Ruturaj Gaikwad: रुतुराज गायकवाड़ ने अपनी पिछली वनडे पारी में शतक लगाया था और उन्हें अगली सीरीज में मौका नहीं मिला।
Ruturaj Gaikwad: ये 'नाइंसाफी' नहीं तो और क्या है? पिछली पारी में जड़ा शतक, फिर भी रुतुराज गायकवाड़ को नहीं मिला मौका
Ruturaj Gaikwad: भारत और न्यूजीलैंड के बीच 11 जनवरी से तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जाएगी। इस सीरीज के लिए बीसीसीआई ने रविवार (03 जनवरी) को टीम इंडिया का एलान किया। टीम से टॉप ऑर्डर बल्लेबाज रुतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) का नाम गायब रहा। गौर करने वाली बात यह है कि गायकवाड़ ने वनडे की पिछली पारी में शतक लगाया था और उन्हें अगली सीरीज में नजर अंदाज कर दिया गया।
इससे पहले मेन इन ब्लू ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली थी, जिसमें गायकवाड़ भी टीम का हिस्सा थे। उन्होंने सीरीज के दूसरे मुकाबले में शानदार बल्लेबाजी करते हुए 105 रन स्कोर किए थे। फिर तीसरे मुकाबले में उन्हें बैटिंग का मौका नहीं मिल सका था। लिहाजा पिछली पारी में शतक लगाने वाले गायकवाड़ को पूरी तरह से नजर अंदाज कर दिया गया।

रविचंद्रन अश्विन ने उठाया सवाल (Ruturaj Gaikwad)
गायकवाड़ को टीम में ना देखकर अश्विन ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट साझा किया। उन्होंने एक्स पर लिखा, "इससे फर्क नहीं पड़ता कि आप कैसा महसूस करते हैं। उठिए, तैयार हो जाइए, पैड पहनिए, दिखाइए और कभी हार मत मानिए। इसे नजरअंदाज करना मुश्किल हो सकता है, लेकिन भारतीय टीम में जगह पाने के लिए प्रतिस्पर्धा इतनी कड़ी है।"
No matter how you feel.
— Ashwin 🇮🇳 (@ashwinravi99) January 3, 2026
Get up, dress up, pad up, show up and never give up.
It can be hard to miss but such is the competition for places in the Indian team. #RuturajGaikwad pic.twitter.com/A1taarpMdF
'नाइंसाफी' नहीं तो और क्या? (Ruturaj Gaikwad)
गायकवाड़ के बाहर होने पर फैंस का भी दिल टूटा। एक यूजर ने एक्स पर लिखा, "रुतुराज गायकवाड़ का फैन नहीं हूं लेकिन अभी जो उनके साथ हो रहा है वो पूरी नफरत और पॉलिटिक्स है।"
Not a fan of Ruturaj Gaikwad but what’s happening with him right now is pure hatred and politics.
— 𝐉𝐨𝐝 𝐈𝐧𝐬𝐚𝐧𝐞 (@jod_insane) January 3, 2026
Gautam Gambhir isn’t even trying to stay neutral anymore. https://t.co/ZuBx7NV0bE pic.twitter.com/PQhWc9gH8M
Gambhir hates Ruturaj Gaikwad because he plays for CSK pic.twitter.com/EsY1gcMFYY
— revengeseeker (@revengeseekerr) January 3, 2026
Ruturaj Gaikwad is the biggest victim of Gautam Gambhir's politics. pic.twitter.com/r2rl7GwYWy
— ` (@Itz_Bl3ze) January 3, 2026
रुतुराज गायकवाड़ का लिस्ट-ए करियर
गौरतलब है कि रुतुराज गायकवाड़ अब तक अपने लिस्ट-ए करियर में 97 मुकाबले खेल चुके हैं। इन मैचों की 93 पारियों में बैटिंग करते हुए उन्होंने 57.69 की शानदार औसत से 4904 रन बना लिए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 19 और इतने ही अर्धशतक निकल चुके हैं, जिसमें हाई स्कोर 220* रनों का रहा।
हार्दिक पांड्या IND vs NZ वनडे सीरीज से बाहर क्यों? BCCI ने खुद बताई वजह, जानिए पूरा माजरा