Ruturaj Gaikwad: टीम इंडिया से बाहर चल रहे ऋतुराज गायकवाड़ ने साउथ अफ्रीका ए के खिलाफ अनऑफिशियल वनडे सीरीज में 210 रन ठोककर जोरदार वापसी का दावा पेश किया।
टीम इंडिया से बाहर चल रहे ऋतुराज गायकवाड़ ने साउथ अफ्रीका ए की जमकर की कुटाई, दमदार प्रदर्शन से किया जोरदार वापसी का दावा
Ruturaj Gaikwad comeback: भारतीय टीम से बाहर चल रहे सलामी बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि उनके क्लास और क्षमता को नजरअंदाज करना आसान नहीं है। अनऑफिशियल वनडे सीरीज में साउथ अफ्रीका ए के खिलाफ उन्होंने ऐसा प्रदर्शन किया कि चयनकर्ताओं को एक बार फिर उनके नाम पर गंभीरता से विचार करना पड़ेगा।
तीन मैचों की इस सीरीज में उन्होंने 210 रन ठोके, वह भी 105 के औसत से जो उनकी बेहतरीन फॉर्म और मानसिक मजबूती दोनों की झलक देता है। इसी निरंतर प्रदर्शन ने उन्हें प्लेयर ऑफ द सीरीज का अवॉर्ड दिलाया और एक बार फिर यह संदेश दिया कि वह टीम इंडिया के सीमित ओवरों के सेटअप में फिट बैठते हैं।
जीत में Ruturaj Gaikwad ने निभाई अहम भूमिका
भारत ए ने सीरीज 2-1 से जीती और इन दोनों जीतों के हीरो रहे ऋतुराज गायकवाड़(Ruturaj Gaikwad)। दोनों मुकाबलों में उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया, जो उनकी मैच-विनिंग क्षमता पर बड़ा तमगा है। जब टीम को दमदार शुरुआत या संकटमोचक की जरूरत थी, ऋतुराज ने सामने से आकर जिम्मेदारी निभाई। 2024 में जिम्बाब्वे के खिलाफ आखिरी टी20I खेलने के बाद से ऋतुराज टीम इंडिया से बाहर थे, लेकिन इस प्रदर्शन ने उनकी वापसी की उम्मीदों को नई उड़ान दे दी है।
चोट से उबरकर शानदार वापसी
पिछले एक साल में ऋतुराज (Ruturaj Gaikwad) को सबसे ज्यादा प्रभावित करने वाली चीज रही—चोट। लंबा ब्रेक, अभ्यास की कमी और फॉर्म को लेकर सवाल उठते रहे। लेकिन इस सीरीज में उन्होंने जिस अंदाज में रन बनाए, उससे पता चलता है कि वह मानसिक रूप से भी मजबूत होकर लौटे हैं। उनकी बल्लेबाजी में वही टाइमिंग, वही शॉट चयन और वही निरंतरता दिखाई दी, जिसकी वजह से उन्हें भविष्य का स्टार कहा जाता रहा है।
टीम इंडिया में वापसी की दावेदारी और मजबूत
ऋतुराज (Ruturaj Gaikwad) अब तक भारत के लिए 6 वनडे और 23 टी20 मैच खेल चुके हैं। हालांकि उनका अंतरराष्ट्रीय करियर अभी शुरुआती अवस्था में है, लेकिन घरेलू और ए लेवल के प्रदर्शन में वह लगातार चमकते रहे हैं। इस अनऑफिशियल सीरीज में उनकी बल्लेबाजी सिर्फ रन-स्कोरिंग नहीं बल्कि भरोसे की मिसाल भी रही।
Read More Here:
IPL 2026 मिनी ऑक्शन अबू धाबी में, देखें हर फ्रेंचाइजी का बचा हुआ पर्स, स्लॉट और पूरी डिटेल