Ruturaj Gaikwad: रुकने का नाम नहीं ले रहा गायकवाड़ का बल्ला, एक और शतक जड़कर कर प्लेइंग 11 पर ठोका दावा

Ruturaj Gaikwad: न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज से पहले विजय हजारे ट्रॉफी में ऋतुराज गायकवाड़ ने एक और शतक जड़कर चयनकर्ताओं का ध्यान खींचा है।

iconPublished: 31 Dec 2025, 04:18 PM
iconUpdated: 31 Dec 2025, 04:30 PM

Ruturaj Gaikwad smashed century: न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज से ठीक पहले ऋतुराज गायकवाड़ ने अपने बल्ले से चयनकर्ताओं को एक बार फिर मजबूर कर दिया है कि वे उनके नाम पर गंभीरता से विचार करें। टीम इंडिया का स्क्वाड अभी घोषित नहीं हुआ है, लेकिन विजय हजारे ट्रॉफी में महाराष्ट्र के कप्तान ने जिस तरह से जिम्मेदारी भरी पारी खेली है, उसने उनके दावे को और मजबूत कर दिया है।

घरेलू क्रिकेट में लगातार रन बना रहे गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) सही समय पर फॉर्म में लौटते नजर आ रहे हैं। श्रेयस अय्यर की संभावित वापसी और ओपनिंग स्लॉट को लेकर चल रही चर्चाओं के बीच ऋतुराज ने यह साफ संदेश दिया है कि वह सिर्फ विकल्प नहीं, बल्कि प्लेइंग इलेवन के मजबूत दावेदार हैं।

चयन से पहले आया Ruturaj Gaikwad का दमदार शतक

उत्तराखंड के खिलाफ बुधवार (31 दिसंबर) को खेले गए मुकाबले में ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) ने 113 गेंदों पर 124 रनों की शानदार पारी खेली। इस दौरान उनके बल्ले से 12 चौके और 3 छक्के निकले। न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज से पहले यह शतक उनके लिए बेहद अहम माना जा रहा है, क्योंकि चयनकर्ता इसी प्रदर्शन पर नजर बनाए हुए हैं।

Image

मुश्किल में टीम, कप्तान ने संभाली पारी

महाराष्ट्र की शुरुआत इस मैच में बेहद खराब रही। पावरप्ले के अंदर ही टीम ने तीन विकेट गंवा दिए और स्कोर 50/3 हो गया। ऐसे नाजुक हालात में कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) ने जिम्मेदारी अपने कंधों पर ली। 46/2 के स्कोर पर बल्लेबाजी करने आए गायकवाड़ ने न सिर्फ पारी को संभाला, बल्कि अंत तक टिककर टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचाया।

साझेदारियों से बनी मजबूत नींव

ऋतुराज (Ruturaj Gaikwad) की इस शतकीय पारी की खास बात उनकी साझेदारियां रहीं। उन्होंने राहुल त्रिपाठी के साथ चौथे विकेट के लिए 50 रनों की अहम साझेदारी की। इसके बाद सत्यजीत बच्छव के साथ 109 रनों की साझेदारी कर स्कोर को गति दी। अंत में रामकृष्ण घोष के साथ सिर्फ 57 गेंदों में 94 रन जोड़े। गायकवाड़ के 124 रन, बच्छव के 56 और घोष के 47 रनों की बदौलत महाराष्ट्र ने 50 ओवर में 331/7 का मजबूत स्कोर खड़ा किया।

Image

टूर्नामेंट में पहले भी दिखा चुका है आक्रामक रूप

विजय हजारे ट्रॉफी में यह ऋतुराज (Ruturaj Gaikwad) का पहला असरदार प्रदर्शन नहीं है। इससे पहले उन्होंने सिक्किम के खिलाफ महज 13 गेंदों में नाबाद 38 रन की तूफानी पारी खेली थी, जिसमें महाराष्ट्र ने 18 ओवर में ही 253 रनों का लक्ष्य हासिल कर लिया था। हालांकि टीम का कुल प्रदर्शन औसत रहा है और महाराष्ट्र एलीट ग्रुप सी में फिलहाल पांचवें स्थान पर है, लेकिन कप्तान के तौर पर ऋतुराज गायकवाड़ का बल्ला लगातार टीम के लिए बोलता नजर आ रहा है।

Read More: 14 छक्के 9 चौके... सरफराज खान ने साल के आखिरी दिन लूटी महफिल, सिर्फ 56 गेंदों में तूफानी शतक जड़ सिलेक्टर्स को दिया मुंहतोड़ जवाब

क्रिकेट जगत में मातम! साल के अंत में आई रुला देने वाली खबर, कोमा में पहुंचा ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट का ये 'महानायक'

Vijay Hazare Trophy: जनवरी में सिर्फ विराट कोहली ही नहीं, टीम इंडिया के कुल 9 खिलाड़ी खेलेंगे विजय हजारे ट्रॉफी