Ruturaj Gaikwad: ये 'नाइंसाफी' नहीं तो और क्या है? पिछली पारी में जड़ा शतक, फिर भी रुतुराज गायकवाड़ को नहीं मिला मौका

Ruturaj Gaikwad: रुतुराज गायकवाड़ ने अपनी पिछली वनडे पारी में शतक लगाया था और उन्हें अगली सीरीज में मौका नहीं मिला।

iconPublished: 03 Jan 2026, 08:20 PM
iconUpdated: 03 Jan 2026, 11:34 PM

Ruturaj Gaikwad: भारत और न्यूजीलैंड के बीच 11 जनवरी से तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जाएगी। इस सीरीज के लिए बीसीसीआई ने रविवार (03 जनवरी) को टीम इंडिया का एलान किया। टीम से टॉप ऑर्डर बल्लेबाज रुतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) का नाम गायब रहा। गौर करने वाली बात यह है कि गायकवाड़ ने वनडे की पिछली पारी में शतक लगाया था और उन्हें अगली सीरीज में नजर अंदाज कर दिया गया।

इससे पहले मेन इन ब्लू ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली थी, जिसमें गायकवाड़ भी टीम का हिस्सा थे। उन्होंने सीरीज के दूसरे मुकाबले में शानदार बल्लेबाजी करते हुए 105 रन स्कोर किए थे। फिर तीसरे मुकाबले में उन्हें बैटिंग का मौका नहीं मिल सका था। लिहाजा पिछली पारी में शतक लगाने वाले गायकवाड़ को पूरी तरह से नजर अंदाज कर दिया गया।

Ruturaj Gaikwad

रविचंद्रन अश्विन ने उठाया सवाल (Ruturaj Gaikwad)

गायकवाड़ को टीम में ना देखकर अश्विन ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट साझा किया। उन्होंने एक्स पर लिखा, "इससे फर्क नहीं पड़ता कि आप कैसा महसूस करते हैं। उठिए, तैयार हो जाइए, पैड पहनिए, दिखाइए और कभी हार मत मानिए। इसे नजरअंदाज करना मुश्किल हो सकता है, लेकिन भारतीय टीम में जगह पाने के लिए प्रतिस्पर्धा इतनी कड़ी है।"

'नाइंसाफी' नहीं तो और क्या? (Ruturaj Gaikwad)

गायकवाड़ के बाहर होने पर फैंस का भी दिल टूटा। एक यूजर ने एक्स पर लिखा, "रुतुराज गायकवाड़ का फैन नहीं हूं लेकिन अभी जो उनके साथ हो रहा है वो पूरी नफरत और पॉलिटिक्स है।"

रुतुराज गायकवाड़ का लिस्ट-ए करियर

गौरतलब है कि रुतुराज गायकवाड़ अब तक अपने लिस्ट-ए करियर में 97 मुकाबले खेल चुके हैं। इन मैचों की 93 पारियों में बैटिंग करते हुए उन्होंने 57.69 की शानदार औसत से 4904 रन बना लिए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 19 और इतने ही अर्धशतक निकल चुके हैं, जिसमें हाई स्कोर 220* रनों का रहा।

Read more: IND vs NZ: मोहम्मद शमी को नजरअंदाज करना BCCI को पड़ा भारी! फैंस ने सोशल मीडिया पर अगरकर-गंभीर से मांगा जवाब

हार्दिक पांड्या IND vs NZ वनडे सीरीज से बाहर क्यों? BCCI ने खुद बताई वजह, जानिए पूरा माजरा

Shreyas Iyer: श्रेयस अय्यर न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में भारत के उपकप्तान, लेकिन खेलने पर क्यों मंडराया संकट?