SA20: सुपर ओवर में जीत के बाद फाफ डु प्लेसिस को क्यों आई MS Dhoni की याद? किया बड़ा खुलासा

SA20 में सुपर ओवर के रोमांचक मुकाबले के बाद फाफ डु प्लेसिस ने खुलासा किया कि आखिरी गेंद पर उन्होंने एमएस धोनी के प्लान को याद किया।

iconPublished: 02 Jan 2026, 06:40 PM
iconUpdated: 02 Jan 2026, 06:46 PM

SA20 लीग में जोहान्सबर्ग सुपर किंग्स और डरबन सुपर जायंट्स के बीच रोमांचक और हाई-वोल्टेज मुकाबला देखने को मिला, जिसने फैंस को सांसें थामने पर मजबूर कर दिया। सुपर किंग्स ने सुपर ओवर में इस मुकाबले को अपने नाम कर लिया।

इस मैच के सुपर ओवर ड्रामे के बाद JSK के कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने जो खुलासा किया, उसने सभी को हैरान कर दिया है। डु प्लेसिस ने बताया कि उस निर्णायक पल में उनके दिमाग में भारत के महान कप्तान एमएस धोनी की एक याद ताजा हो गई थी, जिसने मैच का रुख बदल दिया।

SA20: MS Dhoni की याद से बदली मैच की कहानी

मैच की आखिरी गेंद पर डरबन सुपर जायंट्स को जीत के लिए सिर्फ 1 रन चाहिए था। ऐसे दबाव भरे हालात में जोबर्ग सुपर किंग्स के विकेटकीपर डोनोवन फरेरा ने एक ग्लव उतार दिया। वियान मुल्डर की गेंद पर साइमन हार्मर पूरी तरह चूक गए और इसी मौके का फायदा उठाते हुए फरेरा ने सटीक थ्रो मारकर ईथन बॉश को रनआउट कर दिया।

Image

SA20: 2016 टी20 वर्ल्ड कप की बताई कहानी

मैच टाई हुआ और मुकाबला सुपर ओवर में पहुंच गया। बाद में फाफ डु प्लेसिस ने बताया कि उन्होंने यह रणनीति एमएस धोनी के 2016 टी20 वर्ल्ड कप वाले ऐतिहासिक रनआउट से प्रेरित होकर बनाई थी। डु प्लेसिस के मुताबिक, उन्होंने मुल्डर से जानबूझकर बल्लेबाज के बाहर जाती शॉर्ट गेंद डालने को कहा, ताकि बल्लेबाज मिस करे और विकेट गिरने का मौका बने।

Behind the Click: A sprint that broke the dreams of a nation | OneCricket

SA20: पॉइंट्स टेबल में टॉप पर JSK

इस रोमांचक जीत के साथ जोहान्सबर्ग सुपर किंग्स SA20 पॉइंट्स टेबल में 13 अंकों के साथ शीर्ष पर पहुंच गई है। टीम ने अपने शुरुआती तीनों मुकाबले जीते हैं और जबरदस्त फॉर्म में नजर आ रही है। वहीं डरबन सुपर जायंट्स चार मैचों में 6 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर बनी हुई है।

Read More Here:

Vishal Jayswal Exclusive: इत्तेफाक या प्लान? विशाल जयसवाल ने विराट कोहली को कैसा किया आउट? SPORTS YAARI पर खोला राज

टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले सूर्यकुमार यादव की पलटन कितने T20I मैच खेलेगी? देखें टीम इंडिया का अपकमिंग शेड्यूल

Commonwealth Games 2030 की मेजबानी भारत को मिली, अहमदाबाद में होगा ये आयोजन