्ड ने कुल 28 गेंदों का सामना किया और इनमें से 11 गेंदों को बाउंड्री के बाहर पहुंचाया। खास बात यह रही कि इन 11 बाउंड्री में 10 छक्के शामिल थे।
SA20: ऐसे शुरू हुआ छक्कों का ऐतिहासिक सिलसिला
छक्कों की इस बारिश की शुरुआत प्रिटोरिया की पारी के 18वें ओवर से हुई। ओवर की आखिरी दो गेंदों पर डेवाल्ड ब्रेविस ने गेंदबाज कॉर्बिन बॉश को लगातार दो छक्के जड़कर संकेत दे दिए थे कि आगे तूफान आने वाला है। इसके बाद 19वें ओवर में शेरफेन रदरफोर्ड ने पूरी जिम्मेदारी संभाली और लगातार चार गेंदों पर चार छक्के जड़ दिए। इस ओवर के बाद MI केपटाउन के गेंदबाज पूरी तरह बैकफुट पर नजर आए और मुकाबला प्रिटोरिया की पकड़ में चला गया।
Outrageous hitting from Brevis and Rutherford 🔥🔥🔥🔥🔥🔥
— Nabeel Hashmi (@iNabeelHashmi) December 31, 2025
Not just slogs but shots and innovation.
pic.twitter.com/MLURyRWQJn
SA20: ब्रेविस और रदरफोर्ड की विस्फोटक पारियां
डेवाल्ड ब्रेविस ने महज 13 गेंदों पर 36 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली, जिसमें 4 छक्के और 1 चौका शामिल रहा। उनका स्ट्राइक रेट 276.92 का रहा। वहीं, शेरफेन रदरफोर्ड ने इससे भी ज्यादा आक्रामक अंदाज अपनाते हुए 15 गेंदों पर 47 रन ठोके। रदरफोर्ड की पारी में 6 गगनचुंबी छक्के शामिल रहे और उनका स्ट्राइक रेट 300 से ऊपर का रहा। दोनों बल्लेबाजों ने मिलकर सिर्फ 28 गेंदों में 83 रन जोड़ दिए और MI केपटाउन की गेंदबाजी की कमर तोड़ दी।
क्रिकेट जगत में शोक, दिग्गज खिलाड़ी ने खोया छोटा भाई; इमोशनल पोस्ट किया शेयर