SA vs NZ 2nd Semi Final: लाहौर की पिच रिपोर्ट, मौसम का हाल, लाइव टेलिकास्ट, इस रिपोर्ट में पढ़ें

SA vs NZ 2nd Semi Final: पाकिस्तान और दुबई में खेले जा रहे आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के तहत 5 मार्च को टूर्नामेंट का दूसरा सेमीफाइनल खेला जाएगा। इस मैच में साउथ अफ्रीका का सामना न्यूजीलैंड से होने वाला है। जो भी टीम इस मैच को जीतेगी, वह 9 मार्च को होने वाले फाइनल में टीम इंडिया से भिड़ेगी।

icon द्वारा राज किरन
iconPublished: 05 Mar 2025, 08:20 AM

SA vs NZ 2nd Semi Final: पाकिस्तान और दुबई में खेले जा रहे आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के तहत 5 मार्च को टूर्नामेंट का दूसरा सेमीफाइनल खेला जाएगा। इस मैच में साउथ अफ्रीका का सामना न्यूजीलैंड से होने वाला है। जो भी टीम इस मैच को जीतेगी, वह 9 मार्च को होने वाले फाइनल में टीम इंडिया से भिड़ेगी।

साउथ अफ्रीका बनाम न्यूजीलैंड दूसरा सेमीफाइनल (SA vs NZ 2nd Semi Final) लाहौर में स्थित गद्दाफी स्टेडियम में आयोजित किया जाएगा। आगे इस आर्टिकल में हम पिच रिपोर्ट, वेदर रिपोर्ट, लाइव टेलिकास्ट आदि पर विस्तार से चर्चा करने वाले हैं।

SA vs NZ 2nd Semi Final: पिच रिपोर्ट, लाइव टेलिकास्ट

लाहौर का गद्दाफी स्टेडियम साउथ अफ्रीका बनाम न्यूजीलैंड दूसरे सेमीफाइनल (SA vs NZ 2nd Semi Final) की मेजबानी करने वाला है। यहां की पिच बल्लेबाजों के लिए जन्नत मानी जाती है। ऐसे में आगामी मुकाबले में दोनों टीमों की तरफ से जमकर रन बरसने की संभावना जताई जा रही है।

दरअसल यहां के आंकड़े भी इसकी गवाही दे रहे है। दरअसल अब तक इस मैदान ने आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के तहत तीन मुकाबले होस्ट किए हैं। पहली पारी का औसत स्कोर यहां 316 रन है। वहीं यही वो मैदान है जहां ऑस्ट्रेलिया ने दूसरी पारी के दौरान 352 रनों के विशाल लक्ष्य को सफलतापूर्वक हासिल किया।

वेदर रिपोर्ट की बात करें तो लाहौर में आज मौसम काफी अच्छा रहने वाला है। साथ ही यहां बारिश की कोई संभावना नजर नहीं आ रही है। मौसम पूर्वानुमान की मानें तो बुधवार 5 मार्च को तापमान 24°C और 10°C के बीच रहने की उम्मीद है जोकि मैच के लिए काफी आदर्श है।

भारत में साउथ अफ्रीका बनाम न्यूजीलैंड दूसरे सेमीफाइनल (SA vs NZ 2nd Semi Final) के लाइव टेलिकास्ट की अगर बात करें तो टीवी पर स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क व स्पोर्ट्स 18 इस मैच को प्रसारित करेगा। वहीं मोबाइल व अन्य गैजेट पर लोग इसे जियोसिनेमा ऐप पर स्ट्रीम कर पाएंगे।

Read More Here:

IND vs AUS: ये तो सिर्फ झांकी है, फाइनल अभी बाकी है... ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जीती टीम इंडिया तो आई मीम्स की बाढ़

Follow Us Google News