Ruturaj Gaikwad: टीम इंडिया से बाहर होने के बाद ऋतुराज गायकवाड़ ने इतिहास रच दिया। उन्होंने विजय हजारे ट्रॉफी 2025-26 के दौरान यह उपलब्धि हासिल की। इस उपलब्धि की खूब चर्चा हो रही है।
ऋतुराज गायकवाड़ ने विजय हजारे में रचा इतिहास, मनीष पांडे के बाद ऐसा करने वाले बने दूसरे खिलाड़ी
Ruturaj Gaikwad Vijay Hazare Trophy Record: चेन्नई सुपर किंग्स और महाराष्ट्र के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ ने एक बार फिर घरेलू क्रिकेट में अपने बल्ले से शानदार प्रदर्शन किया है। विजय हजारे ट्रॉफी में अपने शानदार प्रदर्शन से ऋतुराज ने एक ऐसा रिकॉर्ड बनाया है जो उन्हें टूर्नामेंट के इतिहास में एक खास जगह दिलाएगा।
ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) विजय हजारे ट्रॉफी में 100 छक्के लगाने वाले दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं और ये उपलब्धि हासिल करने वाले सबसे तेज खिलाड़ी भी हैं।
मनीष पांडे के बाद ऐसा करने वाले दूसरे खिलाड़ी
महाराष्ट्र के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) ने विजय हजारे ट्रॉफी में एक ऐतिहासिक रिकॉर्ड बनाया है। गायकवाड़ अब विजय हजारे ट्रॉफी के इतिहास में सबसे तेज 100 छक्के लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। वो टूर्नामेंट के इतिहास में मनीष पांडे (103 मैचों में 108 छक्के) के बाद इस मुकाम तक पहुंचने वाले सिर्फ दूसरे खिलाड़ी हैं। उनके बाद इशान किशन, यूसुफ पठान और विष्णु विनोद जैसे बड़े नाम हैं।
मौजूदा विजय हजारे में Ruturaj Gaikwad का प्रदर्शन
टीम इंडिया से बाहर होने के बावजूद, ऋतुराज गायकवाड़ का फोकस क्रिकेट पर ही है। महाराष्ट्र टीम की कप्तानी करते हुए उन्होंने इस सीजन में शानदार फॉर्म दिखाया है। अब तक खेले गए पांच मैचों में, ऋतुराज ने 64.25 की औसत और 120 से ज्यादा के स्ट्राइक रेट से 257 रन बनाए हैं, जो उनके एग्रेसिव अप्रोच को दिखाता है। उन्होंने इन पारियों में एक सेंचुरी और एक हाफ सेंचुरी बनाई है।
IND vs NZ वनडे सीरीज से गायकवाड़ बाहर
इस बीच, न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम का सिलेक्शन भी सुर्खियों में रहा। 3 जनवरी को घोषित 15 सदस्यों वाली टीम में ऋतुराज गायकवाड़ को शामिल नहीं किया गया। सिलेक्टर्स ने चोट से उबर चुके श्रेयस अय्यर को टीम में शामिल किया, जिससे ऋतुराज को एक बार फिर बाहर बैठना पड़ा। ये सीरीज 11 जनवरी से शुरू होने वाली है।
Read More Here:
Commonwealth Games 2030 की मेजबानी भारत को मिली, अहमदाबाद में होगा ये आयोजन