6 मैच, 2 शतक... न्यूजीलैंड वनडे सीरीज के लिए नहीं मिली टीम इंडिया में जगह, अब विजय हजारे ट्रॉफी में घातक बल्लेबाज कर रहा रनों की बारिश

Ruturaj Gaikwad: न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज से ऋतुराज गायकवाड़ की अनदेखी होने के बाद वो विजय हजारे ट्रॉफी में जमकर आग उगल रहे हैं।

icon द्वारा Shubhamvada
iconPublished: 08 Jan 2026, 02:36 PM
iconUpdated: 08 Jan 2026, 11:34 PM

Ruturaj Gaikwad: भारत और न्यूजीलैंड के बीच 11 जनवरी से तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जानी है। जिसके लिए बीसीसीआई ने स्क्वॉड रिलीज कर दिया है। इस स्क्वॉड में टीम सिलेक्टर्स ने एक ऐसे खिलाड़ी की अनदेखी की जो अब विजय हजारे ट्रॉफी में शतक पर शतक लगा रहा है।

ये खिलाड़ी कोई और नहीं बल्कि ऋतुराज गायकवाड़ है। ऋतुराज गायकवाड़ ने विजय हजारे ट्रॉफी में पिछले 6 मैचों में 413 रन ठोक डाले हैं। जिसमें दो शतकीय पारियां शामिल हैं जबकि एक फिफ्टी भी शामिल है।

Ruturaj Gaikwad का धमाल

ऋतुराज गायकवाड़ ने उत्तराखंड के खिलाफ सेंचुरी ठोक धमाल मचाया था और 124 रन की पारी खेली थी। इस बार उन्होंने गोवा के खिलाफ सेंचुरी ठोककर टीम की लाज बचाई। गायकवाड़ ने 134 रन की पारी खेली जिसमें 8 चौके जबकि 6 छक्के जमाए। ये विजय हजारे ट्रॉफी के मौजूदा सीजन में पिछले 4 मैचों में उनका तीन फिफ्टी प्लस स्कोर है।

Ruturaj Gaikwad ने 5000 रन पूरे किए

इससे पहले पिछली 3 पारियों में उन्होंने 124 रन, 66 रन और 22 रन स्कोर किए हैं। ये उनके लिस्ट ए करियर का 20वां शतक है। लिस्ट ए करियर में उनके अर्धशतक से ज्यादा शतक हैं। उन्होंने 19 अर्धशतक जमाए हैं। ऋतुराज गायकवाड़ ने इसी इनिंग के दौरान लिस्ट ए क्रिकेट में अपने 5000 रन पूरे किए।

Ruturaj Gaikwad
Ruturaj Gaikwad

गायकवाड़ ने एक छोर से टीम को संभाला

विजय हजारे ट्रॉफी में गोवा के खिलाफ महाराष्ट्र की टीम पहले बल्लेबाजी करने उतरी थी। लेकिन, उसकी शुरुआत उम्मीद के मुताबिक नहीं रही। सिर्फ 52 रन पर ही महाराष्ट्र के 6 बल्लेबाज आउट हो गए। ऐसे में टीम के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ ने एक छोर को ना सिर्फ संभाला बल्कि जुझारू पारी खेलकर शतक भी जमाया। उनके शतक की बदौलत महाराष्ट्र 50 ओवर में 7 विकेट पर 249 रन बनाने में कामयाब रही।

Read More: Hardik Pandya: 9 छक्के 19 गेंद... विजय हजारे ट्रॉफी में हार्दिक पांड्या के बल्ले ने उगली आग 250 के स्ट्राइक रेट से जड़ी फिफ्टी

T20 World Cup 2026 के स्क्वॉड में हो सकता है बदलाव, शुभमन गिल को इस वजह से मिल सकती है एंट्री

मिया भाई का 'गोल्डन हार्ट', विराट के बाद अब शमी के लिए उमड़ा सिराज का प्यार, बॉलिंग करने से खुद को रोका; VIDEO