SA20 Catch Prize: अफ्रीका में खेली जा रही SA20 लीग में एक दर्शक ने सिर्फ कैच पकड़कर 1 करोड़ रुपये से ज्यादा की रकम जीत ली।
SA20: सिर्फ एक कैच पकड़कर फैन ने जीती 1 करोड़ से ज्यादा की रकम, आप भी ले सकते हैं हिस्सा; जानें कैसे
SA20 Catch Prize: दक्षिण अफ्रीका में खेली जाने वाली टी20 सीरीज की शुरुआत हो चुकी है, जिसका पहला मुकाबला 26 दिसंबर को केपटाउन में डरबन सुपर जायंट्स और एमआई केपटाउन के बीच खेला गया। इस मैच में स्टैंड में मौजूद एक दर्शक ने कैच पकड़कर 1 करोड़ रुपये से ज्यादा की रकम जीत ली। आप भी यह रकम जीत सकते हैं।
दरअसल, SA20 लीग मैच में मौजूद दर्शकों को कैच पकड़ने के लिए 2 मिलियन अफ्रीकन रैंड दिए जाते हैं। इस सीजन (2025-26) के पहले मैच में ही पहला कैच लपका गया। इस कैच का वीडियो एसए20 के सोशल मीडिया के जरिए शेयर किया गया।

SA20 ने बताया कैच का इनाम
वीडियो को कैप्शन देते हुए लिखा गया, "पहला मैच, पहला कैच 2 मिलियन का।" इस कैप्शन के जरिए बता दिया गया कि स्टैंड में मौजूद दर्शक को 2 मिलियन रैंड दिए जाएंगे। यह लीग का नियम है कि अगर स्टैंड में मौजूद कोई दर्शक छक्का लगने पर कैच पकड़ता है, तो उसे 2 मिलियन रैंड मिलेंगे। भारतीय रुपयों में यह रकम करीब 1.07 करोड़ रुपये हो गई।
एक हाथ से पकड़ा कैच
कैच पकड़े जाने के बाद शख्स को अगल-बगल मौजूद लोगों ने बधाई पेश की। वीडियो में देखा जा सकता है कि शख्स ने एक हाथ से कैच पकड़ा। फैंस भी इस मोमेंट को खूब पसंद कर रहे हैं।
First match, first #BetwayCatch2Million catch 👌💯#BetwaySA20 #MICTvDSG #WelcomeToIncredible pic.twitter.com/ftDVL1CtWy
— Betway SA20 (@SA20_League) December 26, 2025
आप कैसे जीत सकते हैं इनाम?
अगर आप भी SA20 का मैच देखने के लिए स्टेडियम जाते हैं और किसी ब्ल्लेबाज के जरिए लगाए गए छक्के वाली गेंद को कैच कर लेते हैं, तो आप भी 1 करोड़ से ज्यादा की रकम जीत सकते हैं।
डरबन सुपर जायंट्स ने जीता मैच
मुकाबले में डरबन सुपर जायंट्स ने पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवर में 5 विकेट पर 232 रन बनाए। इस दौरान टीम के लिए डेवोन कॉन्वे ने सबसे बड़ी पारी खेलते हुए 33 गेंदों में 7 चौके और 2 छक्कों की मदद से 64 रन स्कोर किए।
फिर रन चेज के लिए मैदान पर उतरी एमआई केपटाउन की टीम 20 ओवर में 7 विकेट पर 217 रन ही बना सकी। इस दौरान टीम के लिए रियान रिकल्टन ने 63 गेंदों में 5 चौके और 11 छक्कों की मदद से 113 रनों की पारी खेली।