SA20 में सुपर ओवर के रोमांचक मुकाबले के बाद फाफ डु प्लेसिस ने खुलासा किया कि आखिरी गेंद पर उन्होंने एमएस धोनी के प्लान को याद किया।
SA20: सुपर ओवर में जीत के बाद फाफ डु प्लेसिस को क्यों आई MS Dhoni की याद? किया बड़ा खुलासा
Table of Contents
SA20 लीग में जोहान्सबर्ग सुपर किंग्स और डरबन सुपर जायंट्स के बीच रोमांचक और हाई-वोल्टेज मुकाबला देखने को मिला, जिसने फैंस को सांसें थामने पर मजबूर कर दिया। सुपर किंग्स ने सुपर ओवर में इस मुकाबले को अपने नाम कर लिया।
इस मैच के सुपर ओवर ड्रामे के बाद JSK के कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने जो खुलासा किया, उसने सभी को हैरान कर दिया है। डु प्लेसिस ने बताया कि उस निर्णायक पल में उनके दिमाग में भारत के महान कप्तान एमएस धोनी की एक याद ताजा हो गई थी, जिसने मैच का रुख बदल दिया।
SA20: MS Dhoni की याद से बदली मैच की कहानी
मैच की आखिरी गेंद पर डरबन सुपर जायंट्स को जीत के लिए सिर्फ 1 रन चाहिए था। ऐसे दबाव भरे हालात में जोबर्ग सुपर किंग्स के विकेटकीपर डोनोवन फरेरा ने एक ग्लव उतार दिया। वियान मुल्डर की गेंद पर साइमन हार्मर पूरी तरह चूक गए और इसी मौके का फायदा उठाते हुए फरेरा ने सटीक थ्रो मारकर ईथन बॉश को रनआउट कर दिया।
SA20: 2016 टी20 वर्ल्ड कप की बताई कहानी
मैच टाई हुआ और मुकाबला सुपर ओवर में पहुंच गया। बाद में फाफ डु प्लेसिस ने बताया कि उन्होंने यह रणनीति एमएस धोनी के 2016 टी20 वर्ल्ड कप वाले ऐतिहासिक रनआउट से प्रेरित होकर बनाई थी। डु प्लेसिस के मुताबिक, उन्होंने मुल्डर से जानबूझकर बल्लेबाज के बाहर जाती शॉर्ट गेंद डालने को कहा, ताकि बल्लेबाज मिस करे और विकेट गिरने का मौका बने।

SA20: पॉइंट्स टेबल में टॉप पर JSK
इस रोमांचक जीत के साथ जोहान्सबर्ग सुपर किंग्स SA20 पॉइंट्स टेबल में 13 अंकों के साथ शीर्ष पर पहुंच गई है। टीम ने अपने शुरुआती तीनों मुकाबले जीते हैं और जबरदस्त फॉर्म में नजर आ रही है। वहीं डरबन सुपर जायंट्स चार मैचों में 6 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर बनी हुई है।
Read More Here:
Commonwealth Games 2030 की मेजबानी भारत को मिली, अहमदाबाद में होगा ये आयोजन