Ruturaj Gaikwad: ऋतुराज गायकवाड़ ने दुलीप ट्रॉफी के दूसरे सेमीफाइनल में सेंट्रल जोन के खिलाफ वेस्ट जोन की ओर से 184 रनों की शानदार पारी खेलकर भारतीय टेस्ट टीम में डेब्यू के लिए मजबूत दावा पेश किया है।
अब होगा ऋतुराज गायकवाड़ का टेस्ट डेब्यू? 184 रनों की पारी से रेड बॉल क्रिकेट के लिए पेश की तीसरे नंबर की दावेदारी!

Ruturaj Gaikwad 184 Run Innings: चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान और महाराष्ट्र के भरोसेमंद बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ ने दलीप ट्रॉफी 2025 के सेमीफाइनल में शानदार पारी खेलकर चयनकर्ताओं को बड़ा संदेश दिया है। उन्होंने इस सेमीफाइनल मैच में 184 रनों की शानदार पारी खेली। उनकी ये पारी न सिर्फ स्कोरबोर्ड के लिहाज से अहम थी, बल्कि मुश्किल परिस्थिति में खेली गई थी, जब टीम काफी दबाव में थी।
आपको बता दें कि दलीप ट्रॉफी 2025 का दूसरा सेमीफाइनल मैच 4 सितंबर से बेंगलुरु के बीसीसीआई सेंटर ऑफ एक्सीलेंस ग्राउंड बी पर खेला जा रहा है। ये दूसरा सेमीफाइनल मैच वेस्ट जोन और सेंट्रल जोन के बीच खेला जा रहा है। वेस्ट जोन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया।
गायकवाड़ ने खेली अहम पारी
दलीप ट्रॉफी 2025 के दूसरे सेमीफाइनल मैच की पहली पारी में जब वेस्ट जोन ने 10 रन पर दो विकेट गंवा दिए थे, तब ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) क्रीज पर बल्लेबाजी करने आए। इस दौरान उन्होंने 206 गेंदों में 89.32 की स्ट्राइक रेट से 184 रन बनाए। जिसमें 25 चौके और एक छक्का शामिल था। जब गायकवाड़ का विकेट गिरा, तब स्कोरबोर्ड पर 6 विकेट पर 327 रन थे। दिन का खेल खत्म होने तक वेस्ट जोन मजबूत स्थिति में पहुंच चुका था और उसका स्कोर 6 विकेट पर 363 रन था।
🚨 WEST ZONE 10/2 👉 363/6 ON DAY 1 STUMPS 🚨
— Johns. (@CricCrazyJohns) September 4, 2025
Ruturaj Gaikwad is the hero with 184 runs from just 206 balls in the Duleep Trophy Semi-Final. pic.twitter.com/ckbXQOW4bz
गायकवाड़ ने पेश की तीसरे नंबर की दावेदारी
ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) की यह पारी इसलिए भी खास मानी जा रही है क्योंकि वह अक्सर सफेद गेंद वाले क्रिकेट में नजर आते हैं। आईपीएल में उनकी स्थिर बल्लेबाजी और कप्तानी ने उन्हें एक अलग पहचान दिलाई है। लेकिन लाल गेंद वाले क्रिकेट में ऐसी पारी खेलकर उन्होंने दिखा दिया है कि उनके पास टेस्ट मैचों के लिए भी जरूरी तकनीक और मानसिक मजबूती है। इस समय टीम इंडिया को टेस्ट टीम में एक दीवार जैसे नंबर तीन बल्लेबाज की जरूरत है। जो गायकवाड़ की इस पारी में साफ दिखाई देता है।

Ruturaj Gaikwad के इंटरनेशनल आंकड़े
ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) टीम इंडिया के लिए टी20 और वनडे मैचों में डेब्यू कर चुके हैं। लेकिन उन्हें अभी तक भारत की टेस्ट टीम में जगह नहीं मिली है। गायकवाड़ ने अब तक भारत के लिए 23 टी20 मैचों में 39.56 के औसत से 633 रन बनाए हैं। जिसमें एक शतक और चार अर्धशतक शामिल हैं। वहीं, उन्होंने 6 वनडे मैचों में 115 रन बनाए हैं। जिसमें एक अर्धशतक शामिल है।
Read More Here:
एशिया कप 2025 के लिए UAE ने किया 17 सदस्यीय टीम का एलान, 31 वर्षय पाकिस्तानी करेगा टीम की अगुवाई
ILT20 सीजन 4 का हुआ ऐलान, इस दिन खेला जाएगा पहला मैच; देखें पूरा शेड्यूल