Ruturaj Gaikwad ने जीता दिल... डबल सेंचुरी लगाने वाले पृथ्वी शॉ को जब नहीं मिला अवॉर्ड, ऋतुराज ने जो किया वो हो रहा VIRAL

Ruturaj Gaikwad: रणजी ट्रॉफी में महाराष्ट्र के कप्तान रुतुराज गायकवाड़ ने जीत के बाद ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ अवॉर्ड पृथ्वी शॉ के साथ साझा कर सबका दिल जीत लिया।

iconPublished: 29 Oct 2025, 08:39 PM
iconUpdated: 29 Oct 2025, 11:34 PM

Ruturaj Gaikwad and Prithvi Shaw: रणजी ट्रॉफी के ग्रुप बी में खेले गए रोमांचक मुकाबले में महाराष्ट्र ने मंगलवार को चंडीगढ़ को 144 रनों से हराकर शानदार जीत दर्ज की। इस मुकाबले में टीम के कप्तान रुतुराज गायकवाड़ (Ruturj Gaikwad) और ओपनर पृथ्वी शॉ दोनों ने शानदार प्रदर्शन किया। हालांकि ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ अवॉर्ड गायकवाड़ को दिया गया, लेकिन उन्होंने जो किया, उससे उन्होंने पूरे क्रिकेट जगत का दिल जीत लिया।

दरअसल, रुतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) ने स्पोर्ट्समैनशिप दिखाते हुए अपना ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ अवॉर्ड पृथ्वी शॉ के साथ साझा किया। सोशल मीडिया पर उनका यह कदम वायरल हो गया है। फैंस उन्हें “जेंटलमैन कैप्टन” कहकर तारीफों से नवाज़ रहे हैं। गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) ने कहा कि शॉ की डबल सेंचुरी टीम की जीत की असली नींव थी, इसलिए यह अवॉर्ड उनका भी उतना ही हक है।

Ruturaj Gaikwad ने पेश की मिसाल

कप्तान रुतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) ने पहली पारी में शानदार शतक जड़ा और टीम को मजबूत शुरुआत दी। लेकिन असली सराहना उन्हें तब मिली जब उन्होंने प्लेयर ऑफ द मैच ट्रॉफी शॉ के साथ शेयर कर दी। यह कदम खेल भावना का बेहतरीन उदाहरण बना। फैंस ने सोशल मीडिया पर लिखा, “यही है असली कप्तान, जो टीम को परिवार मानता है।” गायकवाड़ ने कहा कि टीम की जीत किसी एक खिलाड़ी की नहीं बल्कि पूरे समूह के प्रयास का नतीजा है।

पृथ्वी शॉ की डबल सेंचुरी बनी मैच की टर्निंग पॉइंट

महाराष्ट्र के ओपनर पृथ्वी शॉ ने दूसरी पारी में चंडीगढ़ के गेंदबाजों की जमकर खबर ली। उन्होंने सिर्फ 141 गेंदों पर दोहरा शतक ठोक डाला, जो रणजी ट्रॉफी के इतिहास में तीसरा सबसे तेज दोहरा शतक है। शॉ ने अपनी पारी में 29 चौके और 5 छक्के लगाए और कुल 156 गेंदों पर 222 रन बनाए। उनकी इस धमाकेदार पारी की बदौलत महाराष्ट्र ने 464 रनों का विशाल लक्ष्य खड़ा किया। स्टेडियम में मौजूद दर्शकों से लेकर ड्रेसिंग रूम तक हर कोई शॉ की बल्लेबाजी का कायल हो गया।

Image

मुकेश चौधरी और घोष की घातक गेंदबाजी

महाराष्ट्र के तेज गेंदबाजों ने चौथे दिन विपक्षी बल्लेबाजों की कमर तोड़ दी। मुकेश चौधरी ने 34 रन देकर 4 विकेट झटके, जबकि रामकृष्ण शेखर घोष ने 71 रन देकर 4 विकेट हासिल किए। दोनों गेंदबाजों की सटीक लाइन और लेंथ ने चंडीगढ़ के बल्लेबाजों को रन जुटाने का मौका नहीं दिया। इसी के चलते पूरी टीम 94.1 ओवर में 319 रन पर सिमट गई और महाराष्ट्र ने 144 रनों से जीत दर्ज की।

Read More Here:

विमेंस वर्ल्ड कप सेमीफाइनल का मंच तैयार, इन चार टीमों में होगा घमासान; जानें डेट-टाइन-वेन्यू के साथ फुल डिटेल

तिरंगे का अपमान, किंग कोहली को नहीं है बर्दाश्त; सिडनी ग्राउंड में फैन से हुई चूक; विराट ने किया ऐसा गेस्चर जो हो रहा VIRAL

Xavier Bartlett: कौन हैं कोहली को आउट करने वाले जेवियर बार्टलेट? एक साल पहले किया डेब्यू, विराट से 10 साल छोटे