IND vs SA: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच दूसरा वनडे मैच 3 दिसंबर को रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला गया। इस मैच में ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) ने अपना पहला वनडे शतक बनाया।
Ruturaj Gaikwad: गुमनामी में खो चुके थे ऋतुराज गायकवाड़, रायपुर में चमका सितारा; लगाई वनडे करियर की पहली सेंचुरी
Ruturaj Gaikwad 1st Century: साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले वनडे में ऋतुराज गायकवाड़ सस्ते में आउट हो गए थे। हालांकि, दूसरे वनडे मैच में उन्होंने अपने वनडे डेब्यू के 1154 दिन बाद अपना पहला वनडे शतक बनाया। उनके शतक के समय विराट कोहली क्रीज पर थे।
आपको बता दें कि भारत और साउथ अफ्रीका अभी तीन मैचों की वनडे सीरीज खेल रहे हैं। इस सीरीज का दूसरा मैच 3 दिसंबर को रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला गया। पहले वनडे में ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) 8 रन पर आउट हो गए थे।
ऋतुराज ने बनाया अपना पहला वनडे शतक
33.4वें ओवर में कोर्बिन बॉश की गेंद पर ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) ने एक शानदार चौका लगाकर अपना पहला वनडे शतक पूरा किया। बॉश ने हल्की सी छोटी लेंथ की गेंद डाली, जिस पर ऋतुराज ने मिड-ऑन के पास से जबरदस्त पुल शॉट खेला और गेंद सीधी बाउंड्री तक पहुंच गई।
कोहली ने ऋतुराज को गले लगाया
शुरुआत में मार्को यानसन की तेज गेंदबाजी ने ऋतुराज गायकवाड़ को काफी परेशान किया था, लेकिन एक बार उन्होंने वो मुश्किल वक्त निकाल लिया, उसके बाद उन्होंने बेहतरीन बल्लेबाजी दिखाई। जैसे ही उनका शतक पूरा हुआ, विराट कोहली दौड़कर आए और उन्हें गले लगा लिया। ऋतुराज ने अपना हेलमेट उतारकर और बैट उठाकर दर्शकों का शुक्रिया भी अदा किया।
That maiden ODI hundred feeling! 💯😎
— BCCI (@BCCI) December 3, 2025
A Roaring knock in Raipur from Ruturaj Gaikwad 🙌
Updates ▶️ https://t.co/oBs0Ns6SqR#TeamIndia | #INDvSA | @IDFCFIRSTBank | @Ruutu1331 pic.twitter.com/8xvlsKyjDr
Ruturaj Gaikwad ने 77 गेंदों में पूरा किया शतक
ऋतुराज गायकवाड़ ने पहले 50 रन 52 गेंदों पर बनाए, लेकिन इसके बाद रनगति बढ़ाते हुए 77 गेंदों में शतक पूरा किया। उनकी पारी बेहद क्लासी और नियंत्रित दिखी। हालांकि 35.4 ओवर में मार्को यानसन की 117.9 किमी/घंटा की शॉर्ट गेंद पर वे पुल शॉट खेलते हुए डी जोरजी को कैच दे बैठे। कमर तक ऊंची गेंद से ज्यादा लिफ्ट नहीं मिली और डीप बैकवर्ड स्क्वायर लेग पर खड़े डी जोरजी ने आसान कैच पकड़कर 195 रनों की साझेदारी तोड़ दी।
Read More Here:
शिखा पांडे के लिए UPW और RCB के बीच जोरदार टक्कर, किस टीम ने मारी बाजी? 2.4 करोड़ में किया साइन
Commonwealth Games 2030 की मेजबानी भारत को मिली, अहमदाबाद में होगा ये आयोजन