Ruturaj Gaikwad: न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज से ऋतुराज गायकवाड़ की अनदेखी होने के बाद वो विजय हजारे ट्रॉफी में जमकर आग उगल रहे हैं।
6 मैच, 2 शतक... न्यूजीलैंड वनडे सीरीज के लिए नहीं मिली टीम इंडिया में जगह, अब विजय हजारे ट्रॉफी में घातक बल्लेबाज कर रहा रनों की बारिश
Table of Contents
Ruturaj Gaikwad: भारत और न्यूजीलैंड के बीच 11 जनवरी से तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जानी है। जिसके लिए बीसीसीआई ने स्क्वॉड रिलीज कर दिया है। इस स्क्वॉड में टीम सिलेक्टर्स ने एक ऐसे खिलाड़ी की अनदेखी की जो अब विजय हजारे ट्रॉफी में शतक पर शतक लगा रहा है।
ये खिलाड़ी कोई और नहीं बल्कि ऋतुराज गायकवाड़ है। ऋतुराज गायकवाड़ ने विजय हजारे ट्रॉफी में पिछले 6 मैचों में 413 रन ठोक डाले हैं। जिसमें दो शतकीय पारियां शामिल हैं जबकि एक फिफ्टी भी शामिल है।
Ruturaj Gaikwad का धमाल
ऋतुराज गायकवाड़ ने उत्तराखंड के खिलाफ सेंचुरी ठोक धमाल मचाया था और 124 रन की पारी खेली थी। इस बार उन्होंने गोवा के खिलाफ सेंचुरी ठोककर टीम की लाज बचाई। गायकवाड़ ने 134 रन की पारी खेली जिसमें 8 चौके जबकि 6 छक्के जमाए। ये विजय हजारे ट्रॉफी के मौजूदा सीजन में पिछले 4 मैचों में उनका तीन फिफ्टी प्लस स्कोर है।
🚨 RUTURAJ GAIKWAD SMASHED 134* (131) IN THE VIJAY HAZARE TROPHY. 🚨
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) January 8, 2026
- Maharashtra were 52/6 at one stage, then the captain stepped up.
Rutu, despite playing such crucial knocks, will be ignored by the selectors. 💔 pic.twitter.com/Wj2RZto3U3
Ruturaj Gaikwad ने 5000 रन पूरे किए
इससे पहले पिछली 3 पारियों में उन्होंने 124 रन, 66 रन और 22 रन स्कोर किए हैं। ये उनके लिस्ट ए करियर का 20वां शतक है। लिस्ट ए करियर में उनके अर्धशतक से ज्यादा शतक हैं। उन्होंने 19 अर्धशतक जमाए हैं। ऋतुराज गायकवाड़ ने इसी इनिंग के दौरान लिस्ट ए क्रिकेट में अपने 5000 रन पूरे किए।

गायकवाड़ ने एक छोर से टीम को संभाला
विजय हजारे ट्रॉफी में गोवा के खिलाफ महाराष्ट्र की टीम पहले बल्लेबाजी करने उतरी थी। लेकिन, उसकी शुरुआत उम्मीद के मुताबिक नहीं रही। सिर्फ 52 रन पर ही महाराष्ट्र के 6 बल्लेबाज आउट हो गए। ऐसे में टीम के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ ने एक छोर को ना सिर्फ संभाला बल्कि जुझारू पारी खेलकर शतक भी जमाया। उनके शतक की बदौलत महाराष्ट्र 50 ओवर में 7 विकेट पर 249 रन बनाने में कामयाब रही।
T20 World Cup 2026 के स्क्वॉड में हो सकता है बदलाव, शुभमन गिल को इस वजह से मिल सकती है एंट्री