Ruturaj Gaikwad ने टीम सिलेक्टर्स को दिया मुंहतोड़ जवाब, साउथ अफ्रीका के खिलाफ ये कारनामा करने वाले दूसरे बैटर

Ruturaj Gaikwad: भारतीय क्रिकेट टीम के युवा ओपनर ऋतुराज गायकवाड़ ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरे वनडे मुकाबले में एक यादगार पारी खेलकर टीम सिलेक्टर्स को दिया मुंहतोड़ जवाब दिया है।

iconPublished: 03 Dec 2025, 08:23 PM
iconUpdated: 03 Dec 2025, 11:34 PM

Ruturaj Gaikwad Century Record: दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरे वनडे में भारतीय ओपनर ऋतुराज गायकवाड़ ने शानदार शतक लगाकर न सिर्फ टीम की जीत में अहम योगदान दिया, बल्कि अपने आलोचकों और टीम सिलेक्टर्स को भी करारा जवाब दिया। शुभमन गिल की चोट के कारण ऋतुराज को टीम में जगह मिली थी और लगभग 23 महीने बाद वनडे क्रिकेट में वापसी करते हुए उन्होंने अपने करियर का पहला शतक जड़ा।

दूसरे वनडे में, ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) ने 83 गेंदों पर 105 रन बनाए, जिसमें 12 चौके और दो शानदार छक्के शामिल थे। पहले मैच में सिर्फ 8 रन बनाने के बाद उन्हें आलोचना का सामना करना पड़ा। इस सेंचुरी के साथ, ऋतुराज एक बड़ी उपलब्धि हासिल करने वाले दूसरे बैट्समैन बन गए।

Ruturaj Gaikwad ने किया ये कारनामा

इस शतक के साथ ऋतुराज गायकवाड़ दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सबसे तेज वनडे शतक लगाने वाले भारतीय बल्लेबाजों की लिस्ट में दूसरे नंबर पर पहुंच गए हैं। उन्होंने ये उपलब्धि 77 गेंदों में हासिल की। इस लिस्ट में टॉप पर यूसुफ पठान हैं, जिन्होंने 2011 में सेंचुरियन में 68 गेंदों में शतक जमाया था।

कोहली ने दौड़कर ऋतुराज को लगाया गले

33.4वें ओवर में कोर्बिन बॉश की थोड़ी शॉर्ट गेंद को ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) ने शानदार पुल शॉट के जरिए बाउंड्री तक भेजते हुए अपना पहला वनडे शतक पूरा किया। शतक पूरा होते ही विराट कोहली दौड़कर उनके पास पहुंचे और उन्हें गले लगाकर बधाई दी। ऋतुराज ने भी हेलमेट उतारकर दर्शकों का अभिवादन किया।

कोहली के साथ रिकॉर्ड साझेदारी

इस मुकाबले में विराट कोहली और ऋतुराज गायकवाड़ के बीच 195 रनों की साझेदारी देखने को मिली, जो भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच वनडे क्रिकेट में किसी भी विकेट के लिए अब तक की सबसे बड़ी साझेदारी है। इससे पहले ये रिकॉर्ड 194 रनों का था, जिसे 2010 में सचिन तेंदुलकर और दिनेश कार्तिक ने बनाया था।

Read More Here:

WPL 2026: यूपी वारियर्स ने की बड़ी खरीदारी, नीता अंबानी ने चली शातिर चाल! देखें सभी पांच फ्रेंचाइजियों की फुल स्क्वॉड

शिखा पांडे के लिए UPW और RCB के बीच जोरदार टक्कर, किस टीम ने मारी बाजी? 2.4 करोड़ में किया साइन

Commonwealth Games 2030 की मेजबानी भारत को मिली, अहमदाबाद में होगा ये आयोजन

T20I World Cup 2026: 20 टीमें, 55 मैच और 8 वेन्यू... कब और कहां खेला जाएगा टी20 वर्ल्ड कप का फाइनल मुकाबला?