Ruturaj Gaikwad: एशिया कप 2025 के स्क्वाड से ऋतुराज गायकवाड़ को नजरअंदाज किया गया था, लेकिन उन्होंने शतक जड़कर चयनकर्ताओं को करारा जवाब दिया है।
एशिया कप 2025 से पहले रुतुराज गायकवाड़ ने जड़ा शतक, सिलेक्टर्स को दिया करारा जवाब

Ruturaj Gaikwad Century: चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान रुतुराज गायकवाड़ ने आखिरकार अपने बल्ले से धमाकेदार वापसी का ऐलान कर दिया है। पिछले कुछ महीने उनके लिए बेहद मुश्किल रहे थे। आईपीएल 2025 में सीएसके की शुरुआत खराब रही और फिर इंजरी के चलते गायकवाड़ पूरे सीजन से बाहर हो गए।
लगातार फिटनेस समस्याओं की वजह से वह टीम इंडिया की तीनों फॉर्मेट की रेस से भी बाहर हो गए थे। यहां तक कि इंडिया ए की प्लेइंग 11 में भी उन्हें मौका नहीं मिल रहा था। लेकिन अब गायकवाड़ ने सिलेक्टर्स को जोरदार जवाब देते हुए बुची बाबू टूर्नामेंट 2025 में शतक जड़कर अपने फॉर्म में वापसी का ऐलान कर दिया है।
Ruturaj Gaikwad इंजरी के बाद दिखाया दमदार कमबैक
बुची बाबू टूर्नामेंट में इंजरी से वापसी करने के बाद गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) पहले मुकाबले में फ्लॉप रहे थे। हालांकि, दूसरे मैच में उन्होंने धमाकेदार बल्लेबाजी करते हुए हिमाचल प्रदेश के खिलाफ 144 गेंदों पर 133 रन ठोक डाले। इस पारी में उनके बल्ले से 10 चौके और 4 गगनचुंबी छक्के निकले।
खास बात यह रही कि उन्होंने एक ही ओवर में 4 छक्के जड़कर मैच का रुख पलट दिया। गायकवाड़ की इस पारी की बदौलत महाराष्ट्र की टीम मजबूत स्थिति में पहुंच गई। उनकी ये पारी अभी चर्चा का विषय बनी हुई है और फैंस तारीफ कर रहे है
वापसी की तैयारी जारी
रुतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) इस समय न केवल घरेलू क्रिकेट में अपनी वापसी पुख्ता कर रहे हैं बल्कि चेन्नई सुपर किंग्स के लिए आईपीएल 2026 की तैयारियों में भी जुटे हुए हैं। हाल ही में महेंद्र सिंह धोनी भी चेन्नई में मौजूद थे और दोनों ने टीम मैनेजमेंट के साथ मिलकर रिटेन और रिलीज खिलाड़ियों को लेकर अहम बैठक की। खबरें ये भी हैं कि सीएसके संजू सैमसन के ट्रेड को लेकर सक्रिय रूप से विचार कर रही है।