चयनकर्ताओं की अनदेखी का शिकार हुए Ruturaj Gaikwad, शानदार वापसी के बाद भी नहीं मिली इंडिया A में जगह

जब एशिया कप 2025 के लिए भारतीय टीम के स्क्वाड का ऐलान हुआ तो उसमें बीसीसीआई ने श्रेयस अय्यर को न लेकर एक फैन वॉर छेड़ दी। वहीं दूसरी ओर इंडिया ए टीम में ऋतुराज गायकवाड (Ruturaj Gaikwad) का चयन नहीं करके टीम सिलेक्टर्स ने फिर से फैन वॉर को जन्म दे दिया।

icon द्वारा SACHIN HARI LEGHA
iconPublished: 07 Sep 2025, 12:08 PM
iconUpdated: 07 Sep 2025, 12:13 PM

टीम इंडिया के युवा बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड (Ruturaj Gaikwad) चोट से वापसी की। घरेलू क्रिकेट में रनों का अंबार लगाया, लेकिन फिर भी टीम सिलेक्टर्स ने उन्हें ऑस्ट्रेलिया '' के खिलाफ टीम से बाहर कर दिया। ऋतुराज गायकवाड़ के साथ हुई इस अनदेखी ने क्रिकेट जगत को हैरान कर दिया है।

आपको बताते चलें कि इससे पहले एशिया कप 2025 के लिए भारतीय टीम के स्क्वाड का ऐलान हुआ, तो उसमें बीसीसीआई ने श्रेयस अय्यर को न लेकर एक फैन वॉर छेड़ दी। वहीं अब इंडिया ए टीम में ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) का चयन नहीं करके फिर फैन वॉर को जन्म दे दिया।

Ruturaj Gaikwad ने चोट से वापसी के बाद किया शानदार प्रदर्शन

ऋतुराज गायकवाड़ के लिए साल 2025 चुनौतियों से भरा रहा। आईपीएल के दौरान राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मैच में उनकी कोहनी में चोट लगी, जिसके चलते वे पूरे टूर्नामेंट से बाहर हो गए। यही नहीं, इस चोट के कारण उन्हें इंग्लैंड लायंस के खिलाफ इंडिया ए सीरीज और यॉर्कशायर के साथ काउंटी क्रिकेट खेलने का मौका भी गंवाना पड़ा।

लगभग पांच महीने तक मैदान से दूर रहने के बाद ऋतुराज गायकवाड (Ruturaj Gaikwad) ने जोरदार वापसी की और बुच्ची बाबू टूर्नामेंट में हिमाचल प्रदेश के खिलाफ शतक जमाकर चयनकर्ताओं का ध्यान खींचा।

Ruturaj Gaikwad ने दलीप ट्रॉफी में खेली लाजवाब पारी

चोट से उबरने के बाद ऋतुराज गायकवाड ने दलीप ट्रॉफी के सेमीफाइनल में वेस्ट जोन की ओर से खेलते हुए अपनी बल्लेबाजी का कमाल दिखाया। जब टीम 10 रन पर 2 विकेट खोकर मुश्किल में थी, तब ऋतुराज गायकवाड ने खलील अहमद और दीपक चाहर जैसे गेंदबाजों के सामने 184 रनों की पारी खेली।

Ruturaj Gaikwad
Ruturaj Gaikwad

यह पारी सिर्फ रन बनाने की नहीं थी बल्कि तकनीकी और मानसिक मजबूती का सबूत भी थी। खास बात यह रही कि उन्होंने अपने सामान्य ओपनिंग पोजीशन से हटकर नंबर-4 पर खेलते हुए यह करिश्मा किया, जिससे उनका बल्लेबाजी एडजेस्टमेंट भी साबित हो गया।

Ruturaj Gaikwad के इंडिया ए स्क्वॉड से बाहर होने पर उठे सवाल

इतने अच्छे प्रदर्शन के बावजूद जब ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ घोषित इंडिया A स्क्वॉड में ऋतुराज गायकवाड का नाम शामिल नहीं हुआ तो क्रिकेट प्रशंसकों और विशेषज्ञों ने चयन प्रक्रिया पर सवाल खड़े किए। स्क्वॉड में श्रेयस अय्यर (कप्तान), नारायण जगदीशन, देवदत्त पडिक्कल और ध्रुव जुरेल जैसे खिलाड़ियों को मौका मिला।

Ruturaj Gaikwad
Ruturaj Gaikwad

लेकिन ऋतुराज गायकवाड (Ruturaj Gaikwad) का नाम न होना हैरान करने वाला है। उनके पास आठ प्रथम श्रेणी शतक का अनुभव और दबाव की परिस्थितियों में टिककर खेलने की क्षमता है। चयनकर्ताओं द्वारा की गई यह अनदेखी भारतीय क्रिकेट में चयन प्रक्रिया को लेकर नए सवाल खड़े करती है।

Read More: Asia Cup 2025: गंभीर, सूर्या और हार्दिक के बीच ये कौन सी खिचड़ी पक रही? वायरल हो रही इस तस्वीर से फैंस के बीच मची खलबली

Asia Cup 2025: सूर्यकुमार यादव एंड कंपनी की नई शुरूआत, एशिया कप में कौन सा खिलाड़ी बनाएगा सबसे ज्यादा रन?

IND vs PAK: पाकिस्तान के खिलाफ सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज, बुमराह का रिकॉर्ड देख पीट लेंगे माथा

Asia Cup 2025: तैयारी में जुटी टीम इंडिया, खिलाड़ियों ने नेट्स में बहाया खूब पसीना; देखें तस्वीरें

Follow Us Google News