Ruturaj Gaikwad and Prithvi Shaw: रणजी ट्रॉफी 2025 में महाराष्ट्र और चंडीगढ़ के बीच खेले गए मुकाबले में दर्शकों को क्रिकेट का शानदार नजारा देखने को मिला। महाराष्ट्र की ओर से कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ और नए साथी पृथ्वी शॉ दोनों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया। जहां ऋतुराज ने दोनों पारियों में शानदार बल्लेबाजी कर टीम को जीत दिलाई, वहीं पृथ्वी शॉ ने धमाकेदार डबल सेंचुरी ठोककर सबका दिल जीत लिया।
मैच खत्म होने के बाद जब ऋतुराज (Ruturaj Gaikwad) को ‘मैन ऑफ द मैच’ चुना गया, तो उन्होंने कुछ ऐसा किया जिसने हर किसी को भावुक कर दिया। चंडीगढ़ के खिलाफ खेले गए मुकाबले में शॉ ने आक्रामक अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए दूसरी पारी में 222 रन बनाए। वहीं कप्तान गायकवाड़ का बल्ला भी खूब बोला और उन्होंने अपनी कप्तानी के साथ टीम के लिए अहम योगदान दिया।
Ruturaj Gaikwad ने दिखाया बड़ा दिल
जब मैच के बाद ‘मैन ऑफ द मैच’ घोषित किया गया, तो यह खिताब ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) के नाम आया। लेकिन उन्होंने अपनी विनम्रता दिखाते हुए अकेले यह पुरस्कार लेने से इनकार कर दिया। उन्होंने पृथ्वी शॉ को स्टेज पर बुलाया और उनके साथ यह अवॉर्ड साझा किया। गायकवाड़ का यह बड़ा दिल सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। फैंस उनकी तुलना एमएस धोनी से कर रहे हैं, जिनसे रुतुराज ने चेन्नई सुपर किंग्स के लिए कप्तानी के गुर सीखे हैं।
धोनी के शिष्य ने फिर जीता दिल
सीएसके के कप्तान के तौर पर गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) को धोनी का ‘उत्तराधिकारी’ कहा जाता है। माही की ही तरह उन्होंने मैदान पर संयम, नेतृत्व और विनम्रता दिखाई। चंडीगढ़ के खिलाफ पहली पारी में गायकवाड़ ने 116 रनों की शानदार पारी खेली, जबकि दूसरी पारी में उन्होंने 35 गेंदों पर 36 रन जोड़े। उनकी कप्तानी में टीम ने शानदार तालमेल दिखाया और मैच को अपने नाम किया।
Ruturaj Gaikwad shared his Player of the Match award with Prithvi Shaw, who scored a historic double hundred against Chandigarh. ❤️ pic.twitter.com/K73n07MxjY
— yash (@yxshh27) October 28, 2025
पृथ्वी शॉ का धांसू प्रदर्शन
पृथ्वी शॉ का बल्ला भी इस मुकाबले में आग उगलता नजर आया। उन्होंने सिर्फ 156 गेंदों पर 222 रन ठोके, जिसमें 29 चौके और 5 छक्के शामिल रहे। यह रणजी इतिहास का दूसरा सबसे तेज दोहरा शतक था। उन्होंने अपनी डबल सेंचुरी 141 गेंदों पर पूरी की और चंडीगढ़ के गेंदबाजों को चारों खाने चित्त कर दिया। हालांकि पहली पारी में वह सिर्फ 8 रन बनाकर आउट हुए थे, लेकिन दूसरी पारी में उन्होंने पूरी भरपाई कर दी।
महाराष्ट्र की शानदार जीत
गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) और शॉ की जोड़ी ने महाराष्ट्र के लिए इस सीजन की मजबूत शुरुआत की है। टीम ने दूसरी पारी में 359/3 का स्कोर खड़ा किया और चंडीगढ़ पर दबाव बनाया। कप्तान और सलामी बल्लेबाज के बीच यह तालमेल भविष्य में महाराष्ट्र क्रिकेट के लिए बड़ी ताकत साबित हो सकता है।