टी20 वर्ल्ड कप से बाहर रहने के बावजूद इस बल्लेबाज ने SA20 में बल्ले से कहर बरपाया। महज 6 पारियों में दूसरा शतक जड़ते हुए उन्होंने MI को शानदार जीत दिलाई और चयन पर सवाल खड़े कर दिए।
टी20 वर्ल्ड कप से बाहर खिलाड़ी का धमाका, 6 पारियों में जड़ा दूसरा शतक, MI को दिलाई शानदार जीत
Table of Contents
टी20 वर्ल्ड कप के लिए साउथ अफ्रीका की टीम में जगह न मिलने के बाद जिस खिलाड़ी को लेकर सवाल उठ रहे थे, उसी ने मैदान पर अपने बल्ले से सबसे बड़ा जवाब दिया है। SA20 लीग में शानदार फॉर्म में चल रहे रयान रिकेल्टन ने एक बार फिर अपनी क्लास साबित करते हुए MI की जीत में अहम भूमिका निभाई।
चयन से पहले ही अंदाजा लगा चुके रिकेल्टन ने खुद माना था कि उन्हें मेगा इवेंट के लिए प्रोटियाज स्क्वाड में जगह मिलना मुश्किल है। लेकिन इसके बावजूद उनका फोकस नहीं डगमगाया और उन्होंने SA20 में ऐसा प्रदर्शन किया, जिसने चयनकर्ताओं के फैसले पर सवाल खड़े कर दिए।
6 पारियों में दूसरा शतक, इतिहास रचने वाला प्रदर्शन
रिकेल्टन (Ryan Rickelton) इस सीजन SA20 में जबरदस्त लय में नजर आ रहे हैं। उन्होंने महज 6 पारियों में अपना दूसरा शतक जड़ दिया और लीग के इतिहास में ऐसा करने वाले पहले बल्लेबाज बन गए। उनकी यह पारी सिर्फ रन बनाने तक सीमित नहीं रही, बल्कि उन्होंने मैच की दिशा और दशा दोनों बदल दी।

SA20 के सबसे सफल बल्लेबाज बने Ryan Rickelton
रिकेल्टन (Ryan Rickelton) फिलहाल इस सीजन के सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। हर मैच में उनका आत्मविश्वास और आक्रामक अंदाज साफ दिखाई देता है। बड़े शॉट्स के साथ-साथ उन्होंने जिम्मेदारी से पारी को संभालते हुए टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचाया।

MI को दिलाई शानदार जीत
रिकेल्टन (Ryan Rickelton) की इस शतकीय पारी की बदौलत MI ने मुकाबले में शानदार जीत दर्ज की। शुरुआत से ही उन्होंने विपक्षी गेंदबाजों पर दबाव बनाया और रनगति को कभी धीमा नहीं होने दिया। उनकी पारी ने MI को न सिर्फ जीत दिलाई बल्कि प्लेऑफ की रेस में भी मजबूती से बनाए रखा।
Read More Here:
रोहित शर्मा टोटल सेंचुरी - टेस्ट, वनडे और T20 में कितने शतक लगाए हैं?
Commonwealth Games 2030 की मेजबानी भारत को मिली, अहमदाबाद में होगा ये आयोजन