SA vs NZ Final: साउथ अफ्रीका और न्यूजीलैंड के बीच त्रिकोणीय सीरीज़ का फाइनल मुकाबला खेला गया, जिसमें अंतिम ओवर के रोमांच में न्यूजीलैंड ने साउथ अफ्रीका को हराकर खिताब अपने नाम किया।
SA vs NZ: न्यूजीलैंड ने सिर्फ 3 रन से जीता मैच, सांसें अटका देने वाले फाइनल में अफ्रीका को हराकर जीता ट्राई सीरीज का खिताब

Table of Contents
SA vs NZ Tri Series Final: जिम्बाब्वे में साउथ अफ्रीका, न्यूजीलैंड और मेज़बान जिम्बाब्वे के बीच त्रिकोणीय सीरीज खेली जा रही थी। इस सीरीज के फाइनल मुकाबले में न्यूजीलैंड और साउथ अफ्रीका आमने-सामने थे, जहां न्यूजीलैंड ने एक रोमांचक मुकाबले में साउथ अफ्रीका को हराकर खिताब अपने नाम कर लिया।
फाइनल में न्यूजीलैंड ने आखिरी ओवर में शानदार वापसी की और 3 रन से मुकाबला जीतकर सीरीज पर कब्जा जमाया। मैट हेनरी ने अंतिम ओवर में बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए 7 रनों का सफलतापूर्वक बचाव किया और टीम को जीत दिला दी।
SA vs NZ: न्यूजीलैंड ने पहली पारी में खड़ा किया विशाल स्कोर
इस मुकाबले की बात करें तो साउथ अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी का फैसला किया। न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए टीम को मजबूत शुरुआत दिलाई। टिम सेफर्ट ने 30 रन बनाए, जबकि डेवोन कॉनवे और रचिन रविंद्र ने 47-47 रनों की अहम पारियां खेलीं। इन तीनों खिलाड़ियों के योगदान की बदौलत न्यूजीलैंड ने निर्धारित 20 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान पर 180 रन का मजबूत स्कोर खड़ा किया।
SA vs NZ: रन चेज में फंसी साउथ अफ्रीका
लक्ष्य का पीछा करने उतरी साउथ अफ्रीका की शुरुआत शानदार रही। लुआन ड्रे प्रिटोरियस और रिजा हेंड्रिक्स ने पहले विकेट के लिए 96 रनों की मजबूत साझेदारी की। प्रिटोरियस ने अर्धशतक जमाया, जबकि हेंड्रिक्स ने 36 रन बनाए। हालांकि, दोनों बल्लेबाजों के आउट होने के बाद साउथ अफ्रीका की पारी लड़खड़ा गई।
टीम ने नियमित अंतराल पर विकेट गंवाए। डेवाल्ड ब्रेविस ने 16 गेंदों में 31 रनों की तेज़ पारी खेलकर उम्मीद जगाई, लेकिन अंतिम ओवर में मैट हेनरी ने उन्हें और जॉर्ज लिंडे को आउट कर न्यूजीलैंड को 3 रन से जीत दिला दी।
SA vs NZ: मैट हेनरी बने न्यूजीलैंड की जीत के हीरो
फाइनल मुकाबले में न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज मैट हेनरी ने शानदार प्रदर्शन किया। हेनरी ने अपने तीन ओवर में केवल 19 रन देकर 2 अहम विकेट चटकाए। उनके इस बेहतरीन प्रदर्शन के लिए उन्हें 'मैन ऑफ द मैच' चुना गया, वहीं पूरे टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन के चलते 'मैन ऑफ द सीरीज़' का खिताब भी उन्होंने अपने नाम किया।